शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

सड़क पर स्केटिंग करते दिखे टाइगर, पोस्ट किया

सड़क पर स्केटिंग करते दिखे टाइगर, पोस्ट किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म ‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें सड़क पर स्केटिंग करते देखा गया। शुक्रवार को, टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर सड़क पर स्केटिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और बैकग्राउंड में फिल्म का ट्रैक प्ले हो रहा था।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ”कोई पूछे तो बताना… कि हम आए हैं… 20 अक्टूबर हम अपने रास्ते पर हैं। हैशटैग गणपत… ” वीडियो में, एक्टर को कार के पिछले हिस्से को पकड़े हुए स्केटिंग करते देखा जा सकता है। वह अपने स्टाइल में स्केटिंग के कई हुनर दिखाते हैं।

‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ में टाइगर गणपत की भूमिका में हैं। हाई क्वालिटी वीएफएक्स, सीजीआई और ग्रैंड प्रोडक्शन के उपयोग के साथ, यह फिल्म टाइगर की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जहां वह अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। बहरहाल, फिल्म में बॉलीवुड मसाला भी है। विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है और इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।
‘गणपत’ 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

पुलिस ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने दो शातिर अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। चोर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी का काम करते थे। चोरी के बाद गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए किसी बंद पड़े वेयरहाउस या घनी झाड़ियां में छिपा देते थे। बाद में गाड़ियों को ओएलएक्स पर दूसरे राज्यों में सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। उनके पास से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने रितिक और अजय कुशवाह को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे और निशानदेही से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बाइक चोरी करते थे और सस्ते दामों में बेच देते थे। दोनों बाइक चोरी करके लॉजिक्स मॉल के पास बंद पड़ी पार्किंग के पीछे झाडि़यों मे छिपाकर खड़ी कर देते थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-327, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, अक्टूबर 14, 2023

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

प्रदूषण: खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता

प्रदूषण: खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके की आबोहवा अभी से ही लोगों का दम घोंटने लगी है। प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके चलते न्यूनतम तापमान अभी तक के सबसे निचले स्तर पर दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों की चिंताओं में इजाफा हो गया है। 
वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान अभी तक के सबसे निचले स्तर 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।  हवा की दिशा में बदलाव के एक दिन बाद ही तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सवेरे के समय तकरीबन 9.00 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 204 था जो खराब श्रेणी के निचले स्तर पर था। इससे पहले बुधवार को औसत 24 घंटे का एक यूआई मध्यम श्रेणी के उच्च अंत में 193 था।

बुलडोजर ने तीन मंजिला भवन को ध्वस्त किया

बुलडोजर ने तीन मंजिला भवन को ध्वस्त किया 

संदीप मिश्र 
जौनपुर। ईसाई मिशनरी के प्रार्थना केंद्र जीवन ज्योति के प्रकाश को खत्म करते हुए बाबा के बुलडोजर ने तीन मंजिला भवन को ध्वस्त कर दिया है। सरकारी जमीन पर बना यह प्रार्थना स्थल अवैध रूप से निर्मित कराया गया था। बृहस्पतिवार को चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव में प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंर्तगत जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है। 
कार्यवाही को अंजाम देने से पहले प्रशासनिक अफसरों द्वारा प्रार्थना सभा की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस फोर्स तैनात करते हुए सील कर दिया गया था। अवैध निर्माण को गिराने के लिए एसडीएम नेहा मिश्रा, एडिशनल एसपी बृजेश कुमार, सीओ गौरव शर्मा, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद एवं थाना अध्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स एवं दमकल विभाग की गाड़ियों के काफिले के साथ गांव में पहुंचे और इलाके की घेराबंदी करते हुए सभी रास्तों को सील कर दिया। आधा दर्जन जेसीबी की मदद से प्रार्थना स्थल के अवैध निर्माण को बुलडोजरों ने जब गिराना शुरू किया तो पूरा इलाका धूल के गुब्बार से पट गया। चारों तरफ बनी बाउंड्री वाल को गिराने के बाद बुलडोजर ने हाल एवं कमरों के अलावा अन्य निर्माण को भी जमीदोंज कर दिया। प्रार्थना स्थल को ध्वस्त करने की कार्रवाई काफी समय तक चलती रही।
एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया है कि अवैध निर्माण के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। जो भी अवैध निर्माण है, उसे जमींदोज किया जाएगा। 
उल्लेखनीय है कि धर्म परिवर्तन कराने की शिकायतों के बाद 29 सितंबर को गांव में बने जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र की पैमाईश करने के बाद जब नायब तहसीलदार हुसैन अहमद की अगवाई में राजस्व टीम वापस लौट रही थी तो रास्ते में दो दर्जन से अधिक नकाबपोश बाईकों पर सवार लड़को ने उनके ऊपर पथराव कर दिया था। इसमें दो लेखपाल एवं चालक घायल हो गए थे। इस पथराव की चपेट में आकर सरकारी गाड़ी का शीशा भी टूट गया था।

