शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

10 अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए

10 अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देश को अमल में लाते हुए प्रमुख सचिव (गृह) ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, एसपी व पुलिस कमिश्नरों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने जनपद के टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराएं।
इसके साथ ही, उन्होंने कार्रवाई से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। 
ताकि इसकी नियमित समीक्षा कर मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिले के चिन्हित टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में शत-प्रतिशत गवाहों की उपस्थिति कराने, गवाही कराने व प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं, ताकि उन्हे सलाखों के पीछे भेजा जा सके। उन्होंने प्रदेश के 46 जिलों द्वारा टॉप-10 अपराधियों को दोषसिद्ध कराने को लेकर रुचि न लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शासन के आदेशों का पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि अभियोजन निदेशालय द्वारा 25 मार्च 2022 से लेकर 31 अक्टूबर 2023 तक सिद्धार्थनगर में 7, मेरठ में 6, कौशाम्बी में 6, उन्नाव में 4, रायबरेली में 4, अयोध्या में 4, प्रयागराज में 3, हापुड़ में 3, देवरिया में 4, लखनऊ में 3, बलरामपुर में 2, कन्नौज में 2, इटावा में 2, गौतमबुद्धनगर में 102, फतेहपुर में 2, मुरादाबाद में 2, ललितपुर में 2, जालौन में 2, अमेठी में 2 सजा कराई गई है। इसी तरह कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, महाराजगंज, सीतापुर, बिजनौर, बदांयू, कुशीनगर, जौनपुर, बस्ती, एटा द्वारा 1-1 सजा कराई गई है।

श्याम निशान यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

श्याम निशान यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर भरतिया काॅलोनी में श्री श्याम निशान यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। निशान यात्रा में महिलाएं और बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए। रास्ते में श्रद्धालुओं में फूलों की वर्षा हुई।
निशान यात्रा को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। निशान यात्रा शिवचौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गणपति धाम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हुई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था की थी। निशान यात्रा को लेकर एक दिन पहले ही भक्त जनों को निशान वितरित कर दिए गए थे। शाम के समय मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या देर शाम तक चली। यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 24 नवंबर को यहां चल रहे कार्यक्रमों को भंडारे के साथ समापन होगा। निशान यात्रा में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उद्यमी भीमसेन कंसल, अनिल गर्ग आदि मौजूद रहे।

334 सैन्यकर्मियों की टुकड़ी भारत पहुंची

334 सैन्यकर्मियों की टुकड़ी भारत पहुंची 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल के 334 सैन्यकर्मियों की एक टुकड़ी 17 वें संयुक्त सैन्यभ्यास सूर्य किरण में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को भारत पहुंच गई। आज से शुरू हो रहा यह अभ्यास सात दिसंबर तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में होगा। यह सैन्यभ्यास वार्षिक कार्यक्रम है और दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। 
अभ्यास में हिस्सा लेने वाली 354 सैन्‍य कर्मियों की भारतीय टुकड़ी का नेतृत्व कुमाऊं रेजिमेंट की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नेपाल सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व तारा दल बटालियन कर रही है। सैन्‍यभ्यास का उद्देश्य शांति स्थापना अभियानों में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मुताबिक जंगल युद्ध, पर्वतीय इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत में संचालन प्रक्रिया में तालमेल को बढ़ाना है।
यह सैन्‍यभ्यास ड्रोनों की तैनाती और ड्रोन-रोधी उपायों, चिकित्सा प्रशिक्षण, विमानन पहलुओं और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित होगा। इन गतिविधियों के माध्यम से सैनिक परिचालन क्षमताओं को बढ़ाएंगे, युद्ध कौशल को निखारेंगे और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में समन्वय मजबूत करेंगे। यह सैन्‍यभ्यास दोनों देशों के सैनिकों को विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच उपलब्‍ध करायेगा।
सूर्य किरण सैन्‍यभ्यास भारत और नेपाल के बीच मैत्री, विश्वास और सांस्कृतिक संबंधों की मजबूती का प्रतीक है। अभ्यास का उद्देश्य साझे सुरक्षा लक्ष्‍यों को प्राप्त करना और दो मित्रवत पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-35, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, नवंबर 25, 2023

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

नेपाल में 4.5 तीव्रता का भूकंप, झटके

नेपाल में 4.5 तीव्रता का भूकंप, झटके    

अखिलेश पांडेय 

काठमांडू। नेपाल के मकवानपुर जिले के चितलांग में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके गुरुवार (23 नवंबर) की सुबह-सुबह महसूस किए गए।

हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि नेपाल में इसी महीने की शुरुआत में 3 नवंबर को 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे नेपाल उबरने की कोशिश कर रहा है। नेपाल में महसूस किए गए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके में जान-माल का अच्छा नुकसान हुआ था। उस दौरान 157 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग घायल भी हो गए थे‌।

