मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

लोनी ना हो निगम में शामिल, डीएम को ज्ञापन

लोनी ना हो निगम में शामिल, डीएम को ज्ञापन  

इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। जनपद के लोनी बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारी सदस्यों द्वारा लोनी को अलग नगर निगम बनाने और लोनी नगर पालिका परिषद को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सम्मानित जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में एडीएम साहब रणविजय सिंह जी को ज्ञापन देते हुए सुरेंद्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन, श्री  डेनियल जी संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन, बबीता तोमर जी, सचिन धामा, कामना सिंह ,नवनीत सरस जी, सुबोध कर्दम जी, ओम प्रकाश जी वेदपाल सिंह आदि सम्मानित अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।

ईडी का उत्तरी जोन में सबसे बड़ा ऑफिस

ईडी का उत्तरी जोन में सबसे बड़ा ऑफिस

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। मौजूदा समय में ईडी का एक दफ्तर जालंधर में स्थित है। लेकिन चंडीगढ़ में बनने वाला कार्यालय उत्तरी जोन का सबसे बड़ा ऑफिस होगा। हालांकि, निदेशालय ने अस्थायी तौर पर काम शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-18 की प्रेस बिल्डिंग से संचालित किया जा रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चंडीगढ़ में प्रस्तावित उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यूटी प्रशासन ने इसके लिए सेक्टर 38 वेस्ट में 1.72 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। यह जमीन श्रम ब्यूरो और गुरुद्वारा संतसर साहिब के बीच अलॉट की गई है। ईडी के कार्यालय के निर्माण पर 59.13 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
ईडी की ओर से जमीन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद यह जमीन निदेशालय के नाम की गई है। प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में 220 कर्मचारियों के लिए एक आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए भी यूटी प्रशासन को लिखा गया है।
मौजूदा समय में ईडी का एक दफ्तर जालंधर में स्थित है लेकिन चंडीगढ़ में बनने वाला कार्यालय उत्तरी जोन का सबसे बड़ा ऑफिस होगा। हालांकि, निदेशालय ने अस्थायी तौर पर काम शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-18 की प्रेस बिल्डिंग से संचालित किया जा रहा है।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निदेशालय की ओर से यूटी प्रशासक के सलाहकार को पत्र लिखकर कहा गया है कि नए ऑफिस के लिए 220 लोगों का स्टॉफ होगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पास इतने फ्लैट नहीं हैं कि इन सभी को वहां फ्लैट अलॉट किए जा सके, इसलिए या तो इन कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए या फिर इनके लिए नई आवासीय कॉलोनी बनाने को जमीन अलाट की जाए। निदेशालय ने चंडीगढ़ प्रशासन से 14,890 वर्ग मीटर जमीन की मांग की है।

एंटीना की चाबी बना, 15 करोड़ की कार चोरी

एंटीना की चाबी बना, 15 करोड़ की कार चोरी 

अखिलेश पांडेय 
इंग्लैंड। ब्रिटेन में कार्स की कीमत किसी से छिपी नहीं है और उसकी चाबी को भी लोग संभालकर रखते हैं।लेकिन जब चोर एंटीने को ही चाबी बना लें, तब आप क्या करेंगे? दरअसल, हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने एंटीना को कार की चाबी बनाया और 15 करोड़ रुपये की Rolls Royce को चोरी कर ली।
दरअसल, वीडियो में दिखाई गई इस चोरी को चोरों ने 30 सेकेंड में अंजाम दिया। इसकी वजह से बहुत से लोग हैरान हैं। इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है‌ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोरों ने एंटीना से कार चोरी कर ली।
यह हाईटेक चोरी ब्रिटेन के एवले में हुई है‌ जहां हुड्डी पहने हुए दो चोर नज़र आते हैं। इसमें एक चोर एंटीना लिए हुए हैं और दूसरा कार के अंदर बैठा है। एंटीना लेकर चोर गेट से कार की तरफ कदम बढ़ाता है। कुछ सेकेंड के अंदर कार स्टार्ट हो जाती है। इसके बाद वे कार लेकर भाग जाते हैं।
इस कार चोरी में चोरों ने Keyless चाबी का इस्तेमाल किया, जो आजकल कई कारों में फीचर आता है। दरअसल, इसमें कार्स का एडवांस कंप्यूटर सिस्टम Key Fob से कम्यूनिकेट करता है। जब भी चाबी कार के अंदर या कार के आसपास होती है, तो वह Key Fob को डिटेक्ट करता है। इसके बाद कार को अनलॉक और स्टार्ट करने का ऑप्शन देता है।

वसुंधरा राजे, बालकनाथ और कुमार का भी नाम

वसुंधरा राजे, बालकनाथ और कुमार का भी नाम  

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब लोगों को इस बात का इंतजार है कि बीजेपी तीनों ही राज्यों में सीएम के नामों का ऐलान कब करेगी। इसके लिए दिल्ली में बीजेपी के तमाम बड़े नेता मंथन भी कर रहे हैं।
इसी को लेकर जब पत्रकारों ने गृह मंत्री और बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह से तीन राज्यों के सीएम का नाम पूछा और कहा कि कब तक गेस करना है तो इसके जवाब में शाह मुस्कुराने लगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। बता दें कि तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने इस बार बिना किसी नेता को सीएम पद का चेहरा बनाए प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा जिसका पार्टी को सीधा फायदा हुआ। मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली जबकि राजस्थान और जयपुर में भी बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी।
रविवार को चुनाव नतीजे आने के बाद से मीडिया में सूत्रों के हवाले से तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे के साथ ही बाबा बालकनाथ और दीया कुमार के नाम की भी चर्चा है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-46, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, दिसंबर 06, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

