सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

राजस्थान: चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

राजस्थान: चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू 

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शुरु हो गई और इसके पहले दिन आठ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई और पहले दिन राज्य में आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आठ उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए।
पहले दिन सात प्रत्याशियों ने गंगानगर, गढ़ी, भीलवाड़ा, बहरोड़, बानसूर, नोखा और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक नामांकन पत्र तथा घाटोल विधानसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के बाहर लोक सूचना चस्पा की गई है।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह नवम्बर है। रविवार के कारण पांच नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच सात नवम्बर को की जाएगी।
उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ नवम्बर है और पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतगणना तीन दिसम्बर को होगी। श्री गुप्ता ने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को पांच हजार रुपये जमानत राशि जमा करानी होगी।
अभ्यर्थियों को नामांकन के समय सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहां से वह चुनाव लड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी।

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की: डीएम

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की: डीएम 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत

कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उद्यमियों द्वारा यूपीसीडा, सिविल यूपीसीडा, अग्निशमन, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ई0एस0आई0सी0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका परिषद लोनी, जीडीए, जिला पंचायत परिषद, जीएसटी, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायतें प्रस्तुत की गई। अधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया कि उक्त सभी बिन्दुओं पर कार्य चल रहा हैं और कुछ बिन्दुओं पर कार्य अनुमोदित है, जो कि जल्द शुरू करवा दिया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ा। यदि विभाग के अधिकारियों द्वारा समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं करवा जाये तो आगामी बैठक में उन्हें उसकी रिर्पोट प्रेषित की जाये। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के उपस्थित ना होने के लिए कारण बताओं नोटिस भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य रूप से श्रीनाथ पासवास डीसी, प्रदीप कुमार सत्यार्थी, फरीद अख्तर, रामपाल बर्मन, हिमांशू शेखर तिवारी, जीएस बुधियाल, वन्दना तौमर, विनित कुमार, अरविन्द कुमार, महेश उपाध्याय, अमित कुमार, आलोक कुमार, पीके वाजपेयी, रूपेन्द्र कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-344, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, अक्टूबर 31, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 29 अक्टूबर 2023

29वां मैच: भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराया

29वां मैच: भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराया 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/लंदन। भारत और इंग्‍लैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराकर जीत का सिक्स लगाया है। इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

भारत के 230 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियम लिविंगस्टन (27) ने बनाए। शमी ने चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, बुमराह ने तीन तो कुलदीप को दो विकेट मिला। एक विकेट जडेजा के नाम रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, रोहित को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली ने तीन विकेट झटके।

भारत और इंग्‍लैंड दोनों ने इस मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैच जीते और वो वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। अगर भारतीय टीम आज मैच जीतने में कामयाब रही तो नंबर-1 बन जाएगी।

इंडिया vs इंग्लैंड प्लेयिंग 11

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।

भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्‍मद सिराज।

आज प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, सौगात देंगे

आज प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, सौगात देंगे 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रयागराज आएंगे। सोरांव ब्लॉक में पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही मुख्यमंत्री प्रयागराज को 3800 करोड़ रुपये से अधिक की 429 परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिला प्रशासन ने सभी विभागों से इसकी सूची मांगी है। जिनसे तैयार किया जा रहा है। शनिवार तक 3500 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सूची पहुंच चुकी थी। अंतिम रूप से सूची रविवार को तैयार होगी।
सोरांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रयागराज के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना आ गई है। हालांकि अब तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि एक घंटे का सीएम का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए लोकार्पण व शिलान्यास तैयारी की जा रही है। कुल 79 विभागों की परियोजनाओं का सीएम लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 3500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। जिसमें निगम की 2900 करोड़ की 290 परियोजनाओं, आरईडी की तीन करोड़ की छह परियोजनाओं, सेतु निगम की 446 करोड़ की पांच परियोजनाओं लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की 35 करोड़ की 16 परियोजनाओं, निर्माण खंड की 34 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जबकि 350 करोड़ रुपये से अधिक की 79 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग की 12 करोड़ की 13 परियोजनाएं जल निगम की 96 करोड़ की 42 परियोजनाओं बेलन नहर प्रखंड की 27 करोड़ की आठ परियोजनाओं, सेतु निगम की 142 करोड़ की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इन परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है।

