3000 से अधिक बसों के पहियों पर लगें ब्रेक
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। अंबाला कैंट बस अड्डे के भीतर हुई कहासुनी के दौरान डस्टर कार सवार बदमाशों द्वारा की गई चालक की हत्या के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया है। प्रदेश में 3000 से अधिक रोडवेज बसों के पहिए थम जाने से लाखों यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने हरियाणा में बसों का पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है, जिसके चलते प्रदेश भर में संचालित होने वाली रोडवेज की 3000 से अधिक बसों के पहियों पर ब्रेक लग गए हैं। रात 12:00 से शुरू हुई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आज भैया दूज के त्योहार पर लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली की तीन दिन की छुट्टी के बाद वापस लौटने वाले नौकरी पेशा लोग रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि वर्कशाप के भीतर से कोई बस बाहर नहीं निकल सके, इसके चलते कर्मचारी वर्कशॉप के अंदर ही धरना देकर बैठ गए हैं। बसों का चक्का जाम जारी सड़कों पर कर्मचारियों द्वारा जुलूस निकालकर चालक के हत्यारोपियों की मांग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को दीपावली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर रोडवेज के ड्राइवर सोनीपत निवासी राजीव पर डस्टर कार में सवार बदमाशों द्वारा हमला कर दिया गया था। गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सोमवार की शाम को राजीव के शव का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से उसके शव को सीधे अंबाला कैंट बस अड्डे पर ले आए थे और यहां पर धरना शुरू कर दिया था। मंगलवार को अधिकारियों के साथ हत्या की इस वारदात की बाबत की गई वार्ता के विफल रहने पर रोडवेज कर्मियों ने बुधवार को प्रदेश भर में चक्का जाम का ऐलान कर दिया था।