मंगलवार, 28 नवंबर 2023

राष्ट्रपति को नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा

राष्ट्रपति को नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने उनका नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 10 नवंबर को कृष्णमूर्ति राष्ट्रपति भवन गए थे, ताकि राष्ट्रपति मुर्मू के मतदाता पहचान पत्र में उनका पता बदला जा सके।
पहले उनके मतदाता पहचान पत्र पर ओडिशा का पता था। 
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पी कृष्णमूर्ति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनका मतदाता पहचान पत्र सौंपा।’’ मूल रूप से ओडिशा की निवासी मुर्मू ने पिछले साल 25 जुलाई को भारत की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार

दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत के खुद के अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण में नई दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार है। भारत यात्रा पर आए नेल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत अगले साल के अंत तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की योजना पर काम कर रहे हैं।
नेल्सन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अंतरिक्ष यात्री का चयन इसरो द्वारा किया जाएगा। नासा चयन नहीं करेगा।" उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारत चाहे तो अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में नयी दिल्ली के साथ सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार होगा। नेल्सन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि उस समय तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन होगा। मुझे लगता है कि भारत 2040 तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन चाहता है।
अगर भारत चाहता है कि हम उसके साथ सहयोग करें, तो निश्चित रूप से हम उपलब्ध होंगे। लेकिन यह भारत पर निर्भर है।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो से 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने का लक्ष्य रखने को कहा है।
नेल्सन ने मंगलवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की तथा उनका अंतरिक्ष क्षेत्र के व्यापारिक दिग्गजों के साथ बैठक के लिए मुंबई जाने का कार्यक्रम है। उनका बेंगलुरु में इसरो मुख्यालय का दौरा करने और भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से भी मिलने का कार्यक्रम है।

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

02 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

कौशाम्बी। जिला सेवा योजन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 02 दिसम्बर 2023 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र भगवती टावर, सरांय अकिल के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
राजकुमार

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित 

संदीप मिश्र 
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला बाजार में ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन जायस के आत्महत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने चिलबिला चौकी प्रभारी शेष नाथ यादव समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली नगर के चिलबिला चौकी क्षेत्र के चिलबिला बाजार की कंचन जायसवाल के घर जमीन व दुकान में भाई-भाई के बीच बंटवारे से आहत होकर कल रविवार को दिन में लगभग दस बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी , घटना से अक्रोशित उसके परिजनों व बाजार के लोगो ने प्रयागराज से अयोध्या हाई वे पर धरना देकर लगभग छह घंटे तक वाहनों के आवागमन को अवरूद्ध कर दिया था और स्थानीय पुलिस पर कंचन को परेशान कर रहे आरोपियों को बढ़ावा देने , पक्षपात करने और समय रहते किसी प्रकार की कार्यवाही न करने का आरोप लगाया था और एक सुसाइड नोट भी लिखकर आत्महत्या की थी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्यवाही सी ओ सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की है।

काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे विधायक

काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे विधायक 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे। एक सपा विधायक साइकिल पर सवार होकर जब सड़क पर निकले तो वह आकर्षण का केंद्र बने दिखाई दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले दिन 10 विधायकों को लेकर रखें गए शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित कर दिया गया है। 
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। सपा के एक अन्य विधायक जाहिद बेग साइकिल चलाते हुए जब विधानसभा परिसर में दाखिल हुए तो वह आकर्षण का केंद्र बने दिखाई दिए, क्योंकि उनके कुर्ते पर लिखा हुआ था बहुत हुआ भ्रष्टाचार होश में आओ योगी सरकार। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन में पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। क्योंकि पहले सदन में जहां सदस्यों के बीच मारपीट की घटनाएं होती थी, लेकिन पिछले 6 साल से सदन गरिमा पूर्ण तरीके से चल रहा है। सत्र शुरू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रहे अशोक टंडन व अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। 10 विधायकों को लेकर शोक प्रस्ताव रखा गया, जिसके चलते सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-39, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, नवंबर 29, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 29+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन 

धर्मा देवी इण्टर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन 

अभिभावकों से अपील किया कि छात्र एक पूंजी हैं, छात्र हित मे वह निवेश करें

कौशाम्बी। धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में 27 नवम्बर को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीण परिवेश में छात्रों की सफलता में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का दायित्व भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा रहें।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गोष्टी में दिए गए विषय को बहुत ही उपयुक्त बताया तथा अभिभावकों से यह अपील किया कि छात्र हित मे वह निवेश करें और छात्र एक पूंजी हैं यदि हम इन पर अच्छे से ध्यान दें तो यह एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं। 
इस संगोष्ठी में कृष्ण प्रकाश त्रिपाठी, अतुल कुमार, रवि कुमार वैश्य, राजेश कुमार, राम नारायण एवं हरिश्चंद्र आदि अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने विद्यालय की उपलब्धियों तथा विद्यालय संचालन में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को अभिभावकों के समक्ष साझा किया तथा आए हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शिक्षक बन्धु एवं शिक्षिकाएं बहने उपस्थित रहीं।
राजकुमार

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...