सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

'अपने 2' की स्क्रिप्ट पर काम जारी, मुख्य भूमिका

'अपने 2' की स्क्रिप्ट पर काम जारी, मुख्य भूमिका 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि 'अपने 2' की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और वह इस फिल्म में अपने पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल के साथ नजर आएंगे।
वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म अपने में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की मुख्य भूमिका है। पिछले कुछ दिनों से अपने 2 को लेकर चर्चा हो रही हैं, जिसमें धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी नजर आने की चर्चा है। बॉबी देओल ने अपने 2 को लेकर बयान दिया है। 
बॉबी देओल ने कहा,हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है कि अपने 2 बने और उस तरह की फिल्मों को हम ज्यादा से ज्यादा काम करे। फिलहाल, अपने 2 की स्क्रिप्ट्स पर काम जारी है, जब भी स्क्रिप्ट अच्छी बनेगी तो हम सब फिर साथ नजर आयेंगे।

जन्मदिन: 75 वर्ष की हुई अभिनेत्री मालिनी

जन्मदिन: 75 वर्ष की हुई अभिनेत्री मालिनी 

कविता गर्ग 
मंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी सोमवार को 75 वर्ष की हो गईं। 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के आमानकुंडी में जन्मीं हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती फिल्म निर्माता थीं। हेमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई से पूरी की। वर्ष 1961 में हेमा मालिनी को एक लघु नाटक पांडव वनवासम में बतौर नर्तकी काम करने का अवसर मिला। वर्ष 1968 में हेमा मालिनी को सर्वप्रथम राजकपूर के साथ सपनों का सौदागर में काम करने का मौका मिला। फिल्म के प्रचार के दौरान हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के रूप में प्रचारित किया गया। बदकिस्मती से फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन अभिनेत्री के रूप में हेमा मालिनी को दर्शकों ने पसंद किया गया।
हेमा मालिनी को पहली सफलता वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म जॉनी मेरा नाम से हासिल हुई। इसमें उनके साथ अभिनेता देवानंद मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में हेमा और देवानंद की जोड़ी को दर्शकों ने सिर आंखों पर लिया और फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद रमेश सिप्पी की वर्ष 1971 में प्रदर्शित फिल्म अंदाज में भी हेमा मालिनी ने अपने अभिनय से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 1972 में हेमा मालिनी को रमेश सिप्पी की ही फिल्म सीता और गीता में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने कैरियर के लिये मील का पत्थर साबित हुयी। इस फिल्म की सफलता के बाद वह शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचीं। उन्हें इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। 
हेमा मालिनी ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ही था तब एक तमिल निर्देशक श्रीधर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि उनमें स्टार अपील नहीं है। बाद में सत्तर के दशक में इसी निर्माता.निर्देशक ने उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्हें लेकर 1973 में ..गहरी चाल.. फिल्म का निर्माण किया।सिल्वर स्क्रीन पर हेमा मालिनी की जोडी धर्मेन्द्र के साथ खूब जमी। यह फिल्मी जोंडी सबसे पहले फिल्म शराफत से चर्चा में आई।
वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म शोले में धर्मेन्द्र ने वीरू और हेमामालिनी ने बसंती की भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया।हेमा और धमेन्द्र की यह जोड़ी इतनी अधिक पसंद की गई कि धर्मेन्द्र की रील लाइफ की ड्रीम गर्ल, हेमामालिनी उनके रीयल लाइफ की ड्रीम गर्ल बन गईं। बाद में इस जोड़ी ने ड्रीम गर्ल,चरस, आसपास, प्रतिज्ञा,राजा जानी,रजिया सुल्तान,अली बाबा चालीस चोर,बगावत ,आतंक,द बर्निंग ट्रेन ,दोस्त आदि फिल्मों में एक साथ काम किया। 
सत्तर के दशक में हेमा मालिनी पर आरोप लगने लगे कि वह केवल ग्लैमर वाले किरदार ही निभा सकती हैं लेकिन उन्होंने खुशबू,किनारा, और मीरा जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभाकर अपने आलोचकों का मुंह हमेशा के लिये बंद कर दिया। इस दौरान हेमा मालिनी के सौंदर्य और अभिनयका जलवा छाया हुआ था।इसी को देखते हुये निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें लेकर फिल्म ड्रीम गर्ल का निर्माण तक कर दिया।
वर्ष 1990 में हेमा मालिनी ने छोटे पर्दे की ओर भी रूख किया और धारावाहिक नुपूर का निर्देशन भी किया। इसके बाद वर्ष 1992 में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर उन्होंने फिल्म दिल आशना है का निर्माण और निर्देशन किया। वर्ष 1995 में उन्होंने छोटे पर्दे के लिये मोहिनी का निर्माण और निर्देशन किया। फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद हेमा मालिनी ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया। वर्ष 2000 में हेमा मालिनी पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित की गयीं। हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के सिने करियर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया। हेमा मालिनी मथुरा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची है।

