गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

स्मार्टफोन रियलमी सी 67 लॉन्च करने की घोषणा

स्मार्टफोन रियलमी सी 67 लॉन्च करने की घोषणा

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में नया 5जी स्मार्टफोन रियलमी सी 67 लॉन्च करने की घोषणा की। जिसमें 50 एमपी का एआई कैमरा है। 
कंपनी ने इसे एक वर्चुअल कार्यक्रम में लाँच करते हुये कहा कि मीडियाटेक माइमेंसिटी 6100 प्लस 5 जी चिपसेट वाले इस 5 जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है जिसेस मात्र 29 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। इसमें दो रियर कैमरा है जिसमें 50 एमपी का एआई कैमरा और दो ण्मपी का पीडीएएफ कैमरा शामिल है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। 120 हर्ट्ज डायनमिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। 
कंपनी ने कहा कि इसको दो मॉडल उतारे गये हैं, जिसमें 4 जी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 13999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 14999 रुपये है। इसकी बिक्री 16 दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट और आनॅलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकॉर्ट डॉटकॉम पर होगी। यह उसी दिन से ऑनलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।

अस्पताल में लगीं आग, कोई घायल नहीं

अस्पताल में लगीं आग, कोई घायल नहीं 

इकबाल अंसारी 
विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक निजी अस्पताल में मामूली आग लग गई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बंदरगाह शहर के जगदम्बा सेंटर स्थित इंडस हॉस्पिटल में सुबह करीब 11 बजे हुई।
अधिकारी ने बताया, ''हमें नहीं मालूम कि यह शॉर्ट सर्किट था या लैब में मामूली आग कैसे लगी, लेकिन इसकी वजह से पास के कुछ फोम पैनलों में आग लग गई और बहुत धुआं निकला।” उन्होंने कहा कि एहतियातन सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया और स्थिति नियंत्रण में है।

सीडीओ द्वारा सलाहकार समिति की बैठक की

सीडीओ द्वारा सलाहकार समिति की बैठक की 

किसान क्रेडिट कार्ड के कुल 52209 खातों के लक्ष्य में खुल सके 23863 खाते

सीडीओ की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में उजागर हुआ किसान क्रेडिट कार्ड खाते के खोलने में लापरवाही

पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के दियें निर्देश

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऋण जमानुपात की समीक्षा के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया एवं पंजाब नेशनल बैंक का अन्य बैंको के सापेक्ष ऋण जमानुपात कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्ययोजना बनाकर सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न बैंको में पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋण आवेदन लम्बित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित बैंकर्स को ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने बैठक में मत्स्य विकास अधिकारी सुनील के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। 
बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसान क्रेडिट कार्ड के कुल 52209 खातों का लक्ष्य है जिसके के सापेक्ष 23863 खाते खुल गये हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन बैंकों को प्रेषित करने एवं बैंक अधिकारियों को आवेदनों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोला जाय। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 11 आवेदन बैंको में प्रेषित किये गये हैं, जो लम्बित हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को फालो-अप करने के निर्देश दियें।   
  
मुख्य विकास अधिकारी ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गयी संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 का विमोचन किया। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री अनिल शर्मा ने बताया कि यह योजना नाबार्ड द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बैंकरों एवं ज़िले के अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में कौशांबी ज़िले में प्राथमिकता क्षेत्र के लिए रू0-116509.87 लाख के बैंक ऋण की संभाव्यता का अनुमान लगाया गया है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिए ऋण, कृषि संबंधी अन्य गतिविधियों यथा-डेयरी, सिचाई, कृषि यंत्रीकरण, भूमि विकास, मुर्गी पालन, मछली पालन एवं भंडारण आदि के अतिरिक्त लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के लिए एवं अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र यथा-शिक्षा, आवास एवं नवीकरणीय ऊर्जा आदि के लिए बैंक ऋण का अनुमान लगाया गया हैं बैठक में अग्रणी ज़िला विकास प्रबन्धक जितेंद्र चौधरी ने बताया की ऋण योजना के अनुसार वर्ष 2024-25 के लक्ष्य 01 अप्रैल 2024 से पहले सभी बैंकों को दे दिये जाएँगे। उन्होने इस तिमाही में बैंकों द्वारा की गयी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-55, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, दिसंबर 15, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

दूसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारी 'इंडिया'

दूसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारी 'इंडिया'

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/प्रिटोरिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में हुआ। जहां बारिश के चलते मैच रद्द हो गया। भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार और रिंकू सिंह की शारदार पारी बेकार चली गई।

आखिरी बार साल 2018 में मिली थी हार

बता दें की भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड में पांच साल बाद कोई मैच हारा है। पिछली बार साल 2018 में भारतीय टीम को सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका से हार का स्वाद चकना पड़ा था।
ऐसे में अब इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने १-० से बढ़त बना ली है। 14 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है। ऐसे में देखना ये है की ये सीरीज टाई होती है या फिर दक्षिण अफ्रीका २-० से ये सीरीज जीतती है।


बारिश ने मैच का रोमांच बिगाड़ा
दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भारत का स्कोर जब 19.3 ओवर में सात विकेट के नुक्सान पर 180 रन था।
तब बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया। जिसके बाद ताम आगे सुर नहीं खेल पाई। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके चलते टीम ने १४ ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से मैच अपने नाम कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर रही थी। जहां टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए। उन्होंने27 गेंदों पर 49 रन बनाए, तो वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने 30, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 16, मिलर ने 17, ट्रिस्टन स्टब्स और एंडिले फेहलुकवायो ने नाबाद 14 और 10 रनों की पार खेली। एंडिले फेहलुकवायो ने अंत में छक्का लगाकर टीम को विजयी बनाया। भारत के मुकेश कुमार को दो, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला ।

रिंकू और सूर्यकुमार का अर्धशतक बेकार

भारत के रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 68 रन बनाए। तो वहीं कप्तान ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक वर्मा और रविंद्र जडेजा ने 29 और 29 रनों की पारी खेली।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।तो वहीं जितेश जितेश शर्मा ने एक और मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी ने तीन, लिजाद विलियम्स, मार्को यानसेन, एडेन मार्करन और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।

20 दिसंबर से शुरू होगी कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा'

20 दिसंबर से शुरू होगी कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते कांग्रेस ने यूपी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस जल्द ही यूपी में परिवर्तन यात्रा की तैयारी कर रही है। कांग्रेस की इस परिवर्तन यात्रा में खुद प्रियंका गांधी शामिल हो सकती है। कांग्रेस की ये परिवर्तन यात्रा 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। ये पदयात्रा प्रदेश नौ जिलों से होकर गुजरेगी।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन स्तर पर लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने पर काम किया जाएगा। इस पदयात्रा के लिए 25 दिनों का कार्यक्रम तैयार किया गया है।कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 20 दिसंबर से सहारनपुर के गंगोह से होगी।
जहां से ये यात्रा बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद होते हुए सीतापुर पहुंचेगी। इसी के साथ काग्रेस अपना स्थापना दिवस भी जनता के बीच ही मनाएगी। इस दौरान प्रदेश के तमाम हिस्सों से बड़े स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। पिछले दिनों लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी।
जिसमें यूपी में कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर परिवर्तन पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया गया था, पार्टी के तमाम अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति जताई थी, जिसके बाद आगामी चुनाव को देखते हुए इसे बेहद अहम माना जा रहा है।

दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

मनोज सिंह ठाकुर 
जबलपुर। दूध में मिलावट करने वालों की खैर नहीं हैं। बगैर लाइसेंस दूध बेचने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। जबलपुर हाईकोर्ट में दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का ब्यौरा पेश किया गया है। सरकार ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड पेश किया। इस दौरान बताया कि बीते 3 सालों में 200 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर में दूध में मिलावट के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिसके बाद नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने याचिका दायर की थी। मंच के डॉक्टर पी जी नाजपांडे ने साल 2017 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें जबलपुर समेत पूरे मध्यप्रदेश में दूध में मिलावट कर लोगों की जान से खेलने की बात कही गई थी।
सरकार ने पिछले 5 साल में हुई कार्रवाई का कोर्ट में ब्योरा पेश किया। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि पिछले 3 साल में 200 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही वचन पत्र भी दिया गया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। न्यायालय ने यह शपथ पत्र रिकॉर्ड में लेते हुए हाईकोर्ट ने याचिका निराकृत कर दी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...