सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 18 घायल

श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 18 घायल 

संदीप मिश्र 
अलीगढ़। अलीगढ़ के अतरौली में छर्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए। ट्रैक्टर की टक्कर से अपने भाई के साथ मजार पर दर्शन करने जा रही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिलाओं व बच्चों समेत 18 लोग घायल हुए। घायलों का उपचार सीएचसी अतरौली में चल रहा है।
जिला एटा के गांव अंगदपुर निवासी संदीप सिंह की बेटी का सोमवार को मुंडन होना था। संदीप सिंह अपने परिजनों व रिश्तेदारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर नरौरा में मुंडन कराने गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे सभी लोग बच्ची का मुंडन करा गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। उसी समय सोनू निवासी वाजिदपुर, थाना जवां अपनी बहन मंजू पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी दानपुर, डिबाई को बाइक से मजार पर दर्शन कराने ले जा रहा था।
अतरौली में छर्रा पाली तिराहे पर पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं से भरा एक अन्य ट्रैक्टर आ रहा था, जिसे चालक तेज रफ्तार से चला रहा था। उसने पहले बाइक सवार भाई- बहन में टक्कर मारी, फिर गंगा स्नान कर लौट रहे ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई।
इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। सभी को आनन फानन सीएचसी ले जाया गया, जहां बाइक सवार मंजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। 
घायल सोनू पुत्र भीकम सिंह वाजिदपुर, जयदेवी पत्नी राकेश कुमार, कंचन पत्नी धर्मेंद्र, धर्मेंद्र, नित्या, एलेक्स, दिलीप कुमार, रूमा देवी पत्नी महाराज सिंह, अजय कुमार, श्याम सिंह, दिनेश, कुलदीप, पूनम पत्नी दिलीप, ऊषा पत्नी वेदराम, सावन श्री पत्नी वेदराम, देव श्री पत्नी लाखन सिंह, कौशल, वेदराम सिंह निवासीगण अंगदपुर, एटा।
कृषि उपयोगी वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां और परिजनों को बेधड़क गंगा स्नान आदि के लिए ले जाया जा रहा है। सरकार ने जबकि कृषि उपयोगी वाहन में सवारियां ले जाने की सख्त मनाही की हुई है। फिर भी ऐसे वाहन खुलेआम आवागमन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन आंखे बंद किए हुए है।

निदेशक देसाई का 49 साल की उम्र में निधन

निदेशक देसाई का 49 साल की उम्र में निधन 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। वाघ बकरी चाय ग्रुप के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अक्टूबर को पराग देसाई अपने घर के बाहर सड़क के कुत्तों का पीछा करने से बचने की कोशिश करते समय गिर गए। जिसके बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। इस घटना की जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को मिली और उसके बाद देसाई को अस्पताल ले जाया गया। वह कई दिनों वैंटिलेटर पर रहे। पराग देसाई वाघ बकरी चाय ब्रांड के मालिक हैं।

सड़क के कुत्तों का पीछा करने से बचने की कोशिश में हुआ एक्सीडेंट

पराग की निधन स्ट्रीट डॉग्स से बचने के कारण हुई और वह सिर्फ 49 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 22 अक्टूबर को देसाई का अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाना है।

पराग देसाई का लंबा रहा कारोबी अनुभव – माना जाता था टी टेस्टिंग एक्सपर्ट

पराग देसाई वाघ बकरी चाय समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर रसेश देसाई के बेटे थे। उनका 30 से अधिक सालों का कारोबारी अनुभव रहा है। देसाई ने कंपनी की सेल, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंटका का नेतृत्व किया। कंपनी का टर्नओवर 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। देसाई इंडस्ट्री की आवाज को उठाने में आगे रहे हैं। वह CII का भी हिस्सा रहे हैं। वाघ बकरी चाय की वेबसाइट के मुताबिक वह चाय टेस्टिंग में एक्सपर्ट और अच्छी समझ रखने वाले थे। उन्होंने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी यूएसए से एमबीए किया था।

महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया

महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया 

महिलाओं बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी शक्ति नारी सम्मान अभियान के तहत किया जागरूक 

