बुधवार, 1 नवंबर 2023

सलमान ने फिल्म 'फर्रे' का पोस्टर शेयर किया

सलमान ने फिल्म 'फर्रे' का पोस्टर शेयर किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म फर्रे का पोस्टर शेयर किया है। 
अलीजेह अग्निहोत्री ,सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फर्रे का नया पोस्टर रिलीज किया है और कैप्शन में लिखा है, फर्रे का ट्रेलर कल आ रहा है और नतीजे 24 नवंबर को आएंगे। 
इस पोस्टर में अलीजेह समेत फिल्म के तीन और कलाकारों की झलक देखी जा सकती है। 'फर्रे' में अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे स्टार्स शामिल है। इस फिल्म का निर्देशन सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एसएसपी ने यातायात माह का शुभारंभ किया

एसएसपी ने यातायात माह का शुभारंभ किया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने यातायात माह नवंबर- 2023 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले एसएसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सभी लोगों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई। 
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजीव सुमन ने पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम से यातायात माह नवम्बर- 2023 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माह नवम्बर प्रत्येक वर्ष यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चैकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान समय में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। उन्होंने बताया कि आज से आरंभ हुए यातायात माह में यातायात पुलिस की ओर से प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा सभी से अपील की गई कि वह शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। एसएसपी द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, संभ्रान्त व्यक्तियों व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव, 6 बेहोश

सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव, 6 बेहोश 

संदीप मिश्र 
बरेली। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव हो जाने के बाद मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 मजदूर बेहोश हो गए हैं। जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। आनन-फानन में बेहोश हुए मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 
बुधवार को बरेली में एक प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाएं गए सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव हो गया है। आसपास के लोगों को जैसे ही गैस लीक होने की जानकारी मिली वैसे ही इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सीएनजी प्लांट में हुए गैस रिसाव के इस मामले में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन मजदूरों को सीएनजी प्लांट के मालिक द्वारा आनन-फानन में ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 
गैस रिसाव से बीमार पड़े अन्य मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि गैस रिसाव की चपेट में आकर जिस मजदूर की मौत हुई है, वह बिहार का रहने वाला था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने राहत एवं बचाव शुरू कर दिए।  प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जनपद की बिथरी पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रशासन का कहना है कि बेहोश हुए मजदूरों के बेहतर इलाज के आदेश चिकित्सकों को दिए गए हैं। प्रशासन ने कहा है की सीएनजी प्लांट में हुए इस गैस रिसाव के मामले की समूची जांच कराई जाएगी।

साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन, अंकुश लगेगा

साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन, अंकुश लगेगा 

मंझनपुर कोतवाली परिसर में साइबर क्राइम थाना का हुआ उदघाटन

कौशाम्बी। साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखकर अंकुश लगाने के लिए मंझनपुर कोतवाली परिसर में 1 नवंबर को साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन किया गया। साइबर क्राइम थाना का उद्घाटन होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों पर अंकुश भी लगेगा। साइबर क्राइम थाना का उद्घाटन प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर एवं आई जी चंद्र प्रकाश ने फीता काट कर सुभारंभ किया। साइबर क्राइम थाने में एक इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर और 9 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
साइबर क्राइम थाने में साइबर फ्रॉड से संबंधित मुकदमें अलग से दर्ज किए जायेंगे एवं इसी थाना में विवेचना की जायेगी और मामले का खुलासा भी किया जाएगा।
शशिभूषण सिंह

पटाखा फैक्ट्री के कचरे में विस्फोट, 4 बच्चे घायल

पटाखा फैक्ट्री के कचरे में विस्फोट, 4 बच्चे घायल 

भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। जनपद के बिहारीगढ थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री के कचरे में हुए विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गए। विस्फोट से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद के बिहारीगढ़ में पटाखा फैक्टरी के कचरे में विस्फोट हो गया। हादसे में तीन सगे भाई-बहन सहित चार बच्चे जख्मी हो गए हैं। जख्मी हुए बच्चों को उपचार दिलाया जा रहा है। बताया गया कि फैक्टरी संचालक की लापरवाही के चलते चार बच्चों की जान पर बन आई।
फैक्टरी के मजदूरों द्वारा नदी में डाले गए कचरे में पटाखे ढूंढ रहे तीन सगे भाई-बहन सहित चार बच्चे विस्फोट की जद में आकर घायल हो गए। पीड़ित परिजनों की तरफ से फैक्टरी संचालक और मजदूरों के खिलाफ थाना बिहारीगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सतपुड़ा के जंगल में पटाखा फैक्टरी है। मंगलवार शाम को पास के गांव खुशहालीपुर कला निवासी विनय के तीन बच्चे विकास (14), शीतल (12), आशीष (9) और राजेंद्र की बेटी रितु (12) सोलानी नदी के पास से गुजरते वक्त मजदूरों द्वारा नदी में डाले गए पटाखा फैक्टरी के कचरे से पटाखे तलाश करने लगे।
इसी दौरान कचरे के ढेर में विस्फोट हो गया। इसकी जद में आकर चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों द्वारा उनका उपचार निजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा है। थाना अध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों विनय और राजेंद्र की तरफ से पटाखा फैक्टरी संचालक और मजदूरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सतपुड़ा की पटाखा फैक्टरी में पहले कई बार विस्फोट और आग लगने की घटना हो चुकी हैं। पूर्व में एक महिला सहित तीन मजदूरों की फैक्टरी में लगी आग से जलकर मौत हो गई थी। उस समय संचालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। इसके अतिरिक्त कई बार मजदूर और बच्चे भी यहां झुलस चुके हैं।

थाना सिखेडा का वार्षिक निरीक्षण किया: एसएसपी

थाना सिखेडा का वार्षिक निरीक्षण किया: एसएसपी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज थाना सिखेडा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी द्वारा थाना सिखेडा पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा आज थाना सिखेडा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्द द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी जिसके पश्चात एसएसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गई।
इसके बाद थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, बैरक, थाना परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया।
एसएसपी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया, जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी सिखेडा को निर्देशित किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिखेडा पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान सभी कर्मचारीगण की बीट बुकों को चेक किया गया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई।
एसएसपी द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी अधिकारीगण को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-346, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 2, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...