बुधवार, 15 नवंबर 2023

3000 से अधिक बसों के पहियों पर लगें ब्रेक

3000 से अधिक बसों के पहियों पर लगें ब्रेक 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। अंबाला कैंट बस अड्डे के भीतर हुई कहासुनी के दौरान डस्टर कार सवार बदमाशों द्वारा की गई चालक की हत्या के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया है। प्रदेश में 3000 से अधिक रोडवेज बसों के पहिए थम जाने से लाखों यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने हरियाणा में बसों का पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है, जिसके चलते प्रदेश भर में संचालित होने वाली रोडवेज की 3000 से अधिक बसों के पहियों पर ब्रेक लग गए हैं। रात 12:00 से शुरू हुई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आज भैया दूज के त्योहार पर लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली की तीन दिन की छुट्टी के बाद वापस लौटने वाले नौकरी पेशा लोग रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि वर्कशाप के भीतर से कोई बस बाहर नहीं निकल सके, इसके चलते कर्मचारी वर्कशॉप के अंदर ही धरना देकर बैठ गए हैं। बसों का चक्का जाम जारी सड़कों पर कर्मचारियों द्वारा जुलूस निकालकर चालक के हत्यारोपियों की मांग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को दीपावली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर रोडवेज के ड्राइवर सोनीपत निवासी राजीव पर डस्टर कार में सवार बदमाशों द्वारा हमला कर दिया गया था। गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सोमवार की शाम को राजीव के शव का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से उसके शव को सीधे अंबाला कैंट बस अड्डे पर ले आए थे और यहां पर धरना शुरू कर दिया था। मंगलवार को अधिकारियों के साथ हत्या की इस वारदात की बाबत की गई वार्ता के विफल रहने पर रोडवेज कर्मियों ने बुधवार को प्रदेश भर में चक्का जाम का ऐलान कर दिया था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-340, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 16, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:29।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

तजाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए

तजाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए

सुनील श्रीवास्तव 
दुशांबे। धरती के नीचे हुई बड़ी हलचल के बाद तजाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के हिलते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। फिलहाल, भूकंप से किसी भी तरह के जान-ओ-माल के नुकसान की खबर नहीं है। मंगलवार को तजाकिस्तान के साउथ सूडान युगांडा बॉर्डर के इलाके में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में आ गए। जान जाने के डर से लोग धरती के नीचे हलचल महसूस होते ही अपने घरों दुकानों एवं दफ्तरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए।
थोड़ी देर तक हलचल होने के बाद जब भूकंप के झटके शांत हो गए तो लोगों ने राहत की सांस ली है। रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है। फिलहाल भूकंप की चपेट में आकर किसी भी तरह के जान-ओ-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नेपाल में आए भूकंप से मची तबाही के बाद से लोगों में भूकंप को लेकर दहशत बनी हुई है। जरा से झटके महसूस होते ही लोगों के भीतर अपनी जान जाने का डर पैदा हो जाता है।

राष्ट्रपति बाइडेन की पोती की सुरक्षा में चूक

राष्ट्रपति बाइडेन की पोती की सुरक्षा में चूक 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आया है। पार्क में खड़ी एसयूवी की खिड़की तोड़कर हमलावरों ने राष्ट्रपति की पोती तक पहुंचाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों की फायरिंग होते ही हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। 
अमेरिका के जॉर्ज टाउन में राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आते ही पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। 
जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन अपनी एसयूवी गाड़ी में सवार होकर पार्क में पहुंची थी। इस दौरान तीन अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपति की पोती की एसयूवी गाड़ी की खिड़की तोड़कर उन तक पहुंचने की कोशिश की। जैसे ही सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट की नजर तीनों अज्ञात लोगों पर पड़ी, वैसे ही उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। अपनी जान पर जोखिम आया देखकर खिड़की तोड़कर राष्ट्रपति की पोती तक पहुंचने की कोशिश कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। अब इस मामले को लेकर पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिजाब को प्रतिबंधित कर, मंगलसूत्र को इजाजत दी

