शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोगों की मौत

गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोगों की मौत  

पंकज कपूर  
नैनीताल। यात्रियों को लेकर जा रही टैक्सी अनियंत्रित होकर तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने गांव वालों द्वारा रेस्क्यू करके निकाले गए दो घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 
शुक्रवार को नैनीताल के ओखल कांडा ब्लॉक के छीडाखान-रीठा साहिब हाईवे पर हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही टैक्सी अनियंत्रित होकर तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। गाड़ी में हादसे के समय 11 लोग सवार थे। जिनमें से नो यात्रियों की मौके पर ही मौत होना बताई जा रही है। घायल हुए दो लोगों को गंभीर हालत के चलते हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक हादसे के तकरीबन 1 घंटे बाद तक भी प्रशासन और एसडीआरएफ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

तौकीर को उनके घर में किया नजर बंद

तौकीर को उनके घर में किया नजर बंद  

आदिल अंसारी  
बरेली। इजराइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान को उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात करते हुए आसपास के रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। शुक्रवार को बरेली में सामूहिक दुआ से पहले ही मौलाना तौकीर रजा खान को प्रशासन द्वारा उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के सुप्रीमो मौलाना तौकीर राजा ने इजराइल के साथ चल रही जंग में मारे गए फिलिस्तीन के लोगों के लिए सामूहिक दुआ करने का ऐलान किया था। 
सामूहिक दुआ पहले इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में की जानी थी, परंतु प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दिए जाने पर मौलाना ने बरेली की नो महला मस्जिद में सामूहिक दुआ करने का ऐलान किया था। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा नो महला मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया कर दी गई है। आसपास के रास्तों की नाकाबंदी करते हुए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान और उनके साथियों के घरों के बाहर भी पुलिस ने अपना पहरा बैठा रखा है।

सभी टनल प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी: धामी

सभी टनल प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी: धामी  

श्रीराम मौर्य  
देहरादून। उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में 40 श्रमिकों के फंसने की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में सभी टनल प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी। शहरों की वहन क्षमता का भी हम आकलन कर रहे हैं। बता दें कि मसूरी, देहरादून-टिहरी समेत प्रदेश में कई टनल प्रोजेक्ट प्रस्तावित व विचाराधीन हैं।
मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हैं और राज्य सरकार इसमें उनका सहयोग कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं लगातार बचाव कार्य देख रहे हैं।
वह समीक्षा कर रहे हैं और हम लोगों से जानकारी ले रहे हैं। मुझसे भी उन्होंने फीडबैक लिया है। प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी कठिन परिस्थितियों में जो एजेंसियां व विशेषज्ञ काम करते हैं, उनसे संपर्क किया जाए। ऐसे सभी लोग अभियान से जुड़े हैं और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
सभी को सुरक्षित बाहर निकालना, पहली प्राथमिकता
सीएम ने कहा, मुझे बताया गया है कि वहां अत्याधुनिक मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है। यह मशीन हर घंटे में पांच से 10 मीटर में ड्रिल करेगी। सब ठीक रहा है, तो सभी भाइयों को हम जल्द निकाल पाएंगे। वहां जितनी भी एजेंसियां काम कर रही हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है। मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी उनके संपर्क में हैं। तकनीकी चीजें उन्हीं को करनी है, राज्य सरकार उनको पूरा सहयोग देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टनल में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। उनसे लगातार संपर्क हो रहा है। सभी को खाना, पानी, ऑक्सीजन सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। टनल के दौरान जो हालात बने, उन्हें पहले नहीं देखा जाना चाहिए था, इस प्रश्न पर सीएम ने कहा कि अभी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की है।
एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टनल निर्माण का कार्य एनएचआईडीसीएल कर रही है। सुरंग का काम पूरा होने वाला था। 400 मीटर का काम शेष रह गया था। इसकी मॉनिटरिंग भी वही लोग कर रहे थे। लेकिन आगे के लिए हम इस तरह के सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-342, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, नवंबर 18, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:20।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 16 नवंबर 2023

विशेष: आज से छठ महापर्व की शुरुआत

विशेष: आज से छठ महापर्व की शुरुआत

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। छठ पूजा में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एकमात्र सूर्य ही अकेले ऐसे देवता हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से नित्य हमें दर्शन देते हैं।इसी वजह से सूर्यदेव की पूजा भी विशेष फलदायी होती है। इस बार शुक्रवार 17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत होने जा रही है।
पटना के मशहूर पंडित शशिभूषण पांडे ने बताया कि अपने लक्ष्य तक पहुंचना और निष्काम भाव से लोकहित का कर्म करना ही सूर्यदेव का स्वभाव है। प्रत्येक जीव को ऊर्जा और ऊष्मा देकर जीवन को संभव बनाने वाले सूर्यदेव को छठ महापर्व में अर्घ्य देकर लोग कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
पटना सिटी के छोटी नगला स्थित श्री शीतला माता मंदिर के प्रधान पुजारी और पंडित शशिभूषण पांडे ने बताया कि चार दिवसीय इस छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी रविवार 19 नवंबर की शाम को डूबते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा। श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसार, गन्ना आदि सामान सजाते हैं। इसके बाद घर से नंगे पैर घाट पर पहुंचते हैं।

कर्मचारियों ने वेतन को लेकर जमकर हंगामा किया

कर्मचारियों ने वेतन को लेकर जमकर हंगामा किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। शुआट्स में कर्मचारियों ने वेतन को लेकर बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा किया। विभिन्न विभागों के कार्यालय में कर्मचारियों ने तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया। रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने दर्जनों की संख्या में जुटे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। बकाया वेतन को लेकर बीते 27 अक्तूबर को भी कॉलेज का गेट बंद करके कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड ने जोरदार प्रदर्शन किया था।
कर्मचारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक महीने की सैलरी और एक महीने का बैकलॉक देने का किया था वादा, लेकिन समय बीतने के बाद अभी तक भुगतान नहीं किया जा सका है। हंगामे के सूचना पर करछना के उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव और एसीपी अजीत सिंह चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वह कर्मचारी और विश्वविद्यालय प्रबंधन से बातचीत कर रहे हैं।

एक्ने को दूर करेगा एलोवेरा, जानिए

एक्ने को दूर करेगा एलोवेरा, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
एक्ने एक ऐसी प्रॉब्लम है, जिसे हम सभी ने कभी ना कभी फेस किया ही है। जब भी ब्रेकआउट्स व एक्ने होते हैं तो ऐसे चेहरे की खूबसूरती कहीं छिप जाती है। इतना ही नहीं, हम उस एक्ने को जल्द से जल्द दूर करने के लिए तरह-तरह की क्रीम्स व उपायों का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से एक्ने की प्रॉब्लम को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा ना केवल स्किन के अतिरिक्त ऑयल को दूर करता है, बल्कि इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी- इन्फ्लेमेटरी गुण भी एक्ने को दूर करने में मददगार होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप एलोवेरा से एक्ने को दूर कर सकते हैं। 

एलोवेरा आइस क्यूब का करें इस्तेमाल
इसके लिए आप सबसे पहले एलोवेरा जेल को आइस क्यूब ट्रे में जमाएं। जब यह बर्फ के टुकड़ों में बदल जाए तो आप उन्हें अपने एक्ने एरिया पर रब करें। ठंड सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करती है जबकि एलोवेरा स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है।

एलोवेरा और खीरा करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप एलोवेरा और खीरे को मिक्स करके भी एक्ने एरिया पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप खीरा को कद्दूकस कर लें। इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब आप इसे अपनी स्किन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगाएं। अंत में, ठंडे पानी से धो लें।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...