सीएम धामी ने गंगा आरती में प्रतिभाग किया

सीएम धामी ने गंगा आरती में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर 
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान हर की पैड़ी पर गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होने भारत की प्राचीन व पौराणिक शक्ति पीठो से सीधा सम्बन्ध रखने वाले सतीकुण्ड को शीध्र ही विश्व स्तरीय संरचना देकर भव्य स्वरुप में विकसित किये जाने, हर की पैड़ी में गंगा आरती के दौरान लाईट, साउंड व लेजर शो के माध्यम से गंगा के अवतरण का तीर्थ यात्रियों के बीच प्रदर्शन की व्यवस्था किये जाने, हरकी पैड़ी के आस-पास के सभी पुलों पर फसाड़ लाईटिग की व्यवस्था किये जाने की घोषणएं की।
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर क्षेत्रांतर्गत हर की पैड़ी पर गंगा आरती में प्रतिभाग के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु कई सौगाते दी। उन्होने कहा कि प्राचीन शक्ति पीठो से सीधा सम्बन्ध रखने व हिन्दु धर्म के प्रसार के पुरातन केन्द्र के रुप में प्रसिद्व स्थाल सतीकुण्ड को शीघ्र ही विश्वस्तरीय संरचना के तहत भव्य रुप दिया जाएगा।
उन्होने गंगा आरती के दौरान हर की पैड़ी पर एकत्र होने वाले तीर्थ यात्रियों की यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए गंगा अवतरण के दृश्य को लाईट, साउंड व लेजर शो के मध्यम से गंगा आरती को और अधिक भव्य रुप दिये जाने की बात कही। उन्होने कहा कि हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के दौरान प्रत्येक दिन गंगा अवतरण के दृश्य का लाईट, साउंड व लेजर शो के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होने हर की पैड़ी के आस-पास के सभी पुलो पर फसाड़ लाईटिगं की व्यवस्था किये जाने की बात कही। कहा कि हरकी पैड़ी के आसपास के पुल केवल कुम्भ के दौरान ही प्रकाशमान होते है। जबकि यहां तीर्थ यात्रियों का वर्ष-भर आना-जाना लगा रहता है, इसलिए हर की पैड़ी के आस-पास के सभी पुलों को प्रतिदिन शाम होते ही रंग बिरंगी रोशनी फसाड़ से प्रकाशमान किये जाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी परमेन्द्र डोभाल, वीसी एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ प्रतीक जैन, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, अध्यक्ष बीजेपी संदीप गोयल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व तीर्थ यात्री उपस्थित थे।

बड़े धूमधाम के साथ निकाली 'बाबा' की शोभायात्रा

बड़े धूमधाम के साथ निकाली 'बाबा' की शोभायात्रा

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। सोमवार को नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई है। शोभायात्रा शुरू करने से पहले भैरव बाबा की श्रद्धालुओं के द्वारा विशाल आरती की गई।
इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री भैरव बाबा की यात्रा गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एंव शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंची। रात्रि में बाबा की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया है। बाबा की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की काफी भीड रही। भैरव बाबा की यात्रा में शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक विभिन्न स्थानों पर भंडरों का आयोजन रहा।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में 11 बैंड, 11 झांकिया और डीजे आदि शामिल रहे। श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा बालाजी धाम से शुरू होकर पटेलनगर, वकील रोड, गोशाला रोड, बिन्दल मार्केट, पीठ बाजार रोड से होते हुए भोपा पुल, बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, झांसी रानी से शिव चौक, रुड़की रोड, जिला अस्पताल से शहाबुद्दीनपुर रोड से गांव मिमलाना, काली नदी पुल से होते हुए गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंची।
यात्रा के दौरान विभन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्पवर्षा की गई और भैरव बाबा की आरती की गई। इस दौरान विभन्न स्थानों पर भंडरों का आयोजन भी रहा।
शोभायात्रा में कीर्तन मंडल के द्वारा भैरव बाबा के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए है। श्री महाकाल बटुक भैराव बाबा ने रथ पर सवार होकर सभी श्रद्धालुओं को भव्य दर्शन दिए। इस दौरान मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, सुनिल भगत जी, हरपाल सिंह, सुमित पुंडीर, अंकित, सोनू, संजू, कुलदीप कुमार, अमन राणा, अभय प्रताप, संजय मित्तल, राहुल गोयल, पवन पंचाल, कमल राणा, डब्बू चौधरी, पवन सैनी, मुकेश धीमान, बब्लू, भूमेश, नीरज, लोकेन्द्र, रजत कुमार, शिवम कुमार, शांतिदेवी, अंजना देवी, उषा रानी, ममता रानी, दीपिका, दीपा, राधा, रंजनी, अरविन्द कुमार आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...