शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

आज भाजपा का घोषणा-पत्र जारी करेंगे नड्डा

आज भाजपा का घोषणा-पत्र जारी करेंगे नड्डा 

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणा-पत्र यहां शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जारी करेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से आज यहां जारी की गयी जानकारी के अनुसार भाजपा ने इसे “संकल्प पत्र” नाम दिया है।
नड्डा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 11 नवंबर को दिन में पत्रकारों के समक्ष संकल्प पत्र जारी करेंगे। राज्य में मतदान के लिए अब मात्र छह दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

4 हाथ, 4 पांव वाले अनोखे बच्चे ने जन्म लिया

4 हाथ, 4 पांव वाले अनोखे बच्चे ने जन्म लिया 

भानु प्रताप उपाध्याय/सत्येंद्र पंवार 
मुजफ्फरनगर/मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार हाथ व चार पांव वाले अनोखे बच्चे ने जन्म लिया है। वहीं, बच्चे की क्रिटिकल हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया है। वहीं अनोखे बच्चे को देखने के लिए बच्चे के पिता इरफान के आवास पर भीड़ जुटने लगी है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वी डी पाण्डेय ने बताया कि एक नवजात शिशु का जन्म मुजफफरनगर में इरफान के घर पर सोमवार दोपहर 03ः30 पर हुआ। बच्चा पैदा होने के बाद बच्चे के पिता इरफान को बताया गया कि बच्चे के 04 हाथ व 04 पैर हैं। 
तब वह बच्चे को जिला अस्पताल मुजफफरनगर लेकर गए। जहां से बच्चे को मेडिकल कालेज मेरठ के लिये रेफर कर दिया गया।
डॉ. नवरतन गुप्ता विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग ने बताया कि बच्चे के पिता से की गई बातचीत से पता चला कि इस बच्चे से बड़ी तीन बहने जिनकी उम्र क्रमशः 7, 4, 1 वर्ष है और यह चौथा बच्चा है। सभी बच्चो का प्रसव घर पर दाई द्वारा ही कराया गया था। जब बच्चा मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती किया गया तब सांस लेने में दिक्कत थी। उसका उपचार कर दिया गया और नलकी के माध्यम से दूध दिया जा रहा है, बच्चे की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
इस प्रकार की विकृति जुड़वां बच्चे की जटिलता (कॉम्प्लीकेशन) है। इसमें एक बच्चा तो पूरी तरह विकसित इुआ लेकिन दूसरे बच्चे का अपूर्ण विकास धड़ से निचले हिस्से का ही हो पाया एवं धड़ से उपर का हिस्सा विकसित न होकर एक में ही जुड़ गया।
देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक बच्चे के ही चार हाथ एवं चार पैर है जबकि दो हाथ व दो पैर दूसरे अविकसित बच्चे के हैं। इस प्रकार के बच्चो की जन्मजात विकृति 50 से 60 हजार में से किसी एक बच्चे को ही होती है। यदि किसी माता-पिता का पहला व दूसरा बच्चा नॉर्मल हुआ है तो एसा नही है कि उनके अगले पैदा होने वाले बच्चो में जटिलता नही आएगी।
बच्चे के पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का किसी प्रकार से इलाज मेडिकल कॉलेज में हो जाए और इस बच्चे के अतिरिक्त अंगों की सर्जरी के द्वारा हटाते हुए साधारण जीवन यापन एवं दैनिक दिनचर्या के समस्त कार्य योग्य बनाने तथा सामाजिक स्वीकृति के अनुरूप बनाया जाए।
डॉ0 रचना चौधरी विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा ने बताया कि गर्भधारण के पश्चात भारत सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना के मध्यम से आम जनमानस तक यह जागृति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा की कोई भी गर्भवती शुरू के तीन माह के बीच एक बार, चार से छ माह के बीच एक बार तथा सात से नौ माह के मध्य दो बार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला चिकित्सालय/मेडिकल कॉलेज में स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ से अवश्य सलाह ले एवं निःशुल्क दवाओं और व्यवस्थाओं का लाभ लें।
प्रथम तीन माह गर्भवती महिला के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है, जिसमें कुछ दवाओं का सेवन कराया जाता है। इसके सेवन से शिशुओं के जन्मजात विकृतियों में कमी आती है। 
यदि गर्भवती महिलायें चिकित्सक से सम्पर्क करेगी तो चिकित्सक अल्टासाउन्ड के मायम से गर्भ का परिक्षण समय समय पर कराते रहतें है।
डॉ0 चौधरी ने बल देते हुए कहा कि हर गर्भवती का 18 से 20 सप्ताह की गर्भावस्था में जन्मजात विकृतियों को देखने के लिए अल्टासाउंड विशेषज्ञ द्वारा कराया जाना अति आवश्यक है। यदि कोई जन्मजात विक्रति गर्भ में दिखती है तो एसे शिशु को न पैदा करते हुए अधिकृत 24 सप्ताह के भीतर तक गर्भ समापन किया जा सकता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-355, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, नवंबर 11, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:29।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया 

अखिलेश पांडेय 
लंदन। इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की‌। इस जीत में बेन स्टोक्स हीरो बने। जिन्होंने 84 गेंद पर 108 रन की पारी खेली।अपनी पारी में स्टोक्स ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए‌। स्टोक्स के शतक कम दम पर इंग्लैंड की टीम 50 ओर में 9 विकेट पर 339 रन बना पाने में सफल रही। जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में 179 रन ही बना सकी मोईन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए। बता दें कि स्टोक्स को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।वहीं, स्टोक्स ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया स्टोक्स इंग्लैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन और 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता पाई है। बता दें कि इस वर्ल्ड कप के लिए स्टोक्स ने अपनी रिटायरमेंट तोड़ी थी। 
उम्मीद थी कि इस बार स्टोक्स के आने से इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप का खिताब फिर से जीतने में सफल रहेगी। लेकिन ऐसा हो न सका। अब इंग्लैंड की टीम अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है। बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने।

खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की

खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले की सभी वीडियो के साथ बैठक की। बैठक में तमाम विषयों पर गहन चर्चा की गई। 
बता दें कि गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प, लर्निंग लैब के साथ अन्य बिंदु पर विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विकास कार्यक्रमों पंचायत विभाग, मनरेगा, आवास योजना की समीक्षा उपस्थित सहायक विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ की गई। उक्त के अतिरिक्त मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपूर्ण समस्त आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

सीडीओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पोषण मिशन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के लिए गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समग्र शिक्षा में सम्मिलित प्री-प्राइमरी या बाल वाटिका के बच्चों (कक्षा-01 से पूर्व) को पीएम पोषण योजना से आच्छादित किये जाने का भी प्राविधान है। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का नामांकन और उपस्थिति सुधार एवं 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को पोषण स्तर में भी सुधार होगा। हाट कुक्ड मील योजना को बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर निकाय, खाद एवं रसद विभाग आदि विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देशानुसार अपने से सम्बन्धित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र, जो प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयां में संचालित नहीं हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोषण टै्रकर में फीडिंग में प्रगति लाने तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गोद लिए गये ऑगनबाड़ी केन्द्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध  कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सीडीपीओ को अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के भी निर्देश दियें इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

22 दिसंबर तक चलेगा 'संसद' का शीतकालीन सत्र

22 दिसंबर तक चलेगा 'संसद' का शीतकालीन सत्र 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी। जोशी का कहना है कि इस सत्र में 19 दिनों के दौरान 15 बैठकें होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अमृत काल के बीच, मैं सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर उत्सुक हूं।’’
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है।
गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है। संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है।
मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...