शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

चीन में इजराइली राजनयिक को चाकू मारा

चीन में इजराइली राजनयिक को चाकू मारा

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन में एक इजराइली राजनयिक को चाकू मार दिया गया है। इसके बाद राजनयिक का अब एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल हमले का कारण पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि दुनिया भर में इजराइलियों और यहूदियों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है। इजराइली राजनयिक पर हमले ने इजराइल और चीन के बीच संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है।
बीजिंग में इजराइल के दूत ने हाल के हमास हमलों की चीन की निंदा की कमी पर गहरी निराशा व्यक्त की है।

'राष्ट्रीय ध्वज' के ऊपर इस्लामिक झंडा लगाया, केस

'राष्ट्रीय ध्वज' के ऊपर इस्लामिक झंडा लगाया, केस

संदीप मिश्र 
बरेली। मस्जिद के इमाम ने राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा दिया। जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हुआ वैसे ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। हिंदू नेता की तहरीर पर पुलिस ने अब इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। 
नवाबगंज के मोहल्ला काहरान के रहने वाले गौ रक्षा समिति से जुड़े उदित शर्मा बृहस्पतिवार को किसी काम से बरेली गए थे। शाम के समय घर लौटते वक्त उनकी नजर मोहल्ला इंदिरा नगर में स्थित मस्जिद पर जाकर ठहर गई। जहां पर मस्जिद की छत पर राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा हुआ लहरा रहा था। उन्होंने इस मामले की जानकारी तत्काल अपने संगठन के नेताओं को दी। जब यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होना शुरू हो गई तो तमाम हिंदूवादी नेताओं ने कार्यवाही की मांग बुलंद कर दी। 
थाना हाफिजगंज पुलिस ने उदित शर्मा की तहरीर पर मस्जिद के इमाम मोहम्मद अयूब निवासी गांव बरौर थाना नवाबगंज के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।  मस्जिद के आसपास के लोगों का कहना है कि मोहल्ले के बच्चों ने गलती से ऐसा कर दिया है। इमाम साहब को तो इस मामले की जानकारी भी नहीं थी। फिर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त रवैया अपनाएं

आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त रवैया अपनाएं 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इजरायल और फलस्तीन में जारी संघर्ष के बीच सभी तरह के आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बडी चुनौती बताते हुए आज कहा कि टकराव और संघर्ष से भरी दुनिया किसी के हित में नहीं है तथा आतंकवाद से निपटने के लिए लगातार सख्त रवैया अपनाये जाने की जरूरत है।
इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि परस्पर विश्वास की कमी का सामना कर रही तथा बंटी हुई दुनिया टकरावों का समाधान नहीं कर सकती।
मोदी ने शुक्रवार को यहां यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में जी 20 देशों के संसदीय अध्यक्षों के नौवें पी 20 सम्मेलन का उदघाटन करते हुए कहा , ‘ आतंकवाद चाहे कहीं भी होता हो, किसी भी कारण से, किसी भी रूप में होता है, लेकिन वो मानवता के विरुद्ध होता है। ऐसे में आतंकवाद को लेकर हमें निरंतर सख्ती बरतने की जरूरत है! ‘
उन्होंने कहा कि दुनिया अभी संघर्षों और ट​कराव से जूझ रही है और इस तरह की दुनिया किसी के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बंटी हुई दुनिया टकरावों का समाधान नहीं कर सकती । उन्होंने कहा ,’ यह शांति और भाईचारे का समय है, साथ मिलकर चलने का समय है, साथ आगे बढ़ने का समय है। यह सबके विकास और कल्याण का समय है।’
मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति नहीं बनना दुखद है। आतंकवादी संगठन इसका फायदा उठा रहे हैं। दुनिया भर की संसदों को मंथन करना होगा कि जनभागीदारी के आधार पर इससे कैसे निपटा जाये।
उन्होंने कहा कि सभी को एक पृथ्वी , एक परिवार और एक भविष्य के मूल मंत्र तथा भावना के साथ आगे बढते हुए विश्वास के संकट को दूर करना होगा। संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया से जुडे फैसलों में निर्णय लेते समय भागीदारी जितनी बडी होगी उन निर्णयों का प्रभाव भी उतना ही बडा होगा। इस संदर्भ में उन्होंने अफ्रीकी संघ को जी 20 देशों के समूह में शा​मिल करने की भारत की पहल का उदाहरण भी दिया।
भारतीय संसद पर आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने बडी हिम्मत और ताकत से उसका ​मुकाबला किया और इसी तरह की चुनौतियों से निपटते हुए ही भारत आज यहां तक पहुंचा है।
मोदी ने देश में संसदीय परंपराओं में आम सहमति तथा विचार विमर्श के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार भले ही बहुमत से बनती हो लेकिन देश विचार विमर्श तथा आम सहमति से चलता है।
उन्होंने कहा कि भारत मं हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढायी जा रही है और हाल ही में संसद तथा विधानसभाओं में महि​लाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर ऐतिहासिक पहल की गयी है। इससे संसदीय परंपरा और समृदध होगी।इससे देश में संसदीय परंपराओं में अटूट विश्वास का भी पता चलता है।

