शनिवार, 4 नवंबर 2023

केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया

केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर्मचारियों द्वारा पब्लिक की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिए जाने से बड़े अफसरों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। दुष्कर्म के मामले में कार्यवाही नहीं होने से नाराज पीड़ित पक्ष ने जब तहसील दिवस में अधिकारियों के समक्ष केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया तो तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आत्मदाह करने पर उतारू व्यक्ति के हाथ से केरोसिन छीना।  
शनिवार को सरधना तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान तहसील क्षेत्र के सरूरपुर गांव से परिजनों के साथ पहुंचे अनुसूचित जाति के युवक ने बहन के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कार्यवाही नहीं होने से आहत होकर अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया। पीड़ित व्यक्ति को आत्मदाह करते देखकर शिकायतें सुन रहे अफसर की सांसे थम गई। इससे पहले कि पीड़ित माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर पाता, उससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से केरोसिन छीन लिया। आरोप है कि पड़ोसी ने पीड़ित युवक की बहन के साथ दुष्कर्म किया था और डरा धमकाकर उसकी बहन के अश्लील वीडियो एवं फोटो बना लिए थे। लोकलाज और आरोपियों द्वारा दी गई धमकी से घबराकर उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। 
लेकिन अप्रैल 2023 में आरोपी सुनील ने अपने दोस्त संजय, पवन और नीरज के साथ मिलकर दोबारा से उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले की शिकायत सरूरपुर थाने में की गई और एएसपी को भी मामले से अवगत कराया गया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद क्षेत्राधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पीड़ित का कहना है कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह इस बार जरूर आत्महत्या कर लेगा।

वायुसेना के एयरबेस पर हमला, 3 विमान जलाएं

वायुसेना के एयरबेस पर हमला, 3 विमान जलाएं 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। समूचे विश्व में आतंकवाद का पर्याय बन चुके पाकिस्तान को अब खुद आतंकी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वायुसेना के एयरबेस पर हमला करते हुए आतंकवादियों ने तीन लड़ाकू विमान को जला दिया है। मुकाबला करने के लिए उतरे सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मारकर ढेर कर दिया है, जबकि इतने ही आतंकवादी अभी सुरक्षा बलों के बीच घिरे हुए हैं। शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब के मियांवाली में स्थित एयरफोर्स बेस पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया है। 
पीएएफ बेस पर सुरक्षा बलों एवं आतंकियों के बीच हो रही गोलीबारी एवं विस्फोटों की आवाज़ आ रही है। कई आत्मघाती हमलावरों समेत भारी हथियारों से लैस कई अन्य आतंकवादियों द्वारा पंजाब के मियांवाली में वायुसेना के अड्डे पर आतंकी हमला किया गया है जो अभी तक जारी है। घात लगाकर किए गए इस हमले में सुरक्षा बलों के दो वाहन खत्म हो गए हैं, जिनमें कम से कम 14 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तहरीर ए जिहाद पाकिस्तान ने एयरबेस पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मनोरंजन: फिल्म 'टाइगर-3' का नया प्रोमो रिलीज

मनोरंजन: फिल्म 'टाइगर-3' का नया प्रोमो रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर-3' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। वीडियो की शुरुआत एक खतरनाक वॉयसओवर के साथ होती है, जिसमें सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच टकराव दिखाई दे रही है। 
इमरान फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते दिखाई दिए। वह टाइगर को धमकी देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फिल्म में कैटरीना के पावर-पैक मूव्स दिखाई देते हैं। वहीं आखिर में एक डायलॉग आता है जिसकी लाइन है, ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।
टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है, (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।

नेपाल में आया भीषण भूकंप, 140 लोगों की मौत

नेपाल में आया भीषण भूकंप, 140 लोगों की मौत 

अखिलेश पांडेय 
काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। यह भूकंप आठ साल में आया सबसे भीषण भूकंप है, जिसमें अब तक 140 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। भूकंप के बाद राहत और बचाव कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

नेपाल में भूकंप कब आया?
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप शुक्रवार रात 11 बजकर 47 मिनट पर आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। वहीं, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइसेंज ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.7 थी, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षम के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5..6 थी।

मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या
न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जाजरकोट जिले के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा के मुताबिक, घायलों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है।

भूकंप के समय सो रहे थे लोग
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता गंभीर नहीं थी, लेकिन क्षेत्र में निर्माण की खराब गुणवत्ता के कारण नुकसान और मरने वालों की संख्या अधिक होने की संभावना है। भूकंप आने के समय लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य धीमा होने की आशंका है, क्योंकि आपातकालीन टीमों को कई स्थानों पर भूस्खलन से अवरुद्ध हुई सड़कों को साफ करना होगा।