बच्चे के साथ 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसी महिला

बच्चे के साथ 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसी महिला 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट में दिक्कत आ गई। इसके चलते एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही।
महिला के पति आकाशदीप शर्मा ने बताया कि लिफ्ट अचानक 8वें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में चली गई। वहां उसका पूरा सिस्टम बंद हो गया। इस दौरान उनकी पत्नी और छोटा बच्चा उसमें फंस गया। लिफ्ट के सभी स्विच भी बंद हो गए थे। अलार्म भी नहीं चल रहा था। किसी तरह दोनों को लिफ्ट से निकाला गया।
इस मामले में मेंटिनेंस को शिकायत दी गई है। यह घटना बीते शनिवार रात करीब 10 बजे की है। 36 साल की गुरप्रीत कौर अपने तीन साल के बेटे के साथ लिफ्ट से जा रही थी। इस बीच अचानक लिफ्ट आठवें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में चली गई। बेसमेंट में जाने के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। परेशान गुरप्रीत ने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन सब व्‍यर्थ रहा।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गुरपीत अपने बेटे के साथ 16वें फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर जा रही थीं। उनके साथ दो और लोग भी थे पर वे आठवें फ्लोर पर उतर गए।
आकाशदीप शर्मा ने बताया कि करीब 15 मिनट पर बेसमेंट में फंसे रहने के बाद लिफ्ट अपने आप ग्राउंड फ्लोर पर आ गई और थोड़ी देर बाद इसका दरवाजा भी खुल गया। तब जाकर उनकी पत्‍नी और बेटा बाहर निकल पाए। आकाशदीप ने इस मामले को लेकर विजय नगर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
गौरतलब है कि लिफ्ट गिरने या फंसने जैसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि लिफ्ट की मरम्‍मत समय से नहीं कराई जाती है। जबकि सोसाइटी की तरफ से स्‍क्‍वायर फीट के हिसाब से महंगा मेंटीनेंस चार्ज लिया जाता है।

लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट शामिल, मंजूरी

लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट शामिल, मंजूरी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मुंबई में अपने सत्र में 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी। 16 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नए खेलों के रूप में क्रिकेट (टी20), बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को शामिल करने के लिए अपनी औपचारिक मंजूरी दे दी।। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह खेल को कार्यक्रम में शामिल करने के लॉस एंजिल्स खेल आयोजकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। क्रिकेट के अलावा चार अन्य खेल – बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वैश शामिल हैं।
2028 लॉस एंजिल्स समर ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने पर, आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, ‘1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है। इसलिए मुझे इस ऐतिहासिक संकल्प से खुशी है हमारे देश में यहीं मुंबई में हो रहे 141वें आईओसी सत्र में पारित किया गया था। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी। और साथ ही, क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा।’
बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट और लैक्रोस एलए ओलंपिक खेलों में वापसी करने के लिए तैयार हैं, जबकि फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश ओलंपिक में पहली बार खेले जाएंगे।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रिकेट और चार अन्य खेलों को शामिल करना अमेरिकी खेल संस्कृति के अनुरूप था और नए एथलीटों और प्रशंसक समुदायों के साथ जुड़ने के लिए ओलंपिक आंदोलन को भी सम्मानित करेगा।
बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस), स्क्वैश और फ्लैग फुटबॉल के साथ क्रिकेट के रूप में पांच खेल हैं जिन्हें केवल 2028 में लॉस एंजिल्स खेलों के लिए अनुमोदित किया गया है। क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होगा।
लॉस एंजिल्स गेम्स आयोजन समिति ने पुरुष और महिला टी20 क्रिकेट दोनों में छह टीमों के आयोजन का प्रस्ताव रखा था, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका मेजबान देश के रूप में मैदान में उतरेगा। लेकिन, टीमों की संख्या और योग्यता प्रणाली पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।

