मुजफ्फरनगर: 46 स्थानों पर जलेंगे 'रावण' के पुतले
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। दहशरे पर जिले में 46 स्थानों पर रावण के पुतले जलाए जाएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। पुतला दहन वाले स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकमी भी तैनात किए जाएंगे।
मंगलवार को जिले में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। दोपहर बाद जिले भर में अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। पुतला दहन के समय हजारों लोग मैदान में मौजूद रहते है। इस दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। लोगों से मैदान में पुतले से दूर रहने की अपील की गई हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए है जिनमें कहा गया है कि जितना बड़ा रावण का पुतला होगा, उससे दोगुना दूरी पर बेरिकेडिंग लगाई जाएगी ताकि पुतला जलने के दौरान किसी के ऊपर न गिरे। इस वर्ष किसी भी पुतले के अंदर अनार या राकेट को नहीं लगाया जाएगा। ताकि यह आतिशबाजी पुतला दहन के दौरान आमजन के बीच न पहुंच सके।
अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि पुतला बनाने वाले लोग पुतले में कम पटाखे लगाते थे लेकिन कमेटी के लोग पुतले में पटाखे अलग से लगा देते थे इसके लिए भी कमेटी के पदाधिकारियों से अधिकारियों ने वार्ता की है। पुतला दहन के समय बेरिकेडिंग के आसपास पानी रखा जाएगा व अग्नि शमन विभाग टीम भी मौजूद रहेगी। कमेटी के सदस्य पुतला दहन के दौरान अपने सदस्यों को सुरक्षा संभालने के लिए भी लगाएंगे।