रविवार, 29 अक्टूबर 2023

सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हुए कोहली

सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हुए कोहली 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की 29वीं सेंचुरी की बाट जोह रहे प्रशंसकों को उनके शून्य पर आउट होने पर निराशा हाथ लगी है। 
लेकिन शतक नहीं बनाने के बावजूद भी विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हो ही गए हैं।  रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के फैंस विराट कोहली के वनडे करियर की 29वीं सेंचुरी पूरी होते देखने को पहुंचे थे। लेकिन शून्य पर आउट हुए विराट कोहली अगर ऐसा कर देते तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। 
परंतु शतक बनाना तो दूर विराट कोहली इंग्लैंड के सामने अपना खाता तक नहीं खोल सके। नो गेंद खेलने के बावजूद विराट कोहली शून्य पर जब आउट हो गए तो उनके शतक की आशा लेकर पहुंचे प्रसंस्को के चेहरे लटक गए। इसके बावजूद भी विराट कोहली अंजाने में सचिन तेंदुलकर के यूनिक रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब हो ही गए हैं। क्योंकि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 513 में चौकी 569 पारियों में आज रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 34वीं मर्तबा शून्य पर आउट हुए हैं। 
इसी तरह भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी 665 मैचों की 782 पारियों में भी 34 बार शून्य पर ही आउट हुए थे। वैसे शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम पर दर्ज है‌। जिन्होंने 309 मैचों की 232 पारियों में 34 बार शून्य स्कोर खड़ा किया था।

वाहनों की टक्कर में 32 लोगों की मौत, 63 घायल

वाहनों की टक्कर में 32 लोगों की मौत, 63 घायल 

अखिलेश पांडेय 
काहिरा। बड़ी और दुखद खबर मिस्र से आई है। बेहेरा गवर्नरेट के पास एक रेगिस्तानी सड़क पर शनिवार को एक साथ कई वाहनों की टक्कर में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
सुरक्षा जांच से पता चला कि दुर्घटना बेहेरा के पास काहिरा-अलेक्जेंड्रिया रेगिस्तानी सड़क पर यात्रा कर रही एक कार से तेल रिसाव के कारण हुई थी।  मंत्रालय ने बाद के बयानों में कहा कि यात्रियों को ले जा रही बस से टकराने के कारण कई कारों में आग लग गई।
सरकारी अहराम अखबार ने घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से कहा, “दुर्घटना में कुल 64 वाहन शामिल थे, जिनमें 29 कारें जल गईं।” मंत्रालय ने कहा कि उसने घायलों को बचाने के लिए 20 एम्बुलेंस भेजी थीं, जिनमें से तीन को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इसमें कहा गया है कि अन्य 60 घायलों को पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि अहराम ने डॉक्टरों का हवाला देते हुए पुष्टि की कि दुखद दुर्घटना में मारे गए लोगों में से अधिकांश बच्चे हैं।

भाजपा ने चुनाव के लिए छठी सूची जारी की

भाजपा ने चुनाव के लिए छठी सूची जारी की

इकबाल अंसारी 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज छठी सूची जारी की गई है। जिसमें केवल दो कैंडिडेट के नाम डिक्लेअर किए गए हैं। रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में गुना और विदिशा सीट के कैंडिडेट डिक्लेअर किए गए हैं। 
भारतीय जनता पार्टी ने छठी सूची में गुना विधानसभा सीट से पन्नालाल शाक्य एवं विदिशा विधानसभा सीट से मुकेश टंडन को अपना उम्मीदवार बनाकर उन्हें इलेक्शन लड़ने का मौका दिया है।आज जारी की गई दो उम्मीदवारों की सूची समेत भारतीय जनता पार्टी अभी तक सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने पहली एवं दूसरी सूची में 39-39 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए थे। जबकि तीसरी सूची में केवल एक उम्मीदवार का नाम ही घोषित किया गया था। चौथी लिस्ट में 57 और पांचवी लिस्ट में 92 कैंडिडेट डिक्लेअर किए गए थे।

दीपावली मेले में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया

दीपावली मेले में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दीपावली पर्व के उपलक्ष में माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित किए गए दीपावली मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने हाथों से बने आकर्षक दीए, मोमबत्ती, कंदील रंगोली और मेहंदी आदि की प्रदर्शनी लगाई। 
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। जिला मुख्यालय के लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में दीपावली पर्व के मौके पर आयोजित किए गए दिवाली मेले का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान एवं प्रमुख उद्योगपति तथा समाजसेवी अमित प्रकाश एवं सुनैना प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 
दीपावली मेले में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। 
जिनमें खेल के स्टॉल, खाद्य सामग्री, साज- सज्जा का सामान, आकर्षक वस्त्र, सुसज्जित दीये, मोमबत्ती, कंदील, रंगोली, मेहंदी आदि के स्टाल प्रमुख रहे। दीवाली मेले का मुख्य आकर्षण रहे डांडिया नृत्य, गरबा व नुक्कड़ नाटक का आगंतुकों ने जमकर लुत्फ उठाया और बच्चों के सदप्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। 
इस मौके पर विद्यालय के अनेक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। दीपावली मेले में बच्चों ने ऊँट की सवारी का भी खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज, ट्रस्ट के सचिव नरेश चंद वत्स, ट्रस्टी मंजरी सिंघल एवं सुमित कुमार रोहल ने सभी को दिवाली की शुभकामनाए प्रदान की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। विद्यालय निर्देशिका चारू भारद्वाज ने कहा कि हमारे इस दीवाली मेले का उद्देश्य लोगो को एक साथ आने और एक साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करना है। जिससे सामाजिक एकता को बढ़ावा मिले। यह मेला छात्रों, शिक्षको और उनके परिवारों के बीच मिलने और परस्पर प्रेम को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अपनी सभ्यता, संस्कृति व परस्पर प्रेम को बनाए रखने में इस प्रकार के कार्यक्रम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मेले का उद्देश्य छात्रों को दीपावली पर्व के महत्त्व ,परंपरा और संस्कृति से भी अवगत कराना है।

शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न

शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न 

कमेटी के निर्णय में हुई देरी तो शिक्षामित्र पुनः घेरेंगे लखनऊ 

कौशाम्बी। परिषदीय स्कूलों में  कार्यरत शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ कौशांबी की एक समीक्षा बैठक रविवार को डायट मैदान मंझनपुर में संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम 18 अक्टूबर को इको गार्डन लखनऊ में हुए विशाल धरना प्रदर्शन में जिले के शिक्षामित्रों के प्रदर्शन पर उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा की यह सब आप जैसे जुझारू साथियों की ताकत है कि सरकार ने झुकते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव बेसिक ने एक कमेटी बनाते हुए निर्णय लेने के लिए कहा है। जिलाध्यक्ष ने संगठन की रणनीति को विस्तार पूर्वक बताते हुए शिक्षामित्रों से कहा कि यदि सरकार समय रहते अपने वादे पर खरी नहीं उतरी और प्रमुख सचिव बेसिक द्वारा लिखित रूप में दी गई। तत्काल प्रभाव ने बनी कमेटी से शिक्षामित्रों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षामित्र पुनः लखनऊ की धरती पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस बार शिक्षामित्र आरपार की लड़ाई करने का मूड बना चुका है। 
बैठक में इरशाद अहमद, शान अहमद, उदय सिंह यादव, विजय बहादुर, सतीश तिवारी, सोनू वर्मा, बिहारीलाल, लाल चंद्र, रामबाबू, अनुराग सोनकर, पूनम खरे, ब्रजरानी, निर्मला, सबा बेगम, सज्जन लाल, नथनलाल, प्रेमचंद्र सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
गणेश साहू

खेलकूद अंचल स्तरीय समारोह का आयोजन

खेलकूद अंचल स्तरीय समारोह का आयोजन

एकल अभियान की अंचल स्तरीय खेलकूद समारोह हुआ सम्पन्न

कौशाम्बी। एकल अभियान सम्बद्ध अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद अंचल स्तरीय समारोह का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम टेवा में 28,29 अक्टूबर को आयोजित किया गया। यह खेलकूद प्रतियोगिता संच ब्लाक स्तर से संपन्न होकर अंचल जिला स्तर पर सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा एवं समिति द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर,ध्वजा रोहण करके ॐ के उच्चारण के साथ शुभारम्भ हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ अध्यक्ष कौशाम्बी डॉ. अरुण केशरवानी ने आये हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने उदबोधन में उत्साह वर्धन करते हुए खेल में विजयी होने की हार्दिक शुभकामनाएं दी व सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्भाग खेल प्रमुख देव नारायण ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से खिलाड़ियों का चयन करके राष्ट्रीय स्तर तक सहभागिता हो ज्ञातव्य हो की एकल अभियान समूचे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंच आयामी  शिक्षा का संचालन करता है, ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं  को प्रोत्साहित करने एवं उनमें राष्ट्र भावना जागृत करने हेतु ये प्रतियोगिताएं समूचे देश में आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में दौड़, ऊँची कूद,लम्बी कूद कबड्डी कुस्ती योग सम्मलित रहे इस अवसर पर कार्यक्रम में संभाग प्रमुख ओमप्रकाश संभाग व्यास कथाकार धर्मेंद्र संभाग आरोग्य योजना प्रमुख ज्ञान सिंह भाग प्रमुख विष्णु पति रज्जन अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण मूरत  ग्राम स्वराज योजना प्रमुख ओमप्रकाश, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख राजेश प्रसाद,सूरज भान ,शिवमोहन, संच सुभाष चंद्र,राकेश,संगीता, विनीता, पूनम सुषमा श्रीवास्तव बीरेन्द्र,रमेश चंद्र, संच व्यास प्रतिभा ,रंजना गिरीश गयाप्रसाद,व महेंद्र राजकुमार समस्त खिलाड़ी व परवेश आचार्य व दर्शक आदि लोग उपस्थित रहे।
गणेश साहू

जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन की कमान छोड़ी

जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन की कमान छोड़ी

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने जबलपुर में मतदान से पहले ही पार्टी संगठन की कमान छोड़ दी है। 
गुस्से में आकर भगवा चोला उतारने वाले जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही होनी थी उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलवाया गया। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने भगवा चोला उतारते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में पार्टी पदाधिकारी की बैठक ली थी। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले प्रभात साहू का कहना है कि वर्ष 1980 में पार्टी से जुड़ने के बाद 43 साल के सफर में उन्होंने बहुत अनुभव हासिल किया और बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे। 
प्रभात साहू का आरोप है कि जिस वक्त उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष का पदभार संभाला था तो उस समय कुछ लोगों ने उनके खिलाफ माहौल बनाने की हर संभव कोशिश की थी। 21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय दफ्तर में हुई विरोध की घटना का आरोप भी विरोधियों द्वारा मेरे ऊपर लगाया गया। एक सोची समझी योजना के तहत 31 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने वालों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार को मिलवाया गया। जिनके खिलाफ अनुशासन था अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जानी थी उन्हें सोची समझी योजना के तहत भाजपा के दफ्तर में बुलाया गया। इसी से आहत होकर उन्होंने आज पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...