6 माह से जारी युद्ध में 9 हजार लोग मारे गए

6 माह से जारी युद्ध में 9 हजार लोग मारे गए 

अखिलेश पांडेय 
काहिरा। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय अभियानों के प्रमुख ने रविवार को बताया कि सूडान की सेना और शक्तिशाली अर्धसैन्य बलों के बीच पिछले छ: माह से जारी युद्ध में कम से कम नौ हजार लोग मारे गए हैं।
सूडान में अप्रैल से अराजकता का माहौल है और सैन्य प्रमुख जनरल अब्देल-फतह बुरहान और अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान डगालो के बीच का तनाव संघर्ष के बाद युद्ध का रूप ले चुका है।
संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ छह माह से नागरिकों को खूनखराबे और आतंक से कोई राहत नहीं मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुष्कर्म और यौन हिंसा की भयावह रिपोर्ट मिलना जारी है।
’’ प्रारंभ में लड़ाई खार्तूम तक ही सीमित थी लेकिन शीघ्र ही यह पूर्वी अफ्रीकी देश के अन्य इलाकों में भी फैल गई जिसमें दारफुर भी शामिल है। ग्रिफिथ्स ने कहा कि युद्ध में कथित तौर पर 9,000 लोग मारे गए हैं और लाखों लोग अपने घरों को छोड़ कर या तो देश में ही या पड़ोसी देशों में सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हुए हैं।
उन्होंने कहा कि संघर्ष ने ‘‘समुदायों को अलग कर दिया है। लोगों के पास जीवन जीने के लिए जरूरी वस्तुओं तक का आभाव हैं। लाखों लोग भाग कर जिन देशों में गए हैं वहां भी मानवीय संकट पैदा हो गया है। संयुक्त राष्ट्र आव्रजन एजेंसी के अनुसार, सूडान के अंदर ही 45 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं जबकि 12 लाख से अधिक लोगों ने पड़ोसी मुल्कों में शरण ली हुई है।
ग्रिफिथ्स ने कहा कि संघर्ष के कारण कम से कम ढाई करोड़ लोगों को मानवीय मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में जारी संघर्ष के बीच राजधानी और देश के अन्य क्षेत्रों में हैजा फैलने की खबरें है। खार्तूम और कोर्डोफान तथा कादरिफ प्रांतों में हैजे के एक हजार से अधिक संदिग्ध मामले पाए गए हैं।

हमास को नष्ट किया जाना चाहिए: बाइडेन

हमास को नष्ट किया जाना चाहिए: बाइडेन 

सुनील श्रीवास्तव 
जेरूसलम/वाशिंगटन डीसी। इजराइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए, लेकिन फलस्तीनी राज्य के लिए एक रास्ता भी होना चाहिए, उन्होंने चेतावनी दी कि गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती होगी।
दरअसल,  इजरायली सेना ने गाजा की सीमा पर टैंक तैनात किया है। इसके साथ ही  इजरायल द्वारा किए गए हमलों ने गाजा को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार  फलस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि अल-कुद्स अस्पताल के पास पांच हवाई हमले किए गए। वहीं इजरायल ने अस्पताल  को खाली करने के लिए शनिवार दोपहर तक की समय सीमा दी थी।

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने दी चेतावनी 
वहीं एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने भी इजरायल को चेतावनी दी है कि  अगर इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का फैसला किया तो विरोध करने वाले नेता इजरायल को उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे।

समुद्र के ऊपर हवा में लटका दिखा प्लेन

समुद्र के ऊपर हवा में लटका दिखा प्लेन 

सरस्वती उपाध्याय 
सोशल मीडिया पर आए दिन हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक विमान एक जगह पर हवा में स्थिर देखा जा सकता है। किसी भी प्लेन का इस तरह ऊंचाई पर ठहर पाना वैज्ञानिक रूप से भी काफी असंभव है। इस वीडियो को देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन समुद्र के ऊपर हवा में लटका हुआ है। उसमें कोई हरकत नहीं हो रही है वह एक जगह स्थिर है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि प्लेन बिल्कुल अपनी सही पोजीशन में टिका हुआ है, लेकिन चौंकाने वाली बात यही है कि आखिर ये टिका कैसे है।  हालांकि ये वीडियो सभी को चौंका देने वाला है।
वीडियो देख कमेंट्स की भरमार
इस वीडियो को 'एक्स' पर @WillManidis नाम के एक यूजर ने साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज एक प्लेन को हवा में ठहरते हुए देखा। आपको अभी भी ऐसा लगता है कि फिजिक्स रियल है।' वायरल वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'पहले तो अजीब लगा, लेकिन फिर अंत में देखा जा सकता है कि प्लेन पुल के ऊपर से गुजर चुका है, जिसका मतलब है कि ये उड़ रहा था।' 
कई लोगों ने वीडियो को बताया फेक
जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ध्यान दें कि समुद्र पर कोई परछाई नहीं पड़ रही है? पुल की परछाई दिख रही है, तो हमें प्लेन की परछाई भी देखना में सक्षम होना चाहिए। यही नहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उसकी नजर से यह स्थिर दिखाई देता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि प्लेन पुल से गुजर रहा है।' वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो को फेक भी बताया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...