1:30 बजे से 2:30 बजे तक होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री का सोच में लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक सीएम यहां रहेंगे। इस दौरान पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

मेजा, दिघिया और नारीबारी आरओबी की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को निगम के तीन आरओबी का लोकार्पण करेंगे। इसमें नारीवारी में टोंस नदी पर आरओबी दिघिया में एक आरओबी और मेजा पंचदेवरा में एक आरओबी सामिल है।

10 को सीएम देंगे योजना का लाभ

प्रयागराज आगमन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सहायता समूह की सह महिलाओं को चेक देंगे। जबकि चार को आवास की चाबी देंगे एक बच्चे का अन्नप्राशन कराएंगे और एक महिला की गोदभराई कराएंगे सीएम के कार्यक्रम को लेकर सीडीओ गौरव कुमार ने सभी अफसरों को तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया।

कांग्रेस को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं

कांग्रेस को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को राज्य में सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।
छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। प्रधानमंत्री के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को सुनने के बाद नड्डा रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अमलीडीह क्षेत्र में 'बूथ विजय संकल्प अभियान' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने बूथ के प्रत्येक घर में जाएं और लोगों को अगले महीने होने वाले चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित करें। नड्डा ने कहा, ''भूपेश बघेल की भ्रष्ट, अक्षम, अविश्वसनीय और अकल्पनीय सरकार हम देख रहे हैं। अविश्वसनीय इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि क्या आपने कभी किसी मुख्यमंत्री के सचिव को वर्षों तक जेल में बंद देखा है।

जब माथे पर भ्रष्टाचार लिखा हो, तो किसी को क्या सबूत चाहिए।'' उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ऐसी भ्रष्ट सरकार को सत्ता में रहना चाहिए। नड्डा राज्य काडर की अधिकारी सौम्या चौरसिया का जिक्र कर रहे थे।
चौरसिया मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर तैनात थीं। उन्हें कथित कोयला लेवी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया था। नड्डा ने सवाल किया, ''इस (कांग्रेस) सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है या नहीं? क्या महिलाओं को 500 रुपये (प्रति माह) मिलते हैं? शराब घोटाला हुआ या नहीं? भूपेश बघेल ने शराबबंदी का वादा किया था। इस पर रोक लगाने के बजाय उन्होंने घोटाला कर दिया। उन्होंने पीएससी भर्ती में घोटाला किया।
यहां तक कि गाय और गोबर को भी नहीं बख्शा।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया। नड्डा ने कहा, ''आप सभी को लोगों से अनुरोध करना चाहिए कि वे अपना वोट अवश्य डालें और आपको उन्हें इसके लिए प्रेरित करना है।'' उन्होंने कहा, ''वे (मतदाता) आपके पक्ष में वोट करें या न करें, लेकिन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप सभी को उनसे वोट करने का आग्रह करना चाहिए।
'' रायपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में शामिल है, जहां दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद नड्डा एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। वह पंडरिया निर्वाचन क्षेत्र में भी एक आम सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले, नड्डा खैरागढ़, छुईखदान और गंडई कस्बों में रोड शो में हिस्सा लेंगे।

सीएम ने कार्यक्रम का 106वां संस्करण सुना

सीएम ने कार्यक्रम का 106वां संस्करण सुना

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ब्रह्मपुरी, पटेल नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 106वां संस्करण सुना। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सभी को अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए त्योहारों के सीजन में स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें। वोकल फॉर लोकल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सबको प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी तक के 09 साल के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। गरीबों और वंचितों को केन्द्र में रखते हुए उनके कार्यकाल में अनेक कार्य किये गये हैं। गरीबों के जनधन खाते खोलने, गरीबों के लिए आवास निर्माण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, हर घर नल और घर घर जल योजना, शौचालयों के निर्माण, स्वच्छता से संबंधित अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए है। समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं आगे बढ़ाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पूरा लाभ मिले। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य के युवाओं को रोजगार के लगातार अवसर मिल सके, इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। अब तक लगभग 65 हजार करोड़ रूपये के एमओयू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मपुरी पटेलनगर क्षेत्र में जीजीआईसी ब्रह्मपुरी की बिल्डिंग, अम्बेडकर भवन एवं स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आंकलन कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, रेशम फेडरेशन बोर्ड के अध्यक्ष अजीत सिंह, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी) अनिल डब्बू, पार्षद सतीश कश्यप एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...