कौशाम्बी। मिशन शक्ति अभियान वा शक्ति दीदी अभियान के तहत कोखराज पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया है। पुलिस के इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं बालिकाएं शामिल हुई, जिन्हें पुलिस ने सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहां की यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर में संपर्क करें पुलिस हमेशा उनके सहयोग में खड़ी मिलेगी।
महिला मिशन शक्ति वा शक्ति दीदी अभियान पेज -04 के तहत थाना कोखराज से एंटी रोमियो प्रभारी उप निरीक्षक अमीन कांस्टेबल अंकित, महिला कांस्टेबल चंचल सिंह महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह महिला कांस्टेबल पूजा मिश्रा द्वारा ग्राम सिहोरी, मखदुमपुर काजी रसूलपुर में जाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही  जनकल्याणकारी योजनाएं  महिलाओं बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी शक्ति नारी सम्मान अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपात कालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 181 महिला हेल्पलाइन और महिला हेल्प डेस्क, एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।
अजीत कुशवाहा

17वां दिन, गाजा में 4 हजार 651 लोगों की मौत

17वां दिन, गाजा में 4 हजार 651 लोगों की मौत 

अखिलेश पांडेय 
जबालिया/जेरूसलम। इजरायल और हमास में जंग का आज 17 वां दिन है। इजरायल के हमले से गाजा में अब तक 4 हजार 651 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चरमपंथी संगठन हमास के हमले से इजरायल के 1,405 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच राहत का सामान ले जाने वाले 14 ट्रकों वाले एक दूसरे काफिले को गाजा में जाने की अनुमति दी गई। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने एक संयुक्त अपील में इजरायल के आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने के अधिकार के लिए अपना समर्थन दोहराया। 
साथ ही इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने की भी अपील की। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने एक संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि वे अगले हफ्ते इजरायल का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल की सेना ने कहा कि उसके विमान ने लेबनान के अंदर दो हिजबुल्लाह सेल पर हमला किया था। जो इजरायली इलाके की ओर टैंक रोधी मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे। हमास के लड़ाकों के इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में जंग जारी है। इजराइल ने वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर हुकूमत कर रहे हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू किए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए बंधक बनाए गए बाकी लोगों को भी तत्काल छोड़ने की अपील की। गाजा पट्टी के चरमपंथी संगठन हमास के अधिकारियों ने कहा कि रात भर और सोमवार तड़के गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं। जबकि इजरायली सेना ने कहा कि उसने 24 घंटों में फिलिस्तीनी इलाके में लगभग 320 ठिकानों पर हमला किया था। 
गाजा पट्टी में हमास के नियंत्रण वाले सरकारी मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रात के दौरान इजरायली छापे में 60 से अधिक लोगों की मौत हुए, जिनमें से 17 लोग उत्तरी गाजा के जबालिया में एक घर पर हुए एक ही हमले में मारे गए। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा में सेना के अभियान में एक, दो या तीन महीने लग सकते हैं, लेकिन इसके अंत में कोई हमास नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जंग में इजरायली सेना को कोई नहीं रोक पाएगाण् यह गाजा में हमारा आखिरी ऑपरेशन होना चाहिए, इसका सीधा सा कारण यह है कि इसके बाद कोई हमास नहीं बचेगा। रक्षा मंत्री ने वायु सेना की सराहना की और कहा कि अगला चरण एक व्यापक रूप से जमीनी ऑपरेशन होगा। 
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास से जुड़े लगभग 320 ठिकानों पर हमला किया। आईडीएफ गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। सेना का कहना है कि हमले उन जगहों पर केंद्रित रहे हैं, जो संभावित रूप से उसको खतरे में डाल सकते हैं। आईडीएफ का कहना है कि रात भर में वायु सेना ने उन सुरंगों पर हमला किया जहां हमास और इस्लामिक जिहाद के कार्यकर्ता छिपे हुए थे। इसके साथ ही सैनिक ठिकानों, निगरानी चौकियों और मोर्टार और एंटी.टैंक गाइडेड मिसाइलों के ठिकानों पर हमला किया गया।

