शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया 

इकबाल अंसारी 
लखनऊ। वर्ल्ड कप में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया। लखनऊ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती 12 ओवरों तक उनका यह फैसला बिल्कुल सही लग रहा था, लेकिन फिर एक गलती हुई और मैच का पासा ही पलट गया।
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स ने पहले ही ओवर में सीनियर बैटर वेल्से बरेसी के विकेट के बावजूद तेजी से रन बनाना जारी रखा।मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमैन ने पहले 10 ओवर का खूब फायदा उठाया और एक विकेट पर स्कोर 66 रन पहुंचा दिया। दोनों आसानी से चौके जड़ रहे थे। 

मैक्स ओडाउड का रन आउट रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

12वें ओवर में जब स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, तभी तीसरी गेंद पर ओडाउड एक रिस्की डबल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। उन्हें ओमरजई ने रन आउट किया। अगर ओडाउड उस वक्त जल्दबाजी न करते और एक रन से ही संतोष करते तो मैच का नजारा कुछ और हो सकता था। 40 गेंदों में 9 चौके जड़ चुके ओडाउड का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और फिर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज तू चल मैं आया कि तर्ज पर आउट होते रहे।

दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

पीपीएस स्कूल एण्ड गर्ल्स कालेज में सकुशल संपन्न हुआ खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन

कौशाम्बी। प्रयागराज एवं कौशाम्बी बार्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल (गर्ल्स इण्टर कालेज) और एसएस खेल परिवार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मण्डलीय प्राइजमनी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कालेज कैम्पस में हुआ। जिसमें 19 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी एवं जौनपुर से बालक एवं बालिकाओं की क्रमशः16 टीमो ने खों- खों प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 जय प्रकाश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ0 प्र0 खों-खों संघ, विषिष्ट अतिथि डा0 प्रभुशंकर शुक्ला पूर्व सदस्य नार्दन रेलवे सलाहकार बोर्ड भारत सरकार की गरिगामयी उपस्थिती में हुआ। दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना स्तुति के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही खेल से पूर्व प्रतियोगिता में आये हुए समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिसई सिपाह क्लब ने वाराणसी को 11-8 के अंतर से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हार्डलाइन मैच में केवीएम इंटर कॉलेज ने कौशांबी को 26 सेकंड से पराजित करके कांस्य पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में जानकी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने मेजबान  पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल को 12-8 के अंतर से पराजित करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया। डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
निर्णय मंडल के रूप में विनोद कुमार पटेल, अमर बहादुर पटेल, अजय कुमार और सुनील कुमार,(राज्य रेफ्री), शिव प्रकाश (राष्ट्रीय खिलाड़ी) ने किया। विशेष अतिथि के तौर पर डा. श्वेता जायसवाल प्रधानाचार्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन आशीष द्विवेदी और आशीष नवल जी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के अवसर पर डॉ रंजीत मौर्य अपनी पूरी मेडिकल टीम के साथ मौजूद रहे और आवश्यकतानुसार सेवाये उपलब्ध कराते रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबंधक डॉ प्रभु शंकर शुक्ला और एस एस खेल परिवार के सहसंस्थापिका सोनी कुशवाहा ने किया।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डॉ. शर्मा ने विद्यालय के प्रबंधक को अवगत कराया कि अगामी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता पुरमुफ्ती पब्लिक स्कूल के मेजबानी में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के क्रीड़ा सचिव जगदीश कुमार मौर्य ने विभिन्न जिलो से आई हुई टीम और उनके कोच मैनेजर का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे आधिकारिक रूप में जयंत पांडेय, राहुल वर्मा, कल्याण सर, रेखा गुप्ता, पिंकी यादव, निर्मला पांडेय आदि सभी शिक्षक गण मौजूद रहें।
राजकुमार 

