शनिवार, 18 नवंबर 2023

जज से तहसीलदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया

जज से तहसीलदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया 

शैलेंद्र श्रीवास्तव   
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक महिला मजिस्ट्रेट ने सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर 11 नवंबर की देर रात घर में घुसकर दुष्कर्म करने, कपड़े फाड़ने और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है।
कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित नायब तहसीलदार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं, जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार की अगुवाई में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर दी है। इसमें पीओ डूडा और नगर पंचायत मुंडेरवा की ईओ शामिल हैं। जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला अधिकारी का शुक्रवार को मेडिकल भी कराया।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की विवेचना कोतवाली के निरीक्षक अनिल यादव को सौंपी गई है।

काजल डिपफेक की शिकार, 1 आरोपी गिरफ्तार

काजल डिपफेक की शिकार, 1 आरोपी गिरफ्तार 

कविता गर्ग   
मुंबई। रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय के बाद अब काजोल भी डीपफेक की शिकार हो गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।
वीडियो के साथ इसे जिस तरह से दिखाया गया है, वह भी बेहद असभ्य और अश्लील है। जिस पर काजोल के फैंस भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
अब काजोल का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल बता दें कि रश्मिका मंदाना के बाद कई एक्ट्रेसेस डीपफेक के वायरल वीडियोज का शिकार हो गई हैं। वहीं अब काजोल का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एडिट किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा जिस महिला पर एडिट किया गया है, वह कैमरे के सामने अपने कपड़े बदल रही है। इस अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद काजोल के फैंस भी इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो के साथ इसे शेयर करने का तरीका भी बेहद अश्लील है। इसके साथ लिखा जा रहा है "कैमरे में कपड़े बदलते हुए कैद हुईं काजोल देवगन।" आपको बता दें कि इस वीडियो में काजोल नहीं बल्कि एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। यह वीडियो उन्होंने जून में शेयर किया था, जिसे अब एडिट करके काजोल के नाम से सर्कुलेट किया जा रहा है।
इससे पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया था।

आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए: यूपी

आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए: यूपी 

संदीप मिश्रा  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस प्रणेता ऐश्वर्या को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का एडिशनल एमडी बनाया गया है। शनिवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर अमृत त्रिपाठी को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का नया सीईओ बनाया गया है। 
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एडिशनल एमडी के रूप में आईएएस अफसर प्रणेता ऐश्वर्या की तैनाती की गई है। आईएएस अफसर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को आबकारी विभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है।आईएएस अफसर प्रशांत शर्मा मत्स्य विभाग से हटाकर ऊर्जा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

हलाल और हराम के सर्टिफिकेशन पर नाराज योगी

हलाल और हराम के सर्टिफिकेशन पर नाराज योगी

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिखाई गई नाराजगी के बाद हलाल और हराम के सर्टिफिकेशन के अजीबोगरीब गोरख धंधे पर लगाम लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सरकार की ओर से ऐसी नो कंपनियों के खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जो हलाल सर्टिफिकेशन के साथ डेयरी, कपड़ा, चीनी, मसाले, साबुन और नमकीन जैसे उत्पादों को बाजार में बेच रही थी।
शनिवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में ऐसी नो कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जो डेयरी, कपड़ा, चीनी, मसाले, साबुन और नमकीन जैसे उत्पादों को हलाल सर्टिफाइड के साथ बाजार में बेच रही थी। हलाल सर्टिफिकेशन देकर विभिन्न उत्पादों की बिक्री करने वाली नो कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से अब चारों तरफ हड़कंप मच गया है। शैलेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति की शिकायत पर जिन कंपनियों के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा कायम किया गया है उनमें हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई और जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली और कुछ अज्ञात कंपनियां शामिल है। 
अब जमीन मामले के बाद नई जांच रिपोर्ट इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 153 ए, 298, 384, 420, 468, 471 और 505 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि भारत में कोई भी सरकारी संस्था इस तरह का सर्टिफिकेट जारी नहीं करती है। बल्कि कुछ निजी संस्थाओं व कंपनियों द्वारा उत्पादों को हलाल और हराम बढताकर यह हलाल के सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-343, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, नवंबर 19, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:20।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

