सड़क पर स्केटिंग करते दिखे टाइगर, पोस्ट किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म ‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें सड़क पर स्केटिंग करते देखा गया। शुक्रवार को, टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर सड़क पर स्केटिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और बैकग्राउंड में फिल्म का ट्रैक प्ले हो रहा था।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ”कोई पूछे तो बताना… कि हम आए हैं… 20 अक्टूबर हम अपने रास्ते पर हैं। हैशटैग गणपत… ” वीडियो में, एक्टर को कार के पिछले हिस्से को पकड़े हुए स्केटिंग करते देखा जा सकता है। वह अपने स्टाइल में स्केटिंग के कई हुनर दिखाते हैं।
‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ में टाइगर गणपत की भूमिका में हैं। हाई क्वालिटी वीएफएक्स, सीजीआई और ग्रैंड प्रोडक्शन के उपयोग के साथ, यह फिल्म टाइगर की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जहां वह अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। बहरहाल, फिल्म में बॉलीवुड मसाला भी है। विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है और इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।