बड़े धूमधाम के साथ निकाली 'बाबा' की शोभायात्रा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुज़फ्फरनगर। सोमवार को नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई है। शोभायात्रा शुरू करने से पहले भैरव बाबा की श्रद्धालुओं के द्वारा विशाल आरती की गई।
इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री भैरव बाबा की यात्रा गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एंव शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंची। रात्रि में बाबा की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया है। बाबा की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की काफी भीड रही। भैरव बाबा की यात्रा में शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक विभिन्न स्थानों पर भंडरों का आयोजन रहा।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में 11 बैंड, 11 झांकिया और डीजे आदि शामिल रहे। श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा बालाजी धाम से शुरू होकर पटेलनगर, वकील रोड, गोशाला रोड, बिन्दल मार्केट, पीठ बाजार रोड से होते हुए भोपा पुल, बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, झांसी रानी से शिव चौक, रुड़की रोड, जिला अस्पताल से शहाबुद्दीनपुर रोड से गांव मिमलाना, काली नदी पुल से होते हुए गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंची।
यात्रा के दौरान विभन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्पवर्षा की गई और भैरव बाबा की आरती की गई। इस दौरान विभन्न स्थानों पर भंडरों का आयोजन भी रहा।
शोभायात्रा में कीर्तन मंडल के द्वारा भैरव बाबा के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए है। श्री महाकाल बटुक भैराव बाबा ने रथ पर सवार होकर सभी श्रद्धालुओं को भव्य दर्शन दिए। इस दौरान मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, सुनिल भगत जी, हरपाल सिंह, सुमित पुंडीर, अंकित, सोनू, संजू, कुलदीप कुमार, अमन राणा, अभय प्रताप, संजय मित्तल, राहुल गोयल, पवन पंचाल, कमल राणा, डब्बू चौधरी, पवन सैनी, मुकेश धीमान, बब्लू, भूमेश, नीरज, लोकेन्द्र, रजत कुमार, शिवम कुमार, शांतिदेवी, अंजना देवी, उषा रानी, ममता रानी, दीपिका, दीपा, राधा, रंजनी, अरविन्द कुमार आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।