मंगलवार, 21 नवंबर 2023

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-32, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, नवंबर 22, 2023

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसवीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 20 नवंबर 2023

'तेरी ही मुहब्बत मिले' कविता

'तेरी ही मुहब्बत मिले'   कविता 

हर जनम में तेरी ही मुहब्बत मिले
तेरा किंकर रहूँ तेरी खिदमत मिले

रास्ता है कठिन है और लम्बा सफर ,
धूप को छाँव के जैसी चाहत मिले

दुनियाँ में जिस तरफ जाए प्यासी नजर,
उस तरफ बस तेरी ही नजाकत मिले।
गम के माहौल में तेरी मुस्कान से
तेरे महबूब के दिल को राहत तेरा

आँखों में तन्हाइयाँ जब भी दिखें मुझे,
तब तेरी आँखों में ही शराफत मिले।

जब हँसी वादियाँ मुझसे मुंह मोड़ लें,
तब तेरे ही गुलिस्ताँ में दावत मिले।

ठोकरें जब जमाने की खाये सुधीर,
तेरी मूरत की ही तब इनायत मिले।
कृति:- सुधीर यादव

डीएम की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
पिंकू समानिया 
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागर, गाजियाबाद में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पंजीकरण, नवीनीकरण, निरस्तीकरण, चिकित्सक की अनुमति तथा स्थान-परिवर्तन के आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण कराने के पश्चात निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। जिसमें सलाहकार समिति द्वारा 10 केन्द्रों के पंजीकरण, 10 केन्द्रों के नवीनीकरण, 8 केन्द्रों पर कार्य करने हेतु चिकित्सकों की अनुमति के आवेदन, 1 स्थान-परिवर्तन एवं 13 केन्द्र पर नई यू०एस०जी० मशीन अपडेशन करने की संस्तुति की गयी। 
इस अवसर पर डा० भवतोष शंखधार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० सुमाता तालिब मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० चरन सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० पंकज शर्मा रेडियोलोजिस्ट, डॉ० अर्चना सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० रिचा त्रिपाठी पैथोलॉजिस्ट, श्री वाई०पी० सिंह जिला सूचना अधिकारी एवं डॉ० ओ०पी० अग्रवाल, एन०जी०ओ० आदि सदस्य उपस्थित रहे।

जिला सेवायोजन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन

जिला सेवायोजन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गांधी मैदान निकट नगर पालिका परिषद मोदीनगर, गाजियाबाद में दिनांक 28.11.2023 को प्रातः 9.30 से सायं 4.00 तक किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 21 से अधिक कम्पनियों 300 से अधिक रिक्ति के सापेक्ष चयन करने हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर पास अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते है। इस कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर टेली  कॉलर, सेल्स ऑफीसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी। प्रतिभागीयों की आयु सीमा 15 वर्ष से 40 वर्ष है वेतनमान 10000 से 30000 रू प्रतिमाह है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है: पंजीकरण की प्रक्रिया सर्वप्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में स्वयं को पंजीकृत करेगे। पंजीकरण के समय अन्यर्थी को उसकी लॉगइन आई डी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा तत्पश्चात अभ्यर्थी प्राप्त आई डी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरेगे। अंतिम पृष्ठ को भरने यो पश्चात जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगे तो उन्हें पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा। यह पंजीकरण संख्या तीन वर्ष तक मान्य होगा। तीन वर्ष के पश्चात 15 दिनों के अन्दर नवीनीकरण करना होगा अन्यथा यह पंजीकरण रद्द हो जायेगा (पंजीकरण निशुल्क है)
रोजगार मेले में आवेदन की प्रक्रिया:- रोजगार हेतु इच्छुक अभ्यार्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर होम पेज पर "Private Jobs" पर क्लिक करेंगे। उसके पश्चात "रोजगार मेला नौकरियों" पर जनपद गाजियाबाद में सर्च  करेगें । सर्च  आइकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेले में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जायेगा। योग्यतानुसार नौकरी का चयन कर उसके सामने आवेदन करें पर क्लिक करें।

एक ही परिवार के 6 लोगों पर गोलियां बरसाई

एक ही परिवार के 6 लोगों पर गोलियां बरसाई

अविनाश श्रीवास्तव 
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में छठ पूजा के समापन पर बड़ी वारदात हुई है। यहां बेखौफ अपराधियों ने एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें 6 लोगों को गोली लगी है।घायलों में दो महिला और 4 पुरुष हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 2 लोगों की अस्पताल में मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की है। बताया जाता है कि छठ पर अर्घ्य देकर एक परिवार के सदस्य अपने घर लौट रहे थे।
अभी वे सभी घर के पास पहुंचे ही थे कि कुछ अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग क्यों की गई, इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है।
फायरिंग में गोली लगने से 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति के सिर में गोली लगी है। फिलहाल सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है। इधर घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रेमी से रोमांस करने पर पत्नी को जिंदा जलाया