भूकंप से 17,000 लोग एवं 110 गांव प्रभावित

भूकंप से 17,000 लोग एवं 110 गांव प्रभावित

सुनील श्रीवास्तव 
काबुल/हेरात। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि अफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से 17,000 से अधिक लोग और 110 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं।
दुजारिक ने कहा , “अंतरराष्ट्रीय स्टाफ अफगानिस्तान (Afghanistan) की जरूरतों का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में हैं। वह जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करने का प्रयास कर रहे हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए हमारी मानवीय अपीलें – जैसे कि वहाँ अधिकांश स्थान अल्प वित्त पोषित हैं, लेकिन हम जितनी जल्दी हो सकेगा प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।”
दुजारिक के मुताबिक सप्ताह के शुरूआत में आए भूकंप में कम से कम 140 लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने संवाददाता सम्मेलन में अफगानिस्तान भूकंप प्रभावितों तक पहुंचने वाले मानवीय सहायता बढ़ाने पर जोर दिया है।

सड़क पर स्केटिंग करते दिखे टाइगर, पोस्ट किया

सड़क पर स्केटिंग करते दिखे टाइगर, पोस्ट किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म ‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें सड़क पर स्केटिंग करते देखा गया। शुक्रवार को, टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर सड़क पर स्केटिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और बैकग्राउंड में फिल्म का ट्रैक प्ले हो रहा था।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ”कोई पूछे तो बताना… कि हम आए हैं… 20 अक्टूबर हम अपने रास्ते पर हैं। हैशटैग गणपत… ” वीडियो में, एक्टर को कार के पिछले हिस्से को पकड़े हुए स्केटिंग करते देखा जा सकता है। वह अपने स्टाइल में स्केटिंग के कई हुनर दिखाते हैं।

‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ में टाइगर गणपत की भूमिका में हैं। हाई क्वालिटी वीएफएक्स, सीजीआई और ग्रैंड प्रोडक्शन के उपयोग के साथ, यह फिल्म टाइगर की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जहां वह अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। बहरहाल, फिल्म में बॉलीवुड मसाला भी है। विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है और इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।
‘गणपत’ 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

पुलिस ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने दो शातिर अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। चोर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी का काम करते थे। चोरी के बाद गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए किसी बंद पड़े वेयरहाउस या घनी झाड़ियां में छिपा देते थे। बाद में गाड़ियों को ओएलएक्स पर दूसरे राज्यों में सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। उनके पास से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने रितिक और अजय कुशवाह को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे और निशानदेही से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बाइक चोरी करते थे और सस्ते दामों में बेच देते थे। दोनों बाइक चोरी करके लॉजिक्स मॉल के पास बंद पड़ी पार्किंग के पीछे झाडि़यों मे छिपाकर खड़ी कर देते थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-327, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, अक्टूबर 14, 2023

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...