हम एक बच्चे को नहीं मार सकते: एससी

हम एक बच्चे को नहीं मार सकते: एससी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दो बच्चों की मां को 26-सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति देने वाले अपने आदेश को वापस लेने की केंद्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम एक बच्चे को नहीं मार सकते है।
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि शीर्ष अदालत को एक अजन्मे बच्चे जो कि ‘जीवित और सामान्य रूप से विकसित भ्रूण’ है, उसके अधिकारों को उसकी मां के निर्णय लेने की स्वायत्तता के अधिकार के साथ संतुलित करना होगा। 
इसके साथ ही, प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र और महिला के वकील को उससे (याचिकाकर्ता से) गर्भावस्था को कुछ और हफ्तों तक बरकरार रखने की संभावना पर बात करने को कहा। न्यायालय ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा, ‘‘क्या आप चाहते हैं कि हम एम्स के चिकित्सकों को भ्रूण की धड़कन रोकने के लिए कहें?’’ 
पीठ में न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे। जब वकील ने ‘नहीं’ में जवाब दिया, तो पीठ ने कहा कि जब महिला ने 24 सप्ताह से अधिक समय तक इंतजार किया है, तो क्या वह कुछ और हफ्तों तक भ्रूण को बरकरार नहीं रख सकती, ताकि एक स्वस्थ बच्चे के जन्म की संभावना हो।
पीठ ने मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तय की है। यह मामला न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष उस वक्त आया जब बुधवार को दो न्यायाधीशों की पीठ ने महिला को 26-सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति देने के अपने नौ अक्टूबर के आदेश को वापस लेने की केंद्र की याचिका पर खंडित फैसला सुनाया।
शीर्ष अदालत ने नौ अक्टूबर को महिला को यह ध्यान में रखते हुए गर्भ को चिकित्सीय रूप से समाप्त करने की अनुमति दी थी कि वह अवसाद से पीड़ित है और ‘भावनात्मक, आर्थिक और मानसिक रूप से’ तीसरे बच्चे को पालने की स्थिति में नहीं है।

देवरिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की

देवरिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की

हरिशंकर त्रिपाठी 
देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के संबंध में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्रकरण डिफॉल्टर होने पर संबंधित विभाग के जवाबदेह अधिकारी का वेतन किसी भी दशा में जारी नहीं होगा तथा दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। आइजीआरएस प्रकरण का शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि कानून व्यवस्था एवं भूमि विवाद जैसे कुछ संवेदनशील प्रकरणों में निचले स्तर के कार्मिकों द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण किये तथा बगैर फोटोग्राफ एवं संबंधित पक्ष के बयान लिए सरसरी तौर पर भ्रामक तथ्यों के साथ निस्तारण किया जा रहा जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी प्रत्येक आईजीआरएस आख्या का अवलोकन गंभीरतापूर्वक स्वयं करें। संवेदनशील प्रकरणों में आवेदनकर्ता से बात भी करें एवं तथ्यों के विषय भलीभांति जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी निचले स्तर के कर्मचारियों के भरोसे न बैठे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः यह भी देखा जा रहा है कि आइजीआरएस प्रकरण के निस्तारण 30 दिन की निर्धारित समयावधि में अंतिम समय पर किया जा रहा है, जिससे कई बार अंतरण की संभावना समाप्त हो जाती है और प्रकरण डिफॉल्ट हो जाता है। पोर्टल पर प्रकरण प्राप्त होते ही उसकी ट्रैकिंग शुरू की जाए।
जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आवेदनपत्र का निस्तारण करते समय आवेदक को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाए। जिस विभाग में सी श्रेणी के प्रकरण अधिक होंगे उनका भी उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त मुख्यमंत्री संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनावाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। डीएम ने समस्त अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनसुनवाई से जुड़े प्रकरण का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करें। इसमें कोताही मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर सहित समस्त एसडीएमगण एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...