शनिवार, 18 नवंबर 2023

सरकार बनाने के लिए भाजपा इतने नीचे गिरी

सरकार बनाने के लिए भाजपा इतने नीचे गिरी  

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अचानक इलाज करवा रहे एईएन हर्षाधिपति वाल्मीकि से मिलने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे। एईएन हर्षाधिपति से मिलने के बाद मलिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जघन्य अपराध करने वाले ऐसे लोगों के लिए नए प्रावधानों पर विचार करने की कोशिश करेगी। यह एक बहुत बड़ी घटना थी। ऐसी घटना के बाद उनकी जान बच गई। इस घटना के गंभीर होने के बाद से बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में एक खराब उदाहरण पेश किया है, जिसकी कड़ी आलोचना हुई और उन्होंने उस व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराया, और उसे (गिर्राज सिंह मलिंगा) टिकट दिया। देखिए अपनी सरकार को सत्ता में लाने के लिए बीजेपी इतनी नीचे कैसे गिर गई।
दरअसल, हर्षाधिपति को पिछले साल धौलपुर में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीटा था। कांग्रेस विधायक मलिंगा को इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट दिया है। वाल्मीकि अभी चल फिर नहीं सकते। उनसे मुलाकात के बाद खड़गे और गहलोत ने मलिंगा को टिकट देने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि इस घटना की वजह से कांग्रेस ने अपने ही विधायक मलिंगा को टिकट नहीं दिया तो वह भाजपा में शामिल हो गए और उसी दिन उन्हें टिकट मिल गया।
बता दें कि धौलपुर जिले के बिजली विभाग के बाड़ी कार्यालय में दो इंजीनियर के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद पिछले साल मार्च में मलिंगा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने जयपुर में पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सोलर स्टोव की बुकिंग करना प्रारंभ किया

सोलर स्टोव की बुकिंग करना प्रारंभ किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आजकल रसोई गैस की कीमत बढ़ती-घटती रहती है। जोकि, आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। गैस लगातार महंगी होती जा रही है, अगर गैस के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो 2030 तक गैस का रेट 2100 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच सकता है। यह सिर्फ एक अनुमानित दर है, वास्तविक दर इससे कहीं अधिक हो सकती है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि सरकार और आम आदमी दोनों गैस के विकल्प तलाश रहे हैं ताकि एलपीजी गैस पर निर्भरता कम हो सके।
सरकार लोगों को ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसलिए वह सोलर उत्पादों पर भारी सब्सिडी भी दे रही है। गैस की बढ़ती कीमतों के कारण, खासकर ग्रामीण इलाकों में, कई महिलाएं जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं, उन्हें लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। भारत के प्रधानमंत्री का सपना महिलाओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना है। इस प्रयास में इंडियन ऑयल ने बड़ी पहल की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने देश में सोलर स्टोव के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

.303 रायफलों को पुलिस बल से हटाया जाएगा

.303 रायफलों को पुलिस बल से हटाया जाएगा

अखिलेश पांडेय  
नई दिल्ली। दशकों तक दिल्ली पुलिस का हिस्सा रही ब्रिटिशकालीन .303 राइफलों को पुलिस बल से जल्द ही हटा दिया जायेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार कम से कम 7,000 ऐसे आग्नेयास्त्रों, जिन्हें ‘थ्री-नॉट-थ्री’ राइफल के रूप में जाना जाता है, को बल से हटाने की तैयारी है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इन हथियारों का इस्तेमाल वर्षों पहले ही बंद हो गया था और अब उन्हें नष्ट करने की तैयारी है।’’ ये .303 राइफल दिल्ली पुलिस की शस्त्रागार इकाई में रखी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन हथियारों को नष्ट करने की निगरानी के लिए एक संयुक्त आयुक्त रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पूरा अभियान गृह मंत्रालय द्वारा गठित समिति की निगरानी में किया जाएगा।
.303 कैलिबर ली-एनफील्ड राइफल शुरू में ब्रिटेन के हथियार कारखाने में निर्मित की गई थी और प्रथम तथ द्वितीय विश्व युद्ध में इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था। भारत में, इन राइफल का इस्तेमाल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय सेना द्वारा किया गया था और बाद में राज्य पुलिस बलों को सौंप दिया गया था। पुलिस उपायुक्त (प्रावधान एवं रसद) विनीत कुमार ने पुष्टि की कि हथियार नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इन हथियारों में से प्रत्येक का वजन लगभग पांच किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया लंबी है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत हथियारों के प्रत्येक हिस्से को हटाना और नष्ट करना शामिल है। अधिकारी ने बताया कि हथियारों को नष्ट करने से पहले, बैरल और इसके अन्य हिस्सों को अलग कर दिया जाता है, ताकि इसका आगे इस्तेमाल न किया जा सके और उसके बाद इन हथियारों का लोहा पिघलाया जाता है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पुलिस बल पहले ही .303 राइफल का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं।

मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है

मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है

अकांशु उपाध्याय 
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है क्योंकि उसमें जमीनी सच्चाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल तक जनता को विश्वासघात के सिवा कुछ नहीं दिया।
मोदी राजस्थान के नागौर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है। आपको किस पर भरोसा है?... मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण हैं। उनमें हवाबाजी नहीं है, जमीनी सच्चाई है। और एक-एक गारंटी को पूरा करने के लिए समय का हर पल, दिन-रात मैं खपा रहा हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘भाजपा ने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे, मोदी ने गारंटी पूरी की या नहीं की?’’ उन्होंने इस संबंध में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने, तीन तलाक को खत्म करने तथा लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने की पहलों का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा,‘‘राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल में डगर-डगर पर आपको विश्वासघात के सिवा और कुछ नहीं दिया है।
कांग्रेस ने यहां आपको कुशासन वाली सरकार दी। कांग्रेस ने यहां आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी।’’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के एक मंच पर आने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,‘‘इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया। चुनाव का समय आया है तो ये लोग बेमन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।’’ मोदी ने कहा,‘‘इनकी हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ।
दिल में खटास है। ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं। आज लोग कहते हैं कि राजस्थान में कुल मिलाकर सौ मुख्यमंत्री थे। अपने-अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दबंग, हर दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था।’’ राज्य में चर्चा में चल रही कथित 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा,‘‘पिछले कई महीने से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी चर्चा में, बड़ी सुर्खियों में है।
लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है। तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा यह लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली।’’

पुलिस को तकनीकी नवीनता से पूर्ण बनना होगा

पुलिस को तकनीकी नवीनता से पूर्ण बनना होगा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अपराधियों के कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल ‘डीप फेक’ बनाने संबंधी समस्या पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि पुलिस अधिकारियों को तकनीक के क्षेत्र में नई जानकारियों से हमेशा अवगत रहना होगा।
मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात करने आए 2022 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) परिवीक्षाधीन अधिकारियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बलों के सामने साइबर अपराध, मादक पदार्थ, वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद जैसी कई चुनौतियां हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘नई तकनीक और सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण परिस्थितियां तेजी से बदलती हैं। 
जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का इस्तेमाल अपराधी करते हैं और ‘डीप फेक’ जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को तकनीक के क्षेत्र में हमेशा नई जानकारियों से अवगत रहना होगा। ‘डीप फेक’ तकनीक शक्तिशाली कंप्यूटर और शिक्षा का उपयोग करके वीडियो, छवियों, ऑडियो में हेरफेर करने की एक विधि है।
राष्ट्रपति ने कहा कि पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। मुर्मू के हवाले से राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘लेकिन, आईपीएस अधिकारी राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त पुलिसकर्मियों को नेतृत्व प्रदान करते हैं। इस प्रकार देश की पुलिस व्यवस्था को एक अखिल भारतीय सूत्र में पिरोने का कार्य भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी करते हैं।’’
राष्ट्रपति ने कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था आवश्यक शर्त है। उन्होंने कहा कि पुलिस बलों ने देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अमूल्य योगदान दिया है। मुर्मू ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक की प्रतिभा और क्षमता के विकास के लिए मौका प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकता है कि सभी नागरिक विकास यात्रा में भागीदार बनें।’’ उन्होंने कहा कि ‘अमृत काल’ में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में पुलिस अधिकारी भी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

होटल में युवती से गैंगरेप, महिला सहित 5 अरेस्ट

होटल में युवती से गैंगरेप, महिला सहित 5 अरेस्ट  

संदीप मिश्र 
आगरा। होटल में ठहरी एक युवती से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। युवती के चीखने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोगों ने उसे आरोपियों से छुड़ाया था।
बताया जा रहा है आगरा के ताजगंज के रिच स्टे होम में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आगरा पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शनिवार रात 2 बजे की बताई जाती है। युवती का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में युवती अपने साथ हुई घटना को बता रही थी। बताया जा रहा है कि युवती की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोगों ने उसे बचाया थ। यह वीडियो भी उसी समय का है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में कार्यवाही जारी है।
पूरा मामला थाना ताजगंज स्थित रिच होम स्‍टे होटल का है। पीड़‍ित युवती का कहना है कि वह होटल में रुकी हुई थी। होटल के मालिक और कुछ लोगों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसी आधार पर वे उसे ब्‍लैकमेल कर रहे थे। इन लोगों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगेरप किया।
रोने और मदद की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए थे। युवती ने रवि, जितेंद्र, मनीष समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुंचे लोगों की ओर से बनाए गए वीडियो में युवती अपने साथ हुई वारदात को बता रही है।
युवती लहूलुहान थी। उसके सिर से खून बह रहा था, बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने उसके सिर पर शराब की बोतल से वार किया था। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने युवती से बातचीत की, इसके बाद वह सामान्य हुई।
युवती ने बताया कि कुछ युवक ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद उसको ब्लैकमेल कर रहे थे। युवती ने बताया कि इन्हें लोगों ने उसको जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्मर्कम किया। रोने और मदद की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए थे। युवती ने रवि, जितेंद्र, मनीष समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुंचे लोगों की ओर से बनाए गए वीडियो में युवती अपने साथ हुई वारदात को बता रही है

