शनिवार, 18 नवंबर 2023

डीजल वाहनों को चरणबद्ध ढंग से हटाएं: प्रदूषण

डीजल वाहनों को चरणबद्ध ढंग से हटाएं: प्रदूषण

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में पेश अपनी एक रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि सार्वजनिक परिवहन को दो पहिया वाहन से भी सस्ता किया जाए। विशेषज्ञ समिति ने यह भी कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए देश भर में शहरी सार्वजनिक परिवहन में शामिल डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए‌।
इसके साथ ही, विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि अगले पांच सालों में देश भर में शहरी परिवहन सिर्फ मेट्रो, इलेक्ट्रिक वाहन या सीएनजी से संचालित किए जाने चाहिए। प्रदूषण के कम करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने देश भर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए अपने सुझाव भी एनजीटी में पेश किए हैं। विशेषज्ञ समिति ने नए सार्वजनिक परिवहन के लिए सीएनजी या इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की सलाह दी हैं। समिति के विशेषज्ञों ने सार्वजनिक परिवहन को मेट्रो में आधारित करने या पर्याप्त संख्या में बसों की खरीद करने पर जोर दिया है, ताकि लोग सार्वजनिक परिवहन की ओर आकर्षित हो। इसके अलावा, सभी प्रमुख शहरों में आवागमन सर्वेक्षण के आधार पर मार्ग योजना और मोबाइल ऐप आधारित टिकटिंग और बैठने की प्रणाली विकसित करने की भी सलाह दी गई है।
गोबर व अन्य बायोमास जलाने पर रोक लगे
सीपीसीबी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा अनुमोदित खाना पकाने के स्टोव वितरित करने का सुझाव दिया है। साथ ही लोगों को खाना बनाने में गोबर सहित किसी भी बायोमास को न जलाने और एलपीजी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लॉक/पंचायत स्तर पर करने का सुझाव दिया है। यह काम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम नर्सों के माध्यम से किया जा सकता है।

पंजाब: 867 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान

पंजाब: 867 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान

अमित शर्मा   
होशियारपुर। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर में 867 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ऐलान किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम आजादी के बाद की सरकारों ने 75 वर्ष में पंजाब के लिए नहीं किया, वह आप की सरकार 5 वर्षों में करके दिखाएगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा, ”सीएम भगवंत मान 867 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आए हैं। किसी भी सरकार ने इतना बड़ा पैकेज होशियारपुर को नहीं दिया जितना यह सरकार दे रही है। इसके जरिए अस्पताल बनेंगे, मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे,पानी के सप्लाई के प्रोजेक्ट बनेंगे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे, सड़कें बनेंगी, मैदान बनेंगे। होशियापुर के लिए शानदार पैकेज का ऐलान किया जा रहा है।”

75 साल में पंजाब में बने सिर्फ 3 मेडिकल कॉलेज- केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”इसमें सबसे बड़ी बात मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर है, पंजाब में फिलहाल 4 मेडिकल कॉलेज है। इनमें से एक अंग्रेज बनाकर गए थे। आजादी के 75 साल में तीन मेडिकल कॉलेज बने हैं. 1947 के बाद केवल तीन कॉलेज बने, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली. डेढ़ साल हुए हमारी सरकार को, हमने पांच मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान कर दिया। ये होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनेंगे। जो काम 75 साल में हुआ, उससे ज्यादा काम पांच साल में करके दिखाएंगे।”

