मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

किसानों के लिए बॉर्डर खोलने की मांग की

किसानों के लिए बॉर्डर खोलने की मांग की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। पिछले छह दिन से अपना धान बेचने के लिए बॉर्डर पर रुककर हरियाणा जाने का इंतजार कर रहे किसानों का सब्र आज टूट गया। यूपी के किसानों ने हरियाणा की सीमा में दाखिल होकर किसानों के लिए बॉर्डर खोलने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन करने पर हरियाणा पुलिस ने किसानो को दौडा-दौडाकर पीटा।
जिला शामली में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले छह दिनों से लगातार हरियाणा सीमा पर खडे़ धान से भरे वाहनों के चालकों ने हरियाणा के करनाल जिले की मंगलौरा पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने विरोध कर हंगामा कर रहे चालको व किसानों को दौडा दौडाकर पीटा।
लाठीचार्ज के चलते मौके पर भगदड़ मच गई। किसानों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हरियाणा की धान की मंडियों में अधिक आवक के कारण यूपी के किसानों के धान से भरे वाहनों को यूपी-हरियाणा सीमा पर रोका गया है। 6 दिनों से काफी संख्या में वाहन बिडौली पुल पर खड़े किए गए हैं। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को किसानों व अन्य वाहन चालकों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हरियाणा की मंगलौरा पुलिस चौकी पर जाकर मार्ग खोलने को लेकर प्रदर्शन किया। जिस पर पहले तो पुलिस ने चालकों व किसानों को समझाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ दिया।
पुलिस कार्यवाही के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। किसानों व अन्य शहरों से आये वाहन चालकों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं हरियाणा पुलिस ने एहतियातन बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
किसानों का आरोप है कि बिना किसी वजह किसानों पर लाठियां भांजी जा रही है, जिसके सहन नहीं किया जाएगा। किसान रोहन, सोहनवीर, राजबीर का कहना है कि मामले की शिकायत पीएम से भी की जाएगी।

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया

अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया 

इकबाल अंसारी 
चेन्‍नई। वर्ल्‍ड कप के मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को धो दिया। इसके बाद इरफान पठान ने पाकिस्‍तानियों के जले पर नमक छिड़क दिया। मिर्ची लगा दी। उनके एक वायरल वीडियो से पाकिस्‍तानियों के दिल पर सांप लोट गया है।
दरअसल, आफगानिस्‍तान की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान मैदान में झूमते नजर आए। उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी हो कि 23 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में खेले गए मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगानिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड को हरा चुकी है।
पाकिस्‍तान की टीम ने बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोलकर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्‍तान को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्‍य दिया था। जवाबी पारी खेलते हुए अफगानिस्‍तान ने 2 विकेट खोकर बन बना लिया।
बताते चलें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान वर्ल्‍ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं। अफगानिस्‍तान की जीत के बाद वे मैदान में पहुंचे और उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया।

सबसे उम्रदराज कुत्ते की 31 साल की उम्र में मौत

सबसे उम्रदराज कुत्ते की 31 साल की उम्र में मौत

अखिलेश पांडेय 
लिस्बन। दुखद खबर आ रही है, दुनिया में सबसे उम्रदराज कुत्ते की 31 साल की उम्र में मौत हो गई। कुत्ते का नाम बॉबी था और उसका जन्म 11 मई, साल 1992 में हुआ था। बॉबी को फरवरी में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) द्वारा अब तक के सबसे उम्रदराज कुत्ते के रुप में मान्यता दी गई थी। शुद्ध नस्ल के राफ़ेइरो डो अलेंटेज़ो ब्रीड के बॉबी ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लूये का रिकॉर्ड तोड़ा था। उसकी 1939 में 29 साल और पांच महीने की उम्र में मौत हो गई थी।
डॉ. करेन बेकर जोकि एक पशुचिकित्सक हैं, और बॉबी से कई बार मिले थे। उन्होंने फेसबुक पर कुत्ते के निधन की पुष्टि की है।  डॉ. करेन बेकर ने लिखा, “इतिहास में हर कुत्ते से अधिक जीवित रहने के बावजूद, पृथ्वी पर उसके 11,478 दिन उन लोगों के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होंगे जो उससे प्यार करते थे।” उन्होंने आगे लिखा, “गॉडस्पीड, बॉबी…आपने दुनिया को वह सब सिखाया है, जो आप चाहते थे।” 
GWR के मुताबिक, बॉबी ने अपना पूरा जीवन पुर्तगाल के गांव कॉन्केइरोस में लियोनेल कोस्टा और उनके परिवार के साथ बिताया है। उसका जन्म तीन भाई-बहनों के साथ एक आउटहाउस में हुआ था, लेकिन उस समय कोस्टा के परिवार में बहुत सारे जानवर थे।
कम पैसे की वजह से इसके पिता जोकि एक शिकारी थे, आमतौर पर नवजात पिल्लों को रखने के बजाय उन्हें दफना देते थे, पर बॉबी लकड़ी के ढेर की पिछे छिप गया। कुछ दिनों बाद कोस्टा और उसके भाई-बहनों ने उसे ढूंढ लिया और उसे तक तक छिपाकर रखा जब तक पिल्ले ने अपनी आंखें नहीं खोली थीं। कोस्टा ने इस साल की शुरूआत में कहा था कि हम जानते थे कि जब उसने अपनी आंखें खोलीं, तो मेरे माता-पिता उसे दफन नहीं कर पाएंगे।’

