मंगलवार, 28 नवंबर 2023

डिवाइडर से टकराई बस, एक दर्जन यात्री घायल

डिवाइडर से टकराई बस, एक दर्जन यात्री घायल 

इकबाल अंसारी 
भरतपुर। उत्तर प्रदेश के औरैया से गुजरात के अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच बस के आज भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को लेकर औरैया से अहमदाबाद जाने के लिए रवाना हुई स्लीपर कोच बस तेज गति से चलते हुए आज अलसुबह नेशनल हाईवे आगरा-जयपुर पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई जिससे बस में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। घटना में 3 बच्चे, 4 महिलाएं और 5 पुरुष घायल हुए हैं। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। घायल हुए ज्यादातर लोग औरैया के रहने वाले हैं।

3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई

3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई 

संदीप मिश्र 
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में पौराणिक नगरी चित्रकूट में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर आदिदेव शंकर की पूजा अर्चना की और कामदगिरि की परिक्रमा लगाई।
रामघाट में भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में स्नान करने एवं भगवान भोलेनाथ में जल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं जीवन में सुख समृद्धि आती है। आज के दिन किया जाने वाला दान का लाभ कई गुना अधिक बढ़ जाता है।
चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संतोषी अखाड़ा के श्री महंत राम जी दास महाराज ने बताया कि चित्रकूट में श्रद्धालुओं की संख्या बीते तीन वर्षों में दो गुना से ज्यादा हो गई है। चित्रकूट की सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश मैं पड़ती है। लेकिन मध्य प्रदेश में पड़ने वाले चित्रकूट का समुचित विकास नहीं हो पाया है। 
जबकि उत्तर प्रदेश में पडने वाले चित्रकूट की सीमा का भरपूर विकास हुआ है। उन्होंने चिंता जताई है कि मध्य प्रदेश के हिस्से में विकास की दृष्टि से अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ध्यान देना होगा क्योंकि मध्य प्रदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बेमौसम बारिश, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

बेमौसम बारिश, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अहमदाबाद, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के एक अधिकारी के अनुसार, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में वर्षाजनित हादसों में अब तक 20 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इन सभी लोगों की मौत बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से हुई।
एसईओसी अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में चार, भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शाह ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों को जो अपूरणीय क्षति हुई, उसके लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सोमवार को बारिश कम होने की संभावना है।
एसईओसी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 252 तालुका में से 234 में रविवार को बारिश हुई। सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जिलों में 16 घंटे में 50-117 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसल को नुकसान हुआ।
प्रदेश की तर्ज पर बनेगी असम और पश्चिम बंगाल की चुनावी घोषणा पत्र, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छतीसगढ़ के पदाधिकारियों ने दिए टिप्स
राजकोट के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ।
आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि सोमवार को बारिश कम होगी और दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों में केंद्रित रहेगी।

चीन में रहस्यमय वायरस की एंट्री, गाइडलाइन

चीन में रहस्यमय वायरस की एंट्री, गाइडलाइन 

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग। अभी कोरोना की मार से चीन बाहर भी नहीं निकला था कि इस बार रहस्यमय वायरस ने चीन के बच्चों पर अटैक करना शुरू कर दिया है। डबल्यूएचओ ने इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है। गौरतलब है कि साल 2019 में कोविड-19 नाम की बीमारी ने चीन से निकलकर पूरी दुनिया को अपने लपेटे में ले लिया था। पूरी दुनिया कोरोना काल में लगातार होती रही मौतों से जूझती रही। अब चीन में एक और रहस्यमय वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार इस रहस्यमय बीमारी ने छोटे बच्चों पर अटैक किया है। बताया जाता है कि चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लिया ओलिंग प्रांत और बीजिंग में इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है। यह बीमारी बच्चों को अपनी जकड़न में ले रही है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी के दौरान बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसका इस वायरस का नाम रहस्यमय निमोनिया वायरस बताया जा रहा है। 
इस बीमारी में बच्चों को तेज खांसी, बुखार और फेफड़ों में सूजन जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। अब चीन ने इस रहस्यमय बीमारी के बढ़ते दायरे को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इधर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO ) भी इस बीमारी के प्रकोप को देखते हुए अलर्ट मोड पर है तथा उसने चीन से पूरी रिपोर्ट WHO के सामने प्रस्तुत करने को कहा है।

