गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

रैपिडेक्स का उद्घाटन, सीएम ने निरीक्षण किया

रैपिडेक्स का उद्घाटन, सीएम ने निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने परखी पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजियाबाद में करेंगे देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) का उद्घाटन

पीएम के कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री के कर कमलों से होने वाले देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) के उद्घाटन एवं जनसभा को सम्बोधित करने वाले स्थान का गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीआईएसएफ पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वसुन्धरा सेक्टर-8 जनसभा स्थल पहुंचा। जहां उन्होंने जनसभा स्थल का पैदल ही सूक्ष्म निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री जनसभा से पैदल ही रेपिडेक्स (रैपिड रेल) स्टेशन, साहिबाबाद पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री को रेपिडेक्स स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा रैपिड रेल की वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाई गयी और बहुत ही बारिकी से उन्हें इससे सम्बंधित सभी बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद जिला वासियों के लिए यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है कि भारत की प्रथम रैपिड रेल का जनपद गाजियाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से उद्घाटन किया जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमन्त्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. विजय कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील कुमार शर्मा, विधायक नन्द किशोर गुर्जर, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल सहित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय वित्तमंत्री ने ब्राजील के मंत्री से मुलाकात की

भारतीय वित्तमंत्री ने ब्राजील के मंत्री से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/ब्रासीलिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्राजील के अर्थव्यवस्था मामलों के मंत्री फर्नांडो हद्दाद से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने सहित आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट से भी मुलाकात की और अन्य मुद्दों के अलावा द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा की। 
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ निर्मला सीतारण ने जी20 की भारत की अध्यक्षता खासकर ‘फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप’ की सह-अध्यक्षता में ब्रिटेन के मजबूत तथा निरंतर समर्थन के लिए जेरेमी हंट का शुक्रिया अदा किया।’’ मोरक्को के मराकेश में जी-20 वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गवर्नर (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक और मुद्राकोष-विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के दौरान अलग से बैठकें की गईं।
ब्राजील एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा और 2024 में अगली जी-20 बैठक की मेजबानी करेगा। अभी जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है। सीतारमण ने ब्राजील की सफलता की कामना की और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘दोनों मंत्रियों ने पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की। इसमें एमडीबी को मजबूत करना, जलवायु परिवर्तन के लिए वित्त जुटाना, क्रिप्टो संपत्तियां, वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाना, ब्रिक्स का विस्तार आदि शामिल हैं। ’’ 
ब्राजील के 2024 में जी-20 की अध्यक्षता संभालने और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पास इसकी अध्यक्षता जाने पर सीतारमण ने कहा, ‘‘यह वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के मुद्दों को सकारात्मक गति तथा ऊंचाई प्रदान करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। जैसा कि वैश्विक दक्षिण के हितों को आगे बढ़ाने के लिए जी-20 फाइनेंस ट्रैक ने भारत की अध्यक्षता में किया था।’’ वैश्विक दक्षिण से आशय विकासशील, कम विकसित या अल्पविकसित देशों से है।

क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की

क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। बैंठक में सभी से जनपद में कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव द्वारा थाना कोतवाली नगर पर थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि/ग्राम प्रधान, समाजसेवी, वित्तीय संस्थान स्वामी/संचालक, रामलीला आयोजक आदि के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।

क्षेत्राधिकारी द्वारा रामलीला आयोजकों से उनकी समस्याओं के बारे में वार्ता करते हुए निर्देशित किया गया कि पुतलों की लम्बाई मानक के अनुसार ही रखें, आग बुझाने हेतु अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें।
ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए सभी को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वित्तीय संस्थान संचालकों/स्वामियों को अपने संस्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कैश के आवागमन के दौरान पुलिस को सूचत करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दे गए।
इसके साथ ही मीटिंग में उपस्थित सभी से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों।
किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें। मीटिंग के दौरान सम्बन्धित थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रभारी निरीक्षक छपार अमरपाल शर्मा द्वारा थाना छपार पर गोष्ठी आयोजित कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-326, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, अक्टूबर 13, 2023

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

लोनी में मनाईं गईं मुलायम सिंह की पुण्य तिथि

लोनी में मनाईं गईं मुलायम सिंह की पुण्य तिथि 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा मे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि एवं सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता दिनेश नागर ने की, संचालन सिराज सैफी ने किया। 
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली रहे सभा को संबोधित करते हुए हाजी जाकिर अली ने कहा, मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की, उन्होंने लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया। वह छह दशकों से अधिक समय तक भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति थे, और गरीबों और पीड़ितों के हितों की वकालत करने वाले एक ज़मीनी नेता के रूप में उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता था।  उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उन्हें नेताजी (हिंदी में सम्मानित नेता) और धरतीपुत्र (धरती माता