हिजाब को प्रतिबंधित कर, मंगलसूत्र को इजाजत दी

इकबाल अंसारी 
बेंगलुरु। सरकार की ओर से उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत भर्ती परीक्षाओं में हिजाब को पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए मंगलसूत्र को इजाजत दी गई है। परीक्षा हाल में मंगलसूत्र एवं बिछुए पहनकर जाने की इजाजत होगी। 
मंगलवार को कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की ओर से उठाएं गये एक बड़े कदम के अंतर्गत राज्य के भीतर होने वाली भर्ती परीक्षा में सभी प्रकार के हेड कवर को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सरकार की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब कर्नाटक में पिछले काफी लंबे समय से हिजाब को लेकर विवाद चला आ रहा है। व्यापक इंतजाम अथॉरिटी ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए ब्लूटूथ इयरफोन, मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इस आदेश में मंगलसूत्र और बिछुओं पर बैन को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। जानकारी मिल रही है कि परीक्षा हाल में मंगलसूत्र और बिछुएं पहनकर जाने की महिलाओं को इजाजत होगी। 
एग्जामिनेशन अथॉरिटी की तरफ से जारी किए गए आदेशों में कहीं भी हिजाब का नाम अलग से उल्लेखित नहीं किया गया है। हालांकि हेड कवर बैन में हिजाब खुद में खुद शामिल हो जाता है।उल्लेखनीय है कि आगामी 18 एवं 19 नवंबर को राज्य में कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होना है। ऐसे हालातो में मंगलवार को सरकार की ओर से लिया गया हिजाब बैन का यह फैसला बड़े मायने रखता है।

बाल दिवस: अशफाक को 16 अपराधों में दोषी पाया

बाल दिवस: अशफाक को 16 अपराधों में दोषी पाया 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन (बाल दिवस) के मौके पर अदालत की ओर से सुनाये गए ऐतिहासिक फैसले में 5 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या के दोषी अशफाक आलम को फांसी की सजा सुनाई है। फांसी की सजा पाने वाले दोषी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। मंगलवार को बाल दिवस के मौके पर केरल के एर्नाकुलम में पाक्सो अदालत ने बिहार की रहने वाली बच्ची के साथ रेप और हत्या के दोषी अशफाक आलम को सभी 16 अपराधों में दोषी पाया है। 16 में से 5 अपराधों में मौत की सजा का प्रावधान है। अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई गई थी। 
दोषी पाए गए बिहार मूल के अशफाक आलम ने अदालत के भीतर दावा किया था कि अन्य आरोपियों को छोड़ दिया गया था और केवल उसे ही इस मामले में पकड़ा गया था। हालांकि इसके अलावा उसने कोई अन्य दलील नहीं दी थी। मंगलवार को अशफाक आलम को फांसी की सजा सुनाई जाने के समय पीडित बच्ची के माता-पिता भी अदालत में मौजूद थे। अशफाक आलम को 4 नवंबर को अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था। मंगलवार को बाल दिवस के मौके पर अशफाक आलम को फांसी की सजा का अदालत द्वारा ऐलान किया गया है।

आतिशबाजी: मौसम में बदलाव, सर्दी बढ़नी शुरू

आतिशबाजी: मौसम में बदलाव, सर्दी बढ़नी शुरू 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दीपावली के त्यौहार के साथ ही जिले में सर्दी ने भी दस्तक दी है। हालांकि आतिशबाजी के कारण हवा की सेहत बिगडी है।
मौसम में बदलाव के साथ सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है। जिले का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री से लुढ़कर 25.7 डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री से 13.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। उधर, दीपावली पर जिले का एक्यूआई 159 रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन रविवार रात हुई आतिशबाजी और पटाखे छोड़े जाने के बाद सोमवार को एक्यूआई 279 पर पहुंच गया।
पटाखों की वजह से हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो गई है। सोमवार को लोगों को आंखों में जलन का अहसास हुआ। वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 10 बजे तक स्मॉग छाया रहा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ी रही। शाम के समय पांच बजे के बाद फिर स्मॉग बढ़ना शुरू हो गया।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि पानी का छिड़काव कराया गया। निर्माण स्थलों पर भी विभाग की टीम चेकिंग कर रही है। लोगों से प्रतिबंधित सामग्री नहीं जलाने का आह्वान किया गया है।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि हवा की खराब गुणवत्ता से बचाव के लिए मॉस्क और चश्मे का प्रयोग करें। सुबह-शाम के समय सांस के रोगी घर से बाहर सैर पर निकलने से बचाव रखें। नियमित रूप से सांस के रोगी अपनी दवा का सेवन चिकित्सक के परामर्श पर करते रहें।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...