'विज्ञान मॉडल' प्रदर्शनी का आयोजन किया
सुनील पुरी
फतेहपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब की ओर से जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जनपदीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रों द्वारा लगाए गए स्टालों में नवाचार व रचनात्मकता का बहुत ही जिज्ञासा के साथ अवलोकन कर हर्षित मन से उत्साहवर्धन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने प्रदर्शनी में आए हुए समस्त मॉडल का सघनतापूर्वक अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। जिला विद्यालय निरीक्षक के संरक्षण/संयोजकत्व में जनपदीय प्रदर्शनी में पधारे सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके माडल बनाने में सृजनशीलता की तारीफ की गई। प्रदर्शनी में जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उनके प्रधानाचार्यों के प्रति राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।