सोमवार, 6 नवंबर 2023

स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे विश्व कप- 2023 के लिए अपने लचर प्रदर्शन के चलते क्वालीफाई नहीं करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर शुमार सुनील नरेण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 
सोमवार को वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 4 साल से भी ज्यादा अधिक समय से वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम से दूर रहे स्पिनर सुनील नरेण ने आज इंस्टाग्राम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान करते हुए कहा है कि मैं सार्वजनिक रूप से कम बोलने वाला व्यक्ति हूं। 
लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने पूरे करियर में मुझे अपना अटूट समर्थन दिया है और उन्होंने वेस्टइंडीज का प्रतिनिधि तो करने के मेरे सपने को सरकार होने में भारी मदद की है। मैं उन लोगों के प्रति अपनी गहरी कृत्यज्ञता व्यक्त करता हूं। उल्लेखनीय है कि भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप में भाग नहीं ले रही है।

48 घंटे, गाजा में घुस सकती है इजरायल की सेना

48 घंटे, गाजा में घुस सकती है इजरायल की सेना 

अखिलेश पांडेय 
जेरूसलम।‌ इजरायल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण हो गए हैं। इस अवधि के भीतर कभी भी इजरायल की सेना गाजा में घुस सकती है। हालांकि अमेरिका और अरब देशों समेत दुनिया की बड़ी ताकतों ने इजरायल से युद्ध विराम की अपील करते हुए कहा है कि उसकी तरफ से गाजा पर किए जा रहे हमले रोक दिए जाएं। इसके बाद भी जंग बदस्तूर जारी है। 
सोमवार को फिलिस्तीन के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही अहम हो चले हैं, क्योंकि इजरायल सेना का कहना है कि उसने गाजा पट्टी को चारों तरफ से पूरी तरह अपने घेरे में ले रखा है। गाजा को दो टुकड़ों में विभाजित करने का दावा करने वाले इजराइल का कहना है कि उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आपसी संपर्क को हमने खत्म कर दिया है।  
गाजा पट्टी के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान कभी भी इजरायल की सेना जमीनी हमले के लिए गाजा पट्टी में दाखिल हो सकती है। इसराइल सेना के अधिकारी डेनियल हगारी ने कहा है कि आज हमने गाजा को दो टुकड़ों में विभाजित करते हुए इसे उत्तर और दक्षिण गाजा के रूप में तब्दील कर दिया है।

पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। टीम मानस अजय संगल द्वारा शहर के हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरा में पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी दीपावली पर्व पर देश की एकता के लिए संदेश दिया गया।
रविवार को शहर के हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरां में टीम मानस अजय संगल द्वारा पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ टीम के संयोजक और वार्ड 23 के सभासद निशीकांत संगल, वार्ड 16 सभासद अनिल  उपाध्याय, वार्ड 09 शैलेंद्र निर्वाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अनेकों पारिवारिक गीत और चुटकुले सुनाये गए। जिसको सभी ने जमकर आनंद लिया। सभासद निशीकांत संगल ने कहा कि स्व अजय संगल की प्रेरणा से टीम मानस अजय संगल का गठन हुआ। जिसके द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक हर गरीब, वंचित लोगों की मदद करने का काम किया जा रहा है। टीम द्वारा लावारिश शवों का दाह संस्कार किया जाता है। गरीबों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के दरवाजे खटखटाये जाते है और उनकी समस्या का समाधान कराया जाता है। यही नही टीम बिना किसी लोभ लालच के नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुददों को भी उठा रही है। उन्होने आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर देशवासियों से एकता के साथ रहने और आपसी सौहार्द कायम करने का आहवान किया। इस अवसर पर जितेन्द्र भारद्वाज, रामबीर राठी, राजपाल पारवा, संजीव शर्मा, इंद्रपाल पांचाल, नदीम अहमद, आकाश शर्मा, अनवर अंसारी, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, आसमौहम्मद, दीपक गुप्ता, सागर कौशिक, रवि सुलानिया, पंकज प्रजापति, रवि जागलान, दीपक भारद्वाज, पंकज जैन, सूरज चौधरी आदि मौजूद रहे।

