बुलडोजर ने तीन मंजिला भवन को ध्वस्त किया
संदीप मिश्र
जौनपुर। ईसाई मिशनरी के प्रार्थना केंद्र जीवन ज्योति के प्रकाश को खत्म करते हुए बाबा के बुलडोजर ने तीन मंजिला भवन को ध्वस्त कर दिया है। सरकारी जमीन पर बना यह प्रार्थना स्थल अवैध रूप से निर्मित कराया गया था। बृहस्पतिवार को चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव में प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंर्तगत जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है।
कार्यवाही को अंजाम देने से पहले प्रशासनिक अफसरों द्वारा प्रार्थना सभा की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस फोर्स तैनात करते हुए सील कर दिया गया था। अवैध निर्माण को गिराने के लिए एसडीएम नेहा मिश्रा, एडिशनल एसपी बृजेश कुमार, सीओ गौरव शर्मा, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद एवं थाना अध्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स एवं दमकल विभाग की गाड़ियों के काफिले के साथ गांव में पहुंचे और इलाके की घेराबंदी करते हुए सभी रास्तों को सील कर दिया। आधा दर्जन जेसीबी की मदद से प्रार्थना स्थल के अवैध निर्माण को बुलडोजरों ने जब गिराना शुरू किया तो पूरा इलाका धूल के गुब्बार से पट गया। चारों तरफ बनी बाउंड्री वाल को गिराने के बाद बुलडोजर ने हाल एवं कमरों के अलावा अन्य निर्माण को भी जमीदोंज कर दिया। प्रार्थना स्थल को ध्वस्त करने की कार्रवाई काफी समय तक चलती रही।
एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया है कि अवैध निर्माण के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। जो भी अवैध निर्माण है, उसे जमींदोज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि धर्म परिवर्तन कराने की शिकायतों के बाद 29 सितंबर को गांव में बने जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र की पैमाईश करने के बाद जब नायब तहसीलदार हुसैन अहमद की अगवाई में राजस्व टीम वापस लौट रही थी तो रास्ते में दो दर्जन से अधिक नकाबपोश बाईकों पर सवार लड़को ने उनके ऊपर पथराव कर दिया था। इसमें दो लेखपाल एवं चालक घायल हो गए थे। इस पथराव की चपेट में आकर सरकारी गाड़ी का शीशा भी टूट गया था।