प्रेमी से रोमांस करने पर पत्नी को जिंदा जलाया

इकबाल अंसारी 
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक पति की चौंकाने वाली हरकत सामने आई। यूपी के बरेली में पराली में छिपकर अपने प्रेमी से रोमांस कर रही एक महिला को उसके पति ने ऐसी सजा दी है कि सभी लोग अचंभित रह गए। पराली में रोमांस करते देख पति आग बबूला हो गया और उसने अपनी बीवी को पराली में ही जिंदा जला दिया। पुलिस ने महिला का अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यूपी के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र के गांव खियों की गोटिया से एक 35 वर्षीय महिला का अधजला शव बरामद हुआ। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। हत्या के शक में महिला के पति नेपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि नेपाल सिंह का कहना है कि उसने अपनी बीवी की हत्या नहीं की है। लेकिन महिला के परिजनों ने नेपाल सिंह पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस की जांच में पता चला ​है कि नेपाल सिंह की 35 वर्षीय बीवी का गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। दोनों छिप छिप कर मिलते थे और रोमांस करते थे। आरोप है कि महिला अपने प्रेमी के साथ गांव के बाहर पराली में रोमांस कर रही थी। इसी दौरान उसका पति वहां पहुंचा गया और अपनी बीवी को दूसरे मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर आग बबूला हो गया। जिसके बाद उसने पराली में ही आग लगा दी। आग लगने के बाद महिला का प्रेमी मौके से भाग गया, लेकिन महिला वहीं फंस गई।
शाही थाना पुलिस ने आरोपी नेपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है। नेपाल सिंह का कहना है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की है, लेकिन महिला के मायके वाले उस पर ही आरोप लग रहे हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसके तीन बच्चे हैं। रात को पति ने सबको खाना खिलाया। उसके बाद सभी लोग सो गए। देर रात उसकी नींद अचानक खुली तो उसने देखा कि पत्नी घर पर नहीं है। उसे खोजता हुआ वो गांव के बाहर निकला तो देखा कि उसकी पत्नी दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में पड़ी है।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर आराम किया

वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर आराम किया

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार की रात को खेला गया। इसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप की ट्रॉफी जीती। पिछले सात वर्ल्ड कप में से 5 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। भारत को दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, जीत पर इतराना आम बात है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने हद ही पार कर दी। उसने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखकर आराम किया, जबकि अन्य क्रिकेटरों ने उसी ट्रॉफी को चूमा था। इससे इस क्रिकेटर की किरकिरी हो रही है। ये क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि मिचेल मार्श हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल मार्श की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर पैर रखकर हाथ में ड्रिंक लिए नजर आ रहे हैं। भारतीय फैंस इससे आहत हुए हैं और उनको जमकर लताड़ा जा रहा है। हालांकि, कुछ क्रिकेट फैंस का ये भी कहना है कि ये उनका दिन है और उनकी ट्रॉफी है तो वे इसका इस्तेमाल कैसे भी कर सकते हैं। वे चाहें तो इस पर पेशाब कर सकते हैं और इसे पैरों तले कुचल सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर ट्रॉफी के साथ इस तरह का बर्ताव करना सही नहीं माना जाता।
हमने ऑस्ट्रेलिया के ही कई खिलाड़ियों की तस्वीर देखी है, जो उसे सिर से ऊपर रख रहे हैं या चूम रहे हैं। महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ सोते देखा गया है, लेकिन इस तरह की हरकत करना गलत है। भले ही आपकी संस्कृति में कुछ भी हो, लेकिन फिर भी इस तरह की हरकत किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगी। यही कारण है कि अरविंद चोटिया नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “पश्चिम का विकास जरूर हुआ, लेकिन सभ्यता नहीं आई। जिसे सिर-माथे पर रखा जाता है, उसे पैरों तले देखकर अफसोस तो होगा ही, लेकिन करें क्या?”
“ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श। उन्होंने ट्रॉफी तो जीती, लेकिन सम्मान नहीं।” इंद्रा नाम के शख्स ने लिखा, “किसी ऐसे व्यक्ति को विश्व कप ट्रॉफी मिली, जो डिजर्व नहीं करता, जैसे मिचेल मार्श। और जिसने इसे पसंद किया उसे ट्रॉफी नहीं मिली, जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा।” वहीं, वसूली भाई नाम के एक यूजर ने लिखा, “मार्श ने वर्ल्ड कप पर अपने पैर जमा दिए। विश्व कप और आईसीसी के प्रति घोर अपमान। आईसीसी को इस पर ध्यान देना चाहिए।”
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की टीम 240 रनों पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक के दम पर खिताबी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में भी वर्ल्ड कप जीता था और 1999, 2003 और 2007 में वे लगातार तीन बार विश्व चैंपियन बने थे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...