गुरुवार, 23 नवंबर 2023

एसएसपी ने कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराया

एसएसपी ने कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराया  

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराते हुए वीरों का सम्मान किया है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया है। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस दफ्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस झंडा दिवस के मौके पर पुलिस का ध्वज फहराकर वीरों को सम्मान दिया है। 
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, जवाहर लाल नेहरु द्वारा दिनांक 23.11.1952 में सर्वप्रथम उ0प्र0 पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। उ0प्र0 पुलिस पूरे भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव व कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। इसी क्रम में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना/चौकियों में ससम्मान पुलिस ध्वज फहराकर “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया।

जिस मुकाबले में पापी पहुंचे, उसे ही हार गए

जिस मुकाबले में पापी पहुंचे, उसे ही हार गए

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वनडे विश्व कप- 2023 का फाइनल मुकाबला यदि कोलकाता में आयोजित किया जाता तो निश्चित रूप से विश्व कप टीम इंडिया के पास होता। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पीएम की मौजूदगी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में अपने सभी मुकाबले जीते, सिवाय एक उस मैच के, जिसमें पापी मौजूद थे। बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता में आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की जर्सी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा की भगवा त्यागियों का रंग है, लेकिन भाजपा के लोग भोगी हैं। 
ममता बनर्जी ने दावा किया है की टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भगवा जर्सी का विरोध करते हुए मैच में भगवा नहीं बल्कि नीली जर्सी पहनी थी। तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर वनडे वर्ल्ड कप- 2023 के फाइनल का आयोजन कोलकाता में किया जाता तो टीम इंडिया निश्चित रूप से जीत हासिल करती। ममता बनर्जी ने गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को लेकर किये कटाक्ष में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने विश्व कप में अपने सभी मुकाबले जीते। लेकिन जिस मुकाबले में पापी पहुंचे बस उसे ही हार गए।

सीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान

सीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखकर सीएनजी वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे लोगों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से आज एक और झटका दिया गया है। आईजीएल के स्टेशनों पर अब महंगे दामों पर सीएनजी खरीदनी पड़ेगी। बृहस्पतिवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से अपनी सीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। आईजीएल के स्टेशनों पर अब वाहन चालकों को महंगे दाम चुकाकर सीएनजी खरीदनी पड़ेगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली और एनसीआर में आज बृहस्पतिवार से एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी महंगी कर दी है। 
यानी अब पूरा सिलेंडर भरवाने के लिए वाहन चालकों को 8 से 10 रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे। आईजीएल की ओर से जारी की गई मूल्य सूची के मुताबिक नई दिल्ली और एनसीआर के लोगों को 75 रुपये 59 पैसे, नोएडा में 81 रुपए 20 पैसे, ग्रेटर नोएडा में 80 रुपए 20 पैसे, गाजियाबाद में 80 रुपए 20 पैसे, मुजफ्फरनगर में 81 रुपए 58 पैसे, मेरठ में 81 रुपए 58 पैसे तथा शामली में 81 रुपए 58 पैसे प्रति किलो के दाम से सीएनजी खरीदनी पड़ेगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-34, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, नवंबर 24, 2023

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 22 नवंबर 2023

इजरायल व हमास के युद्ध का विराम, ऐलान किया

इजरायल व हमास के युद्ध का विराम, ऐलान किया 

अखिलेश पांडेय 
जेरूसलम। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को रुकवाने के लिए कतर की ओर से की गई कवायद आखिर अपना असर दिखा गई है। कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए इजरायल और हमास के भी चल रहे युद्ध के विराम का ऐलान किया है। युद्ध विराम की अवधि कब से लागू होगी, इसकी घोषणा अगले 24 घंटे के भीतर की जाएगी। युद्ध विराम की अवधि चार दिन रहने की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार को इजरायल की संसद की ओर से हमास के साथ पिछले कई दिन से कतर की पहल पर चल रही युद्ध विराम की डील पर अपनी मोहर लगा दी गई है। टाइम्स आफ इजरायल के मुताबिक संसद के भीतर 50 बंधकों के बदले चार दिन के सीज फायर के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। इसराइली सरकार के अफसरों की ओर से बताया गया है कि चार दिन के युद्ध विराम के भीतर हमास द्वारा जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल होंगे। 
इन्हें हर दिन 10- 12 बंधकों के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजरायल 1 दिन का चीज फायर करेगा। इस बीच संभावना जताई गई है कि कतार के प्रयासों से अंजाम दिए गए युद्ध विराम को आगे भी विस्तार दिया जा सकता है। इजरायल की जेल में बंद फिलिस्तीन महिलाओं एवं बच्चों को मुक्त कराए जाने के बदले में हमास को भी इजरायली आम नागरिकों की रिहाई करनी होगी।

अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी अफ्रीका को सौंपी

अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी अफ्रीका को सौंपी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आईसीसी ने एक बड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी अंडर-10 विश्व कप की मेजबानी उससे वापस ले ली है। 10 नवंबर को आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंप दी है। श्रीलंका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी बोर्ड ने यह फैसला लिया है। अहमदाबाद में हुई बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी विचार-विमर्श के बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित करने के निर्णय को बरकरार रखने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा कि श्रीलंका टीम से जुड़ा क्रिकेट निर्बाध रूप से जारी रहेगा, लेकिन निलंबन को रद्द नहीं किया जाएगा।
अंडर-19 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका में 14 जनवरी से 15 फरवरी के बीच होने वाला था। आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका को मेजबानी तो सौंपी है, लेकिन उसने तारीखों में बदलाव नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका में 10 जनवरी से 10 फरवरी एसए टी20 टूर्नामेंट का आयोजन भी होना है।
आईसीसी ने नए मेजबान के लिए ओमान और यूएई के नाम पर भी विचार किया, लेकिन बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण दक्षिण अफ्रीका को मेजबानी सौंपी। टूर्नामेंट के लिए कम से कम तीन मैदानों की आवश्यकता होती है, लेकिन ओमान के पास एक ही है। वहीं, यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन कर काफी महंगा होता। इस कारण आईसीसी ने अफ्रीकी देश को चुना।
जिम्बाब्वे क्रिकेट को 2019 में सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित किए जाने के बाद पिछले चार वर्षों में एसएलसी आईसीसी द्वारा निलंबित किया जाने वाला दूसरा पूर्ण सदस्य है। हालांकि, जिम्बाब्वे में सभी क्रिकेट गतिविधियों को अचानक बंद कर दिया गया था। इसके अलावा फंडिंग पर भी रोक लगा दी गई थी। बाद में जिम्बाब्वे क्रिकेट को बहाल कर दिया गया था। आईसीसी श्रीलंका के मामले में सावधानी से कदम उठाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ 81 सैनिकों का दल

ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ 81 सैनिकों का दल

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/सिडनी। भारतीय सेना के 81 सैनिकों का दल दूसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्रेलियाहिंद-23’ में भाग लेने के लिए आज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। यह अभ्यास छह दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में किया जायेगा। इस दल में गोरखा राइफल्स 60 नौसेना का एक और वायु सेना के 20 सैनिक शामिल हैं। आस्ट्रेलियाई सेना की 13वीं ब्रिगेड के 60 जबकि ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और वायु सेना के 20-20 सैनिक भी सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे। 
दोनों देशों की सेनाओं के बीच ऑस्ट्रेलियाहिंद अभ्यास पहली बार वर्ष 2022 में राजस्थान में महाजन रेंज में आयोजित किया गया था। इसे दोनों देशों के बीच एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाने की योजना है। अभ्यास का उद्देश्य सहयोग आधारित साझेदारी को बढ़ावा देना और दोनों पक्षों के बीच सर्वोत्तम तरीकों को साझा करना है।
यह शांति स्थापना अभियानों पर संयुक्त राष्ट्र के अध्याय सात के तहत शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर संचालन और तालमेल को बढ़ावा देगा। संयुक्त अभ्यास से विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा और सामरिक संचालन के लिए रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं के अभ्यास का अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा इससे दोनों सेनाओं के बीच परस्पर समझ को बढ़ावा देने और रक्षा सहयोग को और मजबूत करने में भी मदद करेगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...