पति को मारने के मामले में आजीवन कारावास

पति को मारने के मामले में आजीवन कारावास

संदीप मिश्र 
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अपर जनपद न्यायाधीश की अदालत ने पति को जला कर मार देने के एक मामले में एक महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महिला पति के सांवला होने के कारण हमेशा उसे ताने मारती थी। एक दिन सोते समय पति के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मौके पर ही 90 प्रतिशत जल चुके पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मारे गए युवक के भाई ने भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरीश सैनी ने बताया कि यह मामला जिले के कुढ़ फतहगढ़ थाना क्षेत्र के विचेता गांव का है, जहां 15 अप्रैल, 2019 को प्रेमश्री उर्फ नन्ही ने सुबह छह बजे सोते में पति सत्यवीर सिंह (25) पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय, घर के लोग खेत में गेंहू की फसल काटने गए थे।
उन्होंने बताया कि इस घटना में सत्यवीर का शरीर 90 प्रतिशत तक जल गया था जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई हरवीर सिंह ने थाना कुढ़ फतहगढ़ में सत्यवीर की पत्नी के खिलाफ भारातीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
सैनी ने बताया कि हरवीर सिंह ने अदालत में दिए बयान में कहा कि उसका भाई सांवले रंग का था और इसे लेकर अक्सर उसकी भाभी ताना मारा करती थी। मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार यादव ने चार नवंबर को निर्णय सुरक्षित रख लिया था।
सोमवार को अदालत ने इस मामले में अपना निर्णय सुनाते हुए प्रेमश्री उर्फ नन्ही को दोषी करार दिया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अदालत ने दोषी के खिलाफ 25,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-351, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, नवंबर 07, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 5 नवंबर 2023

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया 

इकबाल अंसारी 
कोलकाता। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर अपने जीत का सिलसिला जारी रखा हैं। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों पांच विकेट खोकर 326 रन बनाई। टीम इंडिया की तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में महजर 83 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड के साथ खेला जाएगा।

पीएम नेतन्याहू ने मंत्री के बयान पर सफाई दी

पीएम नेतन्याहू ने मंत्री के बयान पर सफाई दी 

अखिलेश पांडेय 
येरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को रविवार को अपने मंत्री के बयान पर सफाई देनी पड़ गई। असल में इजरायल के हेरिटेज मंत्री अमिचाई एलियाहू ने बयान दिया था कि वर्तमान युद्ध के दौरान गाजा पट्टी पर बम गिराना भी विकल्पों में शामिल है। गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध लगातार तेज होता जा रहा है। मंत्री के इस बयान के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री की तरफ से बयान आया है। इतना ही नहीं, इजरायली मंत्री ने गाजा में रहने वालों को राक्षस तक बता डाला।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखे इस बयान के मुताबिक मंत्री अमिचाई एलियाहू का बयान वास्तविकता पर आधारित नहीं है। आगे लिखा गया है कि इजरायल और आईडीएफ उच्च अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक युद्ध लड़ रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि इस दौरान निर्दोष लोगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े। अपनी जीत होने तक हम इसी स्टैंडर्ड से लड़ना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान इजरायली मंत्री से पूछा गया था कि क्या गाजापट्टी पर एटॉमिक बम गिराया जा सकता है? इसके जवाब में मंत्री ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना है।
यह भी जानना दिलचस्प होगा कि इटामार बेन ग्विर पार्टी के एलियाहू सिक्योरिटी कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं। यह कैबिनेट हमास से चल रहे युद्ध के समय के फैसले ले रही है और इससे जुड़े निर्देश दे रही है। अपने इंटरव्यू के दौरान एलियाहू ने गाजा में किसी भी तरह की मानवीय सहायता उपलब्ध कराने पर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि हम नाजियों को मानवीय सहायता नहीं देंगे। गाजा में ऐसा कुछ नहीं है, जिसमें यहां के लोग शामिल नहीं हैं। एलियाहू ने गाजा पट्टी को फिर से लेने और वहां बस्तियों को बहाल करने का भी समर्थन किया। फिलिस्तीनी नागरिकों के भाग्य के बारे में पूछे जाने पर एलियाहू ने कहा कि वे आयरलैंड या रेगिस्तान में जा सकते हैं, गाजा में राक्षसों को खुद से समाधान खोजना चाहिए।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...