शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-355, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, नवंबर 11, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:29।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया 

अखिलेश पांडेय 
लंदन। इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की‌। इस जीत में बेन स्टोक्स हीरो बने। जिन्होंने 84 गेंद पर 108 रन की पारी खेली।अपनी पारी में स्टोक्स ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए‌। स्टोक्स के शतक कम दम पर इंग्लैंड की टीम 50 ओर में 9 विकेट पर 339 रन बना पाने में सफल रही। जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में 179 रन ही बना सकी मोईन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए। बता दें कि स्टोक्स को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।वहीं, स्टोक्स ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया स्टोक्स इंग्लैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन और 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता पाई है। बता दें कि इस वर्ल्ड कप के लिए स्टोक्स ने अपनी रिटायरमेंट तोड़ी थी। 
उम्मीद थी कि इस बार स्टोक्स के आने से इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप का खिताब फिर से जीतने में सफल रहेगी। लेकिन ऐसा हो न सका। अब इंग्लैंड की टीम अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है। बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने।

खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की

खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले की सभी वीडियो के साथ बैठक की। बैठक में तमाम विषयों पर गहन चर्चा की गई। 
बता दें कि गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प, लर्निंग लैब के साथ अन्य बिंदु पर विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विकास कार्यक्रमों पंचायत विभाग, मनरेगा, आवास योजना की समीक्षा उपस्थित सहायक विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ की गई। उक्त के अतिरिक्त मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपूर्ण समस्त आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

सीडीओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पोषण मिशन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के लिए गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समग्र शिक्षा में सम्मिलित प्री-प्राइमरी या बाल वाटिका के बच्चों (कक्षा-01 से पूर्व) को पीएम पोषण योजना से आच्छादित किये जाने का भी प्राविधान है। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का नामांकन और उपस्थिति सुधार एवं 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को पोषण स्तर में भी सुधार होगा। हाट कुक्ड मील योजना को बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर निकाय, खाद एवं रसद विभाग आदि विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देशानुसार अपने से सम्बन्धित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र, जो प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयां में संचालित नहीं हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोषण टै्रकर में फीडिंग में प्रगति लाने तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गोद लिए गये ऑगनबाड़ी केन्द्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध  कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सीडीपीओ को अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के भी निर्देश दियें इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

22 दिसंबर तक चलेगा 'संसद' का शीतकालीन सत्र

22 दिसंबर तक चलेगा 'संसद' का शीतकालीन सत्र 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी। जोशी का कहना है कि इस सत्र में 19 दिनों के दौरान 15 बैठकें होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अमृत काल के बीच, मैं सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर उत्सुक हूं।’’
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है।
गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है। संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है।
मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है।

रोबोट ने व्यक्ति को कुचलकर, मौत के घाट उतारा

रोबोट ने व्यक्ति को कुचलकर, मौत के घाट उतारा 

सुनील श्रीवास्तव 
सियोल। दुनिया हाई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे रोबोट का सपना देखा जा रहा है, जो इंसान की तरह सोचे और काम करे लेकिन, अगर यही तकनीकी हमारी जान ले ले तो! 
दक्षिण कोरिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को रोबोट ने मौत के घाट उतार दिया। हमले में इंसान का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए थे। बताया जा रहा है कि रोबोट में तकनीकी खराबी आ गई थी और उसने व्यक्ति को शिमला मिर्च से भरा बॉक्स समझ लिया। घटना के वक्त शख्स रोबोट का तकनीकी परीक्षण कर रहा था।
समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति को रोबोट ने बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट है कि रोबोट व्यक्ति को सब्जियों से भरा बॉक्स समझ बैठा था। मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय रोबोटिक्स कंपनी के कर्मचारी के रूप में हुई है। यह व्यक्ति दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में कृषि उपज के वितरण केंद्र में रोबोट के सेंसर चेक कर रहा था।
रिपोर्ट है कि रोबोट बॉक्स और इंसान में फर्क समझने में गलती कर बैठा और उसने इंसान को ही बॉक्स समझ लिया। बिना किसी ऑर्डर के उसने व्यक्ति के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अलग करने की कोशिश की। इस घटना में व्यक्ति का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए।
योनहाप ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह रोबोट शिमला मिर्च से भरा बॉक्स उठा रहा था। इस दौरान उसमें खराबी आ गई और उसने सामने खड़े आदमी को ही बक्सा समझ लिया। रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि रोबोट का इंसान के कत्ल का यह पहला मामला नहीं है। साल 2015 में जर्मनी में कार बनाने वाली कंपनी फोक्सवैगन में एक रोबोट ने कर्मचारी को मेटल की प्लेट से दबाकर मार डाला। रोबोट में तकनीकी खराबी बताई गई थी। इसी साल मार्च में, 50 साल के एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति को ऑटोमोबाइल पार्ट्स कंपनी में काम करते समय रोबोट मशीन में फंसने के बाद गंभीर चोटें आईं थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-354, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, नवंबर 10, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...