भरण-पोषण राशि को बरकरार रखा, जुर्माना रद्द

भरण-पोषण राशि को बरकरार रखा, जुर्माना रद्द 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने माना है कि स्नातक स्तर की डिग्री होने से यह नहीं माना जा सकता कि कोई व्यक्ति, विशेष रूप से कोई पत्‍नी अपने जीवनसाथी से अंतरिम गुजारा भत्ता का दावा करने के एकमात्र इरादे से जान-बूझकर काम नहीं कर रही है। विशेषकर, जब वे पहले कभी नौकरी नहीं किए हुए हों। अदालत एक पारिवारिक अदालत के आदेश को चुनौती देने वाले पति और पत्‍नी की क्रॉस-अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पति को पत्‍नी को भरण-पोषण के रूप में प्रति माह 25,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। पत्‍नी ने गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग की, जबकि पति ने इसे कम करने और अपनी वास्तविक आय का खुलासा न करने के लिए उस पर लगाए गए जुर्माने को रद्द करने की मांग की।
अदालत ने पाया कि पत्‍नी ने बी.एससी. की डिग्री रखने के बावजूद कभी नौकरी नहीं की है, जबकि पति प्रैक्टिसिंग वकील था और निष्कर्ष निकाला कि पत्‍नी की डिग्री से यह अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए कि उसे काम करने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए, और न ही यह माना जाना चाहिए कि वह जानबूझकर भरण-पोषण का दावा करने के लिए काम नहीं कर रही थी। भरण-पोषण राशि को बरकरार रखते हुए अदालत ने भरण-पोषण और मुकदमेबाजी की लागत के भुगतान में देरी के लिए पति पर लगाए गए जुर्माने को रद्द कर दिया, उन्हें दी गई भरण-पोषण राहत की तुलना में अत्यधिक पाया। इसमें रखरखाव के विलंबित भुगतान के लिए ब्याज का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

जिहाद का नारा लगाने वालों को अल्टीमेटम दिया

जिहाद का नारा लगाने वालों को अल्टीमेटम दिया

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 
लंदन। इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जिहाद का नारा लगाने वालों पर बुरी तरह से भड़कते हुए अल्टीमेटम दिया है, कि देश के भीतर जेहादियों की गतिविधियो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि इस सप्ताह हमने इसराइल दौरे के दौरान सड़कों पर लोगों की नफरत देखी है। जिहाद की अपील करना सिर्फ यहूदी समुदाय के लिए ही नहीं बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी खतरा है। 
उन्होंने कहा है कि अपने देश में हम एंटीसेमिटिज्म बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि चरमपंथी लोगों से निपटने के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने जिहाद का नारा लगाने वालों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि देश में इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लाल किला मैदान में ‘रावण दहन’ किया

लाल किला मैदान में ‘रावण दहन’ किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। विजयदशमी के अवसर पर लाल किला मैदान में ‘रावण दहन’ किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली धार्मिक रामलीला कमिटी के मंच से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। 
लालकिला मैदान में आयोजित होने वाले नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी के मंत्री प्रकाश बाराठी ने बताया कि दशहरे पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अवलोकन करने आ रही हैं। 
लीला के महामंत्री जगमोहन गोटेवाला ने कहा कि इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी आएंगे। समारोह में विभिन्न दलों के कई विशिष्ट नेता भी शामिल होंगे।

बड़े धूमधाम से मनाया 'विजयदशमी' का पर्व

बड़े धूमधाम से मनाया 'विजयदशमी' का पर्व 

अत्याचारी रावण का प्रभु श्री राम ने किया अंत

कौशाम्बी। विजयादशमी के पर्व पर बड़े धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया गया है। पूरे जिले के विभिन्न कस्बो में रावण दहन का कार्यक्रम भारी भीड़ के बीच संपन्न हुआ इसी क्रम में नारा ग्राम पंचायत में प्रभु श्री राम ने रावण का अंत किया है। रावण दहन के बाद जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
रावण दहन अधर्म पर धर्म की जीत माना गया है, यही वजह है कि हर साल देशभर में रावण का पुतला जलाया है। 
रावण दहन के दौरान प्रभु श्री राम के सेना के साथ ग्राम प्रधान फूल सिंह यादव, अभिषेक महराज, होरी लाल सोनकर, सोने लाल केसरवानी, राजन यादव, शनि केसरवानी, ब्रिजेश केसरवानी, तूफान सिंह यादव, शिवम् केसरवानी, जय प्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश सोनकर, इंद्रजीत सोनकर, दीपक द्विवेदी, अंशु गुप्ता आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
सुबोध केशरवानी

यशस्वी-रोहित की जोड़ी ने फिर से निराश किया

यशस्वी-रोहित की जोड़ी ने फिर से निराश किया  कविता गर्ग  मुंबई। टीम इंडिया के सितारे रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के रूठे बल्ले र...