8 व्यक्तियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/टोक्यो/वाशिंगटन डीसी। जापान के तट के करीब अमेरिका का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है। हादसे के समय 8 व्यक्तियों को लेकर जा रहा यह सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बुधवार को अमेरिकी तट रक्षक बल ने कहा है कि 8 व्यक्तियों को लेकर जा रहा अमेरिका का सैन्य विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सेना के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज दोपहर के समय हमें सूचना मिली थी कि अमेरिकी सेना का फाइटर जेट आस्प्रे याकुशिमा द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। न्होंने बताया है कि हमें यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए फाइटर जेट पर हादसे के समय चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। जिनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी साल के अगस्त महीने में अमेरिका लड़ाकू विमान कैलिफोर्निया में एक सैन्य हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।