भूकंप में मारे गए थे नौ हजार लोग
इससे पहले, 2015 में आए दो भूकंपों में करीब नौ हजार लोग मारे गए थे। पूरा कस्बा, सदियों पुराना मंदिर और अन्य ऐतिहासिक स्थल तब मलबे में तब्दील हो गए थे। इसके साथ ही, 10 लाख से अधिक घर तबाह हो गए थे।

जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिले में भूकंप का सबसे ज्यादा असर
अधिकारियों ने बताया कि करनाली प्रांत के जाजरकोट में 99 लोग मारे गए, जबकि 55 लोग घायल हुए। वहीं, रुकुम पश्चिम जिले में 38 लोग मारे गए, जबकि 85 लोग घायल हुए। भूकंप का केंद्र रमीडांडा गांव में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जाजरकोट में तीन कस्बे और तीन गांव बुरी तरह प्रभावित हुए, जिनकी आबादी एक लाख 90 हजार है।

भारत में भी दिखा भूकंप का असर
भूकंप के झटके लगभग 600 किमी दूर नई दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए, जिससे इमारतें हिल गईं और लोगों को सड़क पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं आई है।
पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह नेपाल में भूकंप से हुए जानमाल की हानि और क्षति से काफी दुखी हैं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

डीएम-एसपी ने आमजन की शिकायतों को सुना

डीएम-एसपी ने आमजन की शिकायतों को सुना

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।   
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन आई0जी0आर0एस0 पोर्टल को चेक करने तथा शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।                
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिराथू में कुल 109 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार तहसील मंझनपुर में कुल 40 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें 03 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 47 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

'हिंदू जागरण मंच शस्त्र' का कार्यक्रम आयोजित

'हिंदू जागरण मंच शस्त्र' का कार्यक्रम आयोजित

शस्त्र और शास्त्र दोनों धर्म रक्षा के लिए आवश्यक्ष कारक- विश्वपति

मूरतगंज के कसिया में आयोजित हुई बैठक, मौजूद रहे पार्टी कार्यकर्ता

कौशाम्बी। मूरतगंज विकासखंड के कासिया गांव में 'हिंदू जागरण मंच शस्त्र' का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर संगठन के प्रांतीय युवा मंच के अध्यक्ष विश्वपति बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में शस्त्र एवं शास्त्र दोनों को जीवन का आवश्यक अंग माना गया है। शस्त्र और शास्त्र के जरिए ही धर्म की रक्षा व समाज की रक्षा की जा सकती है। पूर्व में भारतीय समाज के सभी वर्गों को गुरुकुल की शिक्षा दी जाती थी। जहां पर सभी को धार्मिक पुस्तकों के साथ शस्त्र चलाने इस बात का द्योतक है कि हमारे प्राचीन भारत में शास्त्र एवं शास्त्र दोनों को मानव जीवन का अभिन्न अंग माना गया है। इसलिए अपने पूर्वजों के दिखाए गए आदर्शों पर हम सभी को चलना है। समाज हुआ परिवार की रक्षा के लिए धर्म के रक्षा के लिए शस्त्र उठाना भी शास्त्रों में धर्म माना गया है।
इस मौके पर बोलते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि धर्म रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने कई बार शस्त्र उठाए हैं। धर्मो रक्षति रक्षिता यह वाक्य इस बात को चरितार्थ करता है कि धर्म स्थापना के लिए ऋषि मुनियों ने शस्त्र को धारण किया है। शस्त्र पूजन को हिंदू धर्म की एक धार्मिक पद्धति बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू परिवार को वर्ष में दो बार घर में उपयोग में आने वाले शस्त्रों की पूजा करनी चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश त्रिपाठी, अवधेश चंद्र, सुरेश चन्द्र, सुधीर मिश्रा, रजत पाण्डेय, शिखर मिश्रा, प्रकाश दुबे, राघवेंद्र द्विवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी

भूमि पर बने दस भवनों को जमींदोज कराया

भूमि पर बने दस भवनों को जमींदोज कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। गांव कुरालसी में अधिकारियों ने तालाबों की भूमि पर बने दस भवनों को जेसीबी मशीन से जमींदोज करा दिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को अन्य अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी भी दी है।
एसडीएम अरुण कुमार, सीओ हिमांशु गौतम, तहसीलदार सतीश चंद बघेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर गांव कुरालसी पहुंचे। जहां उन्होंने बड़े तालाब की भूमि पर बने मकान/घेरों को जेसीबी मशीन से गिरा दिया। एसडीएम साथ ही तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए अन्य मकान मालिकों को भी शीघ्र कब्जे हटाने की चेतावनी दी है। इस सम्बंध में एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि खसरा नम्बर 549 व 377 में तालाब की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मकान व घेर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इनके विरुद्ध तहसीलदार कोर्ट से भी बेदखली की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन कब्जे नहीं हटाए गए थे। शनिवार को राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जे हटवाए गए हैं। अन्य कब्जेधारकों से भी शीघ्र अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...