एक्ट्रेस उर्फी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार

एक्ट्रेस उर्फी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार 

कविता गर्ग 
मुंबई। एक्ट्रेस उर्फी जावेद बॉलीवुड का वह नाम है, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसके बाद उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि जिसमें महिला पुलिस उनको गिरफ्तार करते हुए दिखाई दे रही। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला पुलिस ने उर्फी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।हुआ ऐसा कि उर्फी एक कॉफी शॉप से बाहर निकल रही थीं, तभी पुलिस उनके पास आ जाती है और उनसे कहती है कि चलिए आप हमारे साथ, यह छोटे-छोटे कपड़े पहन कर आप सरेआम घूम रहीं हैं। तब उर्फी उनसे कहती हैं कि मेरी मर्जी, यह आपको किसने आर्डर दिया है।
तब पुलिस उनसे कहती है कि आपको जो भी बात करना है। वहीं चलकर बात करें और पुलिस उर्फी को गाड़ी में बिठाकर साथ ले जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो आप यहां भी देख सकते हैं। वैसे उर्फी जावेद को चाहने वाले बहुत हैं, इनके अलावा कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको उर्फी जावेद की यह हरकतें पसंद नहीं आती। हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है, उस पर यूजर्स अलग-अलग तरीके के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,”भगवान करे यह सब सच हो”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है,”क्या बात”, वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “अच्छा किया मुंबई पुलिस”। वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि उर्फी के लिए अब एक नई मुसीबत आने वाली है।
मॉडल उर्फी जावेद अपने कपड़ों और अतरंगी फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अब उन्हें ऐसे कपड़े पहनना और वैसा फैशन करना महंगा पड़ रहा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी जावेद को कपड़े पहनने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है। उर्फी जावेद की गिरफ्तारी के इस वीडियो को पैपराजी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उर्फी जावेद एक कैफे से बाहर निकलती नजर आ रही हैं, जहां दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उन्हें साथ आने के लिए कहती हैं।
इस पर उर्फी जावेद पुलिस से इसका कारण पूछती हैं। जवाब देते हुए महिला पुलिस उनके छोटे कपड़ों का जिक्र करती है। उर्फी फिर कहती है कि वह जो चाहे पहन सकती है, लेकिन पुलिस मना कर देती है और उसे गाड़ी में बिठा कर ले जाती है। ये वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। पैपराजी अकाउंट के मुताबिक उर्फी को गिरफ्तार तो कर लिया गया, लेकिन इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि उर्फी को वास्तव में उनके कपड़ों के कारण गिरफ्तार किया गया था या वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया था। लेकिन नेटिजेंस का कहना है कि ये वीडियो फर्जी है। उर्फी ने ये वीडियो पब्लिसिटी के लिए बनाया है, नेटिजन्स वीडियो पर ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं।

आज नैनीताल में भ्रमण पर आएंगे सीएम

आज नैनीताल में भ्रमण पर आएंगे सीएम 

पंकज कपूर 
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 नवम्बर (शनिवार) को जनपद में भ्रमण पर आ रहे हैं।
जानकारी देेते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री 4 नवम्बर शनिवार को प्रातः 9ः50 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 10ः50 बजे डॉन बास्को विद्यालय हैलीपैड हिम्मतपुर नैनीताल पहुचेंगे जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः25 बजे पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 
मुख्यमंत्री अपराह्न 2 बजे पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय से कार द्वारा प्रस्थान कर डॉनबास्को विद्यालय हैलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-348, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, नवंबर 04, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

358 रन का लक्ष्य, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

358 रन का लक्ष्य, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत 

इकबाल अंसारी  
मुंबई। विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में बृहस्पतिवार को भारत का सामना श्रीलंका से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया छ: में से छ: मुकाबले जीतकर मजबूत स्थिति में है, जबकि श्रीलंका ने छ: में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
भारत इस जीत से सेमीफाइनल में पहुंच गया। वहीं, श्रीलंका के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। हार से उसका रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 357 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यक ने 82 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने पांच विकेट लिए।

अभिनेता शाहरूख का 58वां बर्थडे, पोस्ट शेयर

अभिनेता शाहरूख का 58वां बर्थडे, पोस्ट शेयर 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। किंग खान के बर्थडे को लेकर एक दिन पहले से ही फैंस के बीच जश्न का माहौल था। शाम से ही शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का तांता लगना शुरू हो गया था और आधी रात तक तो वहां मेला लग गया।
इतना प्यार देखकर शाहरुख ने भी सोशल साइट के जरिए सभी को खास अंदाज में ‘​थैंक यू’ कहा। फराह खान ने मन्नत के बाहर का देर रात का वीडियो शेयर किया। वहीं, बेटी सुहाना खान ने पापा के बर्थडे पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया।
बताते चले कि, 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख खान ने टीवी शो ‘फौजी’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अपनी मेहनत, लगन और बॉलीवुड पर राज करने का सपना लिए शाहरुख ने अपना सफर शुरू किया था और आज में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहलाते हैं। शाहरुख के बर्थडे को लेकर हर साल फैंस के बीच काफी उत्साह रहता है। शाहरुख के घर के बाहर मन्नत पर इस बीती रात भी काफी संख्या में फैंस पहुंचे थे।
शाहरुख खान की खास दोस्त कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरुख के बर्थडे के पर मन्नत के बाहर ए​कत्रित हुई फैंस की भीड़ का एक वीडियो शेयर किया है। आधी रात को हजारों की संख्या में फैंस मन्नत के बाहर खड़े दिख रहे हैं। ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख’ की गूंज के साथ लोगों मोबाइल टॉर्च के जरिए शाहरुख का स्वागत किया। शाहरुख ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
शाहरुख खान ने अल सुबह 3 बजकर 18 मिनट पर सोशल प्लेटफॉर्म पर मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘यह अविश्वसनीय है कि आप इतने सारे लोग देर रात मुझे विश करने आए। मैं आप सभी को एंटरटेन कर सकता हूं इससे ज्यादा खुशी की मेरे लिए कोई बात नहीं है। मैं आपके प्यार के सपने में जीता हूं। थैंक यू आप सभी ने मुझे आपको एंटरटेन करने की अनुमति ​दी। आप सभी से सुबह मुलाकात होगी।’
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने भी पापा को बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया। सुहाना ने पापा के साथ अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘Love you the most।’

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...