हमें भारत की कुछ कमियों का पता चला: हैजलवुड़

हमें भारत की कुछ कमियों का पता चला: हैजलवुड़

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले वनडे विश्व कप-2023 फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने हुंकार भरते हुए जुबानी बाउंसर छोड़ा है। गेंदबाज का कहना है कि वैसे तो भारतीय टीम में कोई खामी नहीं है, लेकिन हमें उसकी कुछ कमियों का पता चला है। शुक्रवार को वर्ल्ड कप महा मुकाबले के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड़ ने कहा है कि उसे भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती है। लेकिन प्रतियोगिता के शुरुआती मैच से सीख लेते हुए वह भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे।  हैजलवुड़ ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत के साथ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कहा है कि हमने विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ श्रृंखला खेली थी, जिसे हम दो एक से हार गए थे। हमने भारत के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में अच्छी तरह से जानता है और भारतीय खिलाड़ी भी हमारी टीम से पूरी तरह वाकिफ है। 
उन्होंने कहा कि भारत की टीम बेहतरीन है और पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का कोई सानी नहीं रहा है। वैसे तो भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है, लेकिन हमें भारत की मामूली कमियों का पता चला है, जिसके चलते हम महा मुकाबले के लिए तैयार हैं।

भविष्य में नजीर बने ऐसी सजा दो, पीड़िता ने कहा

भविष्य में नजीर बने ऐसी सजा दो, पीड़िता ने कहा 

संदीप मिश्रा
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों द्वारा की गई दरिंदगी की सूचना के बाद देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने शुक्रवार को बहराइच पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल के बेड पर भर्ती पीड़िता ने सिसकते हुए डीआईजी को आप बीती बताई। पीड़ित युवती की बातों को सुनकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी सहम गए। डीआईजी के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए छः टीमें गठित की गई है। डीआईजी ने एसपी को निर्देश दिया है कि ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए जो अपराधियों के लिए नजीर बने। फिर कोई भी अपराधी ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। उधर पुलिसकर्मी घटना के बाद से ही शहर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं, ई रिक्शा चालक से संबंधित कई क्लू भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
आपको बता दें कि बहराइच जिले में अपने ननिहाल हुजूरपुर से ई रिक्शा से घर जरवलरोड थाना क्षेत्र जा रही 20 वर्षीय युवती को कैसरगंज में परिवार से परिचित होने का झांसा देकर रिक्शा चालक बहराइच शहर में रोडवेज के निकट स्थित अपने घर ले आया था। यहां पर ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ रात भर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद युवती को रक्त स्राव शुरू हो गया, और उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर ई रिक्शा चालक सुबह ही युवती को बेहोशी की हालत में जिला महिला अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। महिला अस्पताल में लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती को भर्ती करवा कर इलाज शुरू करवाया। लगभग 2 घंटे के बाद युवती को होश आ सका।बहराइच की इस दिल दहलाने वाली घटना को सुनकर देवीपाटन मंडल के डीआईजी एसपी सिंह ने शुक्रवार दोपहर बाद बहराइच का दौरा कर घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया।
इसके बाद डीआईजी श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों के सामने सिसकते हुए युवती ने आप बीती सुनाई। युवती की आप बीती सुनकर मौके पर खड़े पुलिस अधिकारी भी सहम गए।
डीआईजी ने पीड़िता युवती को ढाढ़स बंधाने के बाद एसपी को निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करें जो अन्य अपराधियों के लिए नजीर बन जाए। फिर कोई भी अपराधी ऐसा घृणित दिलदहलाने वाला कृत्य करने की हिम्मत न कर सके। डीआईजी ने सपा को शीघ्र घटना का खुलासा करने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नगर, एसओजी, कोतवाली देहात, दरगाह थाने के साथ छः पुलिस टीमें गठित की गई है।
एसपी ने बताया कि रोडवेज से जिला महिला अस्पताल तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है, पुलिस को ई रिक्शा चालक से संबंधित कुछ क्लू हाथ लगे हैं। शीघ्र ही आरोपी ई रिक्शा चालक को दबोच लिया जाएगा।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...