सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हुए कोहली
संदीप मिश्र
लखनऊ। राजधानी के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की 29वीं सेंचुरी की बाट जोह रहे प्रशंसकों को उनके शून्य पर आउट होने पर निराशा हाथ लगी है।
लेकिन शतक नहीं बनाने के बावजूद भी विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के मुकाबले पहुंचने में कामयाब हो ही गए हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के फैंस विराट कोहली के वनडे करियर की 29वीं सेंचुरी पूरी होते देखने को पहुंचे थे। लेकिन शून्य पर आउट हुए विराट कोहली अगर ऐसा कर देते तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।
परंतु शतक बनाना तो दूर विराट कोहली इंग्लैंड के सामने अपना खाता तक नहीं खोल सके। नो गेंद खेलने के बावजूद विराट कोहली शून्य पर जब आउट हो गए तो उनके शतक की आशा लेकर पहुंचे प्रसंस्को के चेहरे लटक गए। इसके बावजूद भी विराट कोहली अंजाने में सचिन तेंदुलकर के यूनिक रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब हो ही गए हैं। क्योंकि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 513 में चौकी 569 पारियों में आज रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 34वीं मर्तबा शून्य पर आउट हुए हैं।