क्रीमिया को जोड़ने वाली सुरंग बनाने पर विचार

क्रीमिया को जोड़ने वाली सुरंग बनाने पर विचार 

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग/मास्को। रूस और चीन मिलकर पानी के नीचे क्रीमिया को जोड़ने वाली एक सुरंग बनाने पर विचार कर रहे हैं। यह सुरंग दोनों देशों के बीच एक अभूतपूर्व सहयोग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा‌। रिपोर्ट के अनुसार, रूस क्रीमिया के लिए एक सुरक्षित परिवहन मार्ग बनाने का इच्छुक है।
रिपोर्ट के अनुसार, रूस केर्च जलडमरूमध्य पर अपने 11 मील लंबे पुल के विकल्प के रूप में विकल्प तलाश रहा है। यूक्रेन पर मॉस्को के हमले के बाद से इस पुल पर कई बार बमबारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी रेलवे निर्माण निगम सीआरसीसी ने इस परियोजना में अपनी रूचि दिखाई है और उसने रूस के साथ एक संघ का गठन किया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-38, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, नवंबर 28, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 26+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 27 नवंबर 2023

सरकार के आरक्षण के दायरे में वृद्धि, चुनौती

सरकार के आरक्षण के दायरे में वृद्धि, चुनौती 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार में नीतीश सरकार के आरक्षण के दायरे में वृद्धि करने के फैसले को पटना हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। बताते चलें कि, बिहार विधानमंडल ने हाल ही में एक संशोधन के जरिए पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण को मौजूदा 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया था।
पटना उच्च न्यायालय में इस फैसले को लेकर एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है। मामले से जुड़े उच्च न्यायालय के एक सूत्र के अनुसार, याचिका की प्रति सूचीबद्ध करने से पहले महाधिवक्ता के कार्यालय को भेज दी गई है।
याचिका में बिहार आरक्षण (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) (संशोधन) अधिनियम, 2023 और बिहार (शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश में) आरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2023 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है।
याचिकाकर्ता ने इन अधिनियमों पर रोक लगाने की भी मांग की है। राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया गया है। वहीं ईडब्ल्यूएस कोटा को यथावत 10 फीसदी रखा गया है। इस तरह बिहार में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़कर 75 फीसदी पहुंच गया है।
बिहार राज्य विधानमंडल ने 10 नवंबर को इस संशोधन को पारित किया, और 18 नवंबर को इसे राज्यपाल की मंजूरी मिल गई। इसके बाद बिहार सरकार ने 21 नवंबर को राज्य में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी करने के संबंध में एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया।
याचिका में यह तर्क दिया गया है कि यह संशोधन राज्य द्वारा आयोजित जाति सर्वेक्षण से प्राप्त आनुपातिक आरक्षण पर आधारित है। इस सर्वेक्षण के अनुसार बिहार राज्य में पिछड़े वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और ईबीसी) की जनसंख्या 63।13% थी।
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि संविधान के अनुच्छेद 16 (4) के अनुसार आरक्षण इन वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी) के आनुपातिक प्रतिनिधित्व के बजाय सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधित्व पर आधारित होना चाहिए।
याचिका में कहा गया है, ‘इसलिए, बिहार सरकार का यह अधिनियम भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 (1) और अनुच्छेद 15(1) का उल्लंघन है। अनुच्छेद 16 (1) राज्य के तहत किसी भी कार्यालय में रोजगार या नियुक्ति से संबंधित मामलों में सभी नागरिकों के लिए समानता का अवसर प्रदान करता है। अनुच्छेद 15(1) किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाता है’।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...