भारत ने भेजी राहत सामग्री की चौथी किश्त
आपको बता दें कि हिमालयन राष्ट्र नेपाल में हाल ही में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी वजह से वहां के लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। पिछली बार 3 नवंबर को नेपाल के जाजरकोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके में लगभग 8000 घर बुरी तरह से बर्बाद हो गए थे। उस दौरान भारत ने भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए एक आपातकालीन सहायता पैकेज भेजा था, जिसमें जिसमें मेडिकल  उपकरण, राहत सामग्री और बहुत कुछ शामिल था।

भारत ने बीते सोमवार (20 नवंबर) को ही नेपाल को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की भूकंप राहत सहायता की चौथी किश्त भेजी है। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह त्वरित प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी पहले नीति के अनुरूप है, जो संकट के समय में अपने पड़ोसी देशों का समर्थन करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 3 नवंबर को जजरकोट और आसपास के इलाकों में आए भूकंप के बाद भारत ने अब तक नेपाल में प्रभावित परिवारों के लिए 34 टन से अधिक आपातकालीन राहत सामग्री भेजी है।

साल 2015 में भूकंप के झटके
नेपाल के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक भूकंप के झटके साल 2015 में महसूस किए गए थे। उस दौरान 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, तब भूकंप की तीव्रता 7.8 और 8.1 मापी गई थी। ये भूकंप के झटके 25 अप्रैल 2015 की सुबह स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 56 पर महसूस किए गए थे। उस वक्त कई ऐतिहासिक मंदिर और इमारतें बुरी तरह से बर्बाद हो गए थे।

आयुर्वेद: गुनगुने पानी से नहाना फायदेमंद बताया

आयुर्वेद: गुनगुने पानी से नहाना फायदेमंद बताया 

सरस्वती उपाध्याय 
सर्दियों में अक्सर आपने लोगों को गर्म पानी से नहाते हुए देखा होगा। हालांकि, तमाम लोग कड़ाके की सर्दी में भी ठंडे पानी से नहाना पसंद करते हैं। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर का कहना है कि आयुर्वेद में सर्दियों में गुनगुने पानी से नहाना फायदेमंद बताया गया है। नहाने के लिए पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए, बल्कि गुनगुना होना चाहिए।
डॉक्टर के अनुसार सर्दियों में गुनगुने पानी से नहाने से हमारे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे सर्दी-खांसी का खतरा कम होता है और शरीर की जकड़न भी दूर हो जाती है। इस पानी से शरीर की सफाई अच्छे तरीके से होती है और लोगों को सर्दी से राहत मिलती है। हालांकि जो लोग स्किन की किसी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, उन्हें गर्म पानी अवॉइड करना चाहिए। अब बात ठंडे पानी से नहाने की कर लेते हैं। जो लोग सर्दी-जुकाम या खांसी की समस्या से जूझ रहे हैं और इम्यूनिटी वीक है, वे ताजा पानी के बजाय हल्के गुनगुने पानी से नहाएं, तो सेहत ठीक रहेगी।
सर्दियों में गुनगुना और ताजा पानी दोनों से नहाया जा सकता है। यह लोगों की हेल्थ के ऊपर डिपेंड करता है कि वे किस तरह के पानी से स्वस्थ रहते हैं। आप इस बारे में डॉक्टर से मिलकर सलाह ले सकते हैं।डॉक्टर का कहना हैं कि किसी भी मौसम में ताजा पानी से नहाया जा सकता है। पानी रातभर का भरा हुआ हो और अत्यधिक ठंडा हो, तो उससे सर्दी-जुकाम हो सकता है। हालांकि ताजा पानी को आयुर्वेद में सर्दियों के लिए नुकसानदायक नहीं बताया गया है। जिन लोगों की इम्यूनिटी मजबूत होती है, वे ताजा पानी से नहा सकते हैं।

युद्ध: मस्क ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया

युद्ध: मस्क ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया 

अखिलेश पांडेय 
जेरूसलम। इजरायल और हमास के बीच पिछले करीब दो महीने से युद्ध जारी है। जिससे इजरायल और गाजा में बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को लेकर एक्स के मालिक एलन मस्क ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बड़ा ऐलान किया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, “एक्स कॉर्प विज्ञापनों और सदस्यता से आने वाले पूरे रेवेन्यू को गाजा पट्टी के युद्ध पीड़ितों को और इजरायल के अस्पतालों और गाजा में रेड क्रॉस/क्रिसेंट को दान करेगा।” बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले महीने 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। 
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के चलते दोनों गाजा पट्टी में 13,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग जख्मी है। गाजा पट्टी में अस्पताल क्षेतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, इस युद्ध में इजरायल में भी लोगों की जाने गई है और लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें अस्पतालों में इलाज की जरूरत है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...