पैदल मार्च के बाद, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

पैदल मार्च के बाद, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा   

इकबाल अंसारी  
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की विधानसभा लोनी क्षेत्र में बदहाल दिल्ली-सहारनपुर मार्ग निर्माण कराने एवं प्रदूषण के कारकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सभासद अंकुश जैन ने सैकड़ो समर्थको सहित लोनी बॉर्डर से नगर पालिका कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन थमांते हुए यह चेतावनी दी है कि समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं होने की सूरत में वह 2 दिसंबर से लोनी डिपो पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदान करने को मजबूर होंगे। 
शनिवार सुबह लगभग 11 बजे वार्ड 41 से सभासद अंकुश जैन (मिंकु) के नेतृत्व में नपा की ओर रवाना हुए प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मार्ग की बदहाली व प्रदूषण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। अपने समर्थको संग नगर पालिका प्रांगण पहुंचे सभासद ने वहां संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन रहे उप जिलाधिकारी को बदहाल दिल्ली-सहारनपुर मार्ग निर्माण कराने एवं बढ़ते प्रदूषण के कारकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सभासद ने एसडीएम को दिए अपने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा है कि लोनी के
राष्ट्रीय राजमार्ग 709B दिल्ली-सहारनपुर मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। गढ्ढो में तदबील हो चुके मार्ग के कारण वहा दुर्घटनाये होना तथा जाम लगा रहना आम बात बनी हुई है। नतीजन यात्रियों एवं आम नागरिकों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। अफसोस की बात तो यह है कि जिम्मेदार लोग सब कुछ जानते हुए भी इस ओर से अंजान बने बैठे है। ऐसी सूरत में उनकी मंशा प्रदेश व केंद्र सरकार को बदनाम करने जैसी लगती है। 
वहीं, दूसरी ओर लोनी क्षेत्र की आबो हवा दमघोंटू होती जा रही है। साफ हवा में जहरीली गैस, धूल या धुआं इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पौधों के लिए भी खतरनाक बना हुआ है। खास तौर पर बुजुर्ग और बच्चों के लिए और अधिक संकट मंडरा रहा है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक भी यहा वायु प्रदूषण की स्थिति आमजन के लिए अत्यंत चिंता बढ़ाने वाली है।      सभासद ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रदूषण फैलने के कुछ कारणों से भी है।प्रदूषण के मुख्य कारण मुख्य मार्ग पर साफ-सफाई व पानी छिड़काव में बरती जाने वाली लापरवाही, अवैध रूप से प्रदूषित इकाइयो का संचालन, अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा रांगा, तांबा, पीतल आदि धातु निकालने के लिए तार व बैटरी की प्लेट आदि जलाने के अलावा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर. खासतौर से लोनी बॉर्डर क्षेत्र में रोडी, डस्ट, बदरपुर व रेत आदि बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करने वालो में अधिकांश की संख्या ऐसी हैं जिनका यह मटेरियल अनियमित रूप से फैला रहता है जहा से दिन भर धूल उड़ती रहती है। बात रोड़ी, टस्ट व बालू आदि ढोने वाले वाहनो की करे तो, अधिकतर यह ओवरलोड होने के साथ-साथ मटेरियल को बिना किसी तिरपाल आदी से ढके ही सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। ऐसे वाहनो से सड़कों पर फैलने वाला मटेरियल और उनसे उड़ने वाली धूल प्रदूषण फैलाने के साथ-साथ दुर्घटना का कारण भी बनती है। 
अंत में सभासदने उनकी उक्त समस्याओं का जनहित में समय रहते निशान नहीं हो पाने की सूरत में आगामी 2 दिसंबर से अपने समर्थको सहित लोनी डिपो पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए चेताया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान ओमवीर, जसवीर चौधरी, रवि चौधरी, हर्षित जैन, सोनवीर, अनिल जैन, गोल्डी जैन, राकेश जैन, जीतू, यशवीर चौहान, गोपाल, निखिल पांचाल, अनुज, सौरभ चौधरी व अनिल जैन आदि सहित सैकड़ो नागरिक साथ रहे।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...