मुजफ्फरनगर: 46 स्थानों पर जलेंगे 'रावण' के पुतले

मुजफ्फरनगर: 46 स्थानों पर जलेंगे 'रावण' के पुतले 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दहशरे पर जिले में 46 स्थानों पर रावण के पुतले जलाए जाएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। पुतला दहन वाले स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकमी भी तैनात किए जाएंगे।
मंगलवार को जिले में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। दोपहर बाद जिले भर में अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। पुतला दहन के समय हजारों लोग मैदान में मौजूद रहते है। इस दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। लोगों से मैदान में पुतले से दूर रहने की अपील की गई हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए है जिनमें कहा गया है कि जितना बड़ा रावण का पुतला होगा, उससे दोगुना दूरी पर बेरिकेडिंग लगाई जाएगी ताकि पुतला जलने के दौरान किसी के ऊपर न गिरे। इस वर्ष किसी भी पुतले के अंदर अनार या राकेट को नहीं लगाया जाएगा। ताकि यह आतिशबाजी पुतला दहन के दौरान आमजन के बीच न पहुंच सके।
अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि पुतला बनाने वाले लोग पुतले में कम पटाखे लगाते थे लेकिन कमेटी के लोग पुतले में पटाखे अलग से लगा देते थे इसके लिए भी कमेटी के पदाधिकारियों से अधिकारियों ने वार्ता की है। पुतला दहन के समय बेरिकेडिंग के आसपास पानी रखा जाएगा व अग्नि शमन विभाग टीम भी मौजूद रहेगी। कमेटी के सदस्य पुतला दहन के दौरान अपने सदस्यों को सुरक्षा संभालने के लिए भी लगाएंगे।

युवती को होटल में बुलाकर हत्या, फरार

युवती को होटल में बुलाकर हत्या, फरार 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड की शादी तय होने पर युवती को डासना के होटल में बुलाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक युवती की 22 दिन बाद शादी होनी थी। रविवार सुबह आरोपी ने खुद युवती के भाई को फोन करके जानकारी दी तो घटना का पता चला। वेव सिटी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हापुड़ के धौलाना थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली 23 वर्षीय शहजादी और मसूरी के कल्लूगढ़ी निवासी 35 वर्षीय अजहरूद्दीन 20 अक्टूबर की रात डासना स्थित अनंत होटल में रुकने आए थे। रविवार तड़के युवती की हत्या करके अजहरूद्दीन फरार हो गया और खुद ही युवती के भाई को फोन करके होटल के कमरे में युवती की लाश पड़ी होने की सूचना दी।
परिजन होटल में पहुंचे तो युवती मृत अवस्था में मिली। हत्या की सूचना पर वेव सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवती के भाई की शिकायत पर वेव सिटी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अजहरूद्दीन की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अजहरूद्दीन शादीशुदा है। करीब चार साल पहले वह हापुड़ निवासी युवती के संपर्क में आया, जिसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद अजहरूद्दीन ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि अजहरूद्दीन और युवती पूर्व में लिव-इन में भी रह चुके हैं।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती की शादी दिल्ली निवासी युवक के साथ तय हो गई थी। 14 नवंबर को बारात आनी थी। 20 अक्टूबर को युवती दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से आई थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। रविवार तड़के अजहरूद्दीन ने फोन करके बताया ’सब खत्म हो गया है। शहजादी की लाश अनंत होटल के कमरे में पड़ी है। लाश को ले जाना।’ परिजन होटल पहुंचे तो घटना का पता चला।
पुलिस का कहना है कि युवती की नाक से झाग निकल रहे थे। ऐसा दो परिस्थितियों में होता है। या तो मुंह भींचकर हत्या की गई हो या जहर दिया गया हो। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अजहरूद्दीन का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक अजहरूद्दीन पर मादक पदार्थों की तस्करी तथा लूट समेत अन्य मामले भी दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, अजहरूद्दीन के साथ संबंध के बारे में युवती के परिजनों को भी पता था। इतना ही नहीं, अजहरूद्दीन ने इंस्टाग्राम पर युवती के साथ अपनी फोटो भी लगाई थी। बताया जा रहा है कि वह युवती का रिश्ता तय होने से नाखुश था, जबकि युवती शादी को लेकर उत्साहित थी। अंदेशा है कि अजहरूद्दीन ने आखिरी बार मिलने के बहाने से युवती को होटल में बुलाया और उसकी हत्या कर दी।

मुंबई: 21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 'डंकी'

मुंबई: 21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 'डंकी' 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के अवसर पर 21 दिसंबर को रिलीज होगी। शाहरुख खान की इस वर्ष पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। शाहरूख की फिल्म ‘डंकी’ भी इसी वर्ष प्रदर्शित होने वाली है।फिल्म डंकी का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इस पोस्टर में शाहरुख खान पीले रंग का कुर्ता पहने हैं और कंधे पर और हाथ में बैग और जैकेट लिए हैं।हालांकि इस पोस्टर में शाहरुख का फेस नहीं दिख रहा है। वही पीठ करके खड़े हुए हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू की अहम भूमिका है।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...