शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर/शामली। जनपद मुजफ्फरनगर व शामली में आज स्मृति-दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुजफ्फरनगर में प्रत्येक वर्ष की तरह पुलिस स्मृति दिवस जनपदीय पुलिस लाइन में मनाया गया। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा विगत एक वर्ष में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सलामी दी गई।
उसके पश्चात एसएसपी संजीव सुमन ने आत्म बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
एसएसपी ने बलिदान करने वाले पुलिस कर्मियों की शौर्य गाथा सुनाते हुए कहा कि कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है। कहा कि वह उनके परिवार को आश्वस्त करते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनके साथ है।
एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना सभी क्षेत्रों के सीओ, थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व शोक सलामी दी।
श्रद्धांजलि व शोक सलामी के पश्चात कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में समस्त पुलिसकर्मियों ने 02 मिनट का मौन धारण किया। प्रतिसार निरीक्षक नदीम अहमद शामिल रहे।
एसएसपी के अनुसार स्व सन्दीप सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद प्रयागराज, स्व राघवेन्द्र सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद प्रयागराज और स्व भेदजीत सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद जालौन ने शहादत दी थी।
शामली जनपद की पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द द्वारा सलामी देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ वहन करते हुए शहीद हो गये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह क्षेत्राधिकारी नगर श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीपय मौर्य, क्षेत्राधिकारी कार्यालय मनोज शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।