सरकार बनाने के लिए भाजपा इतने नीचे गिरी

सरकार बनाने के लिए भाजपा इतने नीचे गिरी  

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अचानक इलाज करवा रहे एईएन हर्षाधिपति वाल्मीकि से मिलने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे। एईएन हर्षाधिपति से मिलने के बाद मलिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जघन्य अपराध करने वाले ऐसे लोगों के लिए नए प्रावधानों पर विचार करने की कोशिश करेगी। यह एक बहुत बड़ी घटना थी। ऐसी घटना के बाद उनकी जान बच गई। इस घटना के गंभीर होने के बाद से बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में एक खराब उदाहरण पेश किया है, जिसकी कड़ी आलोचना हुई और उन्होंने उस व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराया, और उसे (गिर्राज सिंह मलिंगा) टिकट दिया। देखिए अपनी सरकार को सत्ता में लाने के लिए बीजेपी इतनी नीचे कैसे गिर गई।
दरअसल, हर्षाधिपति को पिछले साल धौलपुर में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीटा था। कांग्रेस विधायक मलिंगा को इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट दिया है। वाल्मीकि अभी चल फिर नहीं सकते। उनसे मुलाकात के बाद खड़गे और गहलोत ने मलिंगा को टिकट देने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि इस घटना की वजह से कांग्रेस ने अपने ही विधायक मलिंगा को टिकट नहीं दिया तो वह भाजपा में शामिल हो गए और उसी दिन उन्हें टिकट मिल गया।
बता दें कि धौलपुर जिले के बिजली विभाग के बाड़ी कार्यालय में दो इंजीनियर के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद पिछले साल मार्च में मलिंगा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने जयपुर में पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सोलर स्टोव की बुकिंग करना प्रारंभ किया

सोलर स्टोव की बुकिंग करना प्रारंभ किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आजकल रसोई गैस की कीमत बढ़ती-घटती रहती है। जोकि, आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। गैस लगातार महंगी होती जा रही है, अगर गैस के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो 2030 तक गैस का रेट 2100 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच सकता है। यह सिर्फ एक अनुमानित दर है, वास्तविक दर इससे कहीं अधिक हो सकती है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि सरकार और आम आदमी दोनों गैस के विकल्प तलाश रहे हैं ताकि एलपीजी गैस पर निर्भरता कम हो सके।
सरकार लोगों को ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसलिए वह सोलर उत्पादों पर भारी सब्सिडी भी दे रही है। गैस की बढ़ती कीमतों के कारण, खासकर ग्रामीण इलाकों में, कई महिलाएं जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं, उन्हें लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। भारत के प्रधानमंत्री का सपना महिलाओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना है। इस प्रयास में इंडियन ऑयल ने बड़ी पहल की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने देश में सोलर स्टोव के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

.303 रायफलों को पुलिस बल से हटाया जाएगा

.303 रायफलों को पुलिस बल से हटाया जाएगा

अखिलेश पांडेय  
नई दिल्ली। दशकों तक दिल्ली पुलिस का हिस्सा रही ब्रिटिशकालीन .303 राइफलों को पुलिस बल से जल्द ही हटा दिया जायेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार कम से कम 7,000 ऐसे आग्नेयास्त्रों, जिन्हें ‘थ्री-नॉट-थ्री’ राइफल के रूप में जाना जाता है, को बल से हटाने की तैयारी है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इन हथियारों का इस्तेमाल वर्षों पहले ही बंद हो गया था और अब उन्हें नष्ट करने की तैयारी है।’’ ये .303 राइफल दिल्ली पुलिस की शस्त्रागार इकाई में रखी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन हथियारों को नष्ट करने की निगरानी के लिए एक संयुक्त आयुक्त रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पूरा अभियान गृह मंत्रालय द्वारा गठित समिति की निगरानी में किया जाएगा।
.303 कैलिबर ली-एनफील्ड राइफल शुरू में ब्रिटेन के हथियार कारखाने में निर्मित की गई थी और प्रथम तथ द्वितीय विश्व युद्ध में इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था। भारत में, इन राइफल का इस्तेमाल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय सेना द्वारा किया गया था और बाद में राज्य पुलिस बलों को सौंप दिया गया था। पुलिस उपायुक्त (प्रावधान एवं रसद) विनीत कुमार ने पुष्टि की कि हथियार नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इन हथियारों में से प्रत्येक का वजन लगभग पांच किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया लंबी है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत हथियारों के प्रत्येक हिस्से को हटाना और नष्ट करना शामिल है। अधिकारी ने बताया कि हथियारों को नष्ट करने से पहले, बैरल और इसके अन्य हिस्सों को अलग कर दिया जाता है, ताकि इसका आगे इस्तेमाल न किया जा सके और उसके बाद इन हथियारों का लोहा पिघलाया जाता है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पुलिस बल पहले ही .303 राइफल का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं।

मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है

मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है

अकांशु उपाध्याय 
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है क्योंकि उसमें जमीनी सच्चाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल तक जनता को विश्वासघात के सिवा कुछ नहीं दिया।
मोदी राजस्थान के नागौर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है। आपको किस पर भरोसा है?... मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण हैं। उनमें हवाबाजी नहीं है, जमीनी सच्चाई है। और एक-एक गारंटी को पूरा करने के लिए समय का हर पल, दिन-रात मैं खपा रहा हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘भाजपा ने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे, मोदी ने गारंटी पूरी की या नहीं की?’’ उन्होंने इस संबंध में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने, तीन तलाक को खत्म करने तथा लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने की पहलों का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा,‘‘राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल में डगर-डगर पर आपको विश्वासघात के सिवा और कुछ नहीं दिया है।
कांग्रेस ने यहां आपको कुशासन वाली सरकार दी। कांग्रेस ने यहां आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी।’’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के एक मंच पर आने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,‘‘इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया। चुनाव का समय आया है तो ये लोग बेमन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।’’ मोदी ने कहा,‘‘इनकी हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ।
दिल में खटास है। ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं। आज लोग कहते हैं कि राजस्थान में कुल मिलाकर सौ मुख्यमंत्री थे। अपने-अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दबंग, हर दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था।’’ राज्य में चर्चा में चल रही कथित 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा,‘‘पिछले कई महीने से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी चर्चा में, बड़ी सुर्खियों में है।
लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है। तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा यह लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली।’’

पुलिस को तकनीकी नवीनता से पूर्ण बनना होगा

पुलिस को तकनीकी नवीनता से पूर्ण बनना होगा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अपराधियों के कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल ‘डीप फेक’ बनाने संबंधी समस्या पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि पुलिस अधिकारियों को तकनीक के क्षेत्र में नई जानकारियों से हमेशा अवगत रहना होगा।
मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात करने आए 2022 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) परिवीक्षाधीन अधिकारियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बलों के सामने साइबर अपराध, मादक पदार्थ, वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद जैसी कई चुनौतियां हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘नई तकनीक और सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण परिस्थितियां तेजी से बदलती हैं। 
जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का इस्तेमाल अपराधी करते हैं और ‘डीप फेक’ जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को तकनीक के क्षेत्र में हमेशा नई जानकारियों से अवगत रहना होगा। ‘डीप फेक’ तकनीक शक्तिशाली कंप्यूटर और शिक्षा का उपयोग करके वीडियो, छवियों, ऑडियो में हेरफेर करने की एक विधि है।
राष्ट्रपति ने कहा कि पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। मुर्मू के हवाले से राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘लेकिन, आईपीएस अधिकारी राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त पुलिसकर्मियों को नेतृत्व प्रदान करते हैं। इस प्रकार देश की पुलिस व्यवस्था को एक अखिल भारतीय सूत्र में पिरोने का कार्य भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी करते हैं।’’
राष्ट्रपति ने कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था आवश्यक शर्त है। उन्होंने कहा कि पुलिस बलों ने देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अमूल्य योगदान दिया है। मुर्मू ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक की प्रतिभा और क्षमता के विकास के लिए मौका प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकता है कि सभी नागरिक विकास यात्रा में भागीदार बनें।’’ उन्होंने कहा कि ‘अमृत काल’ में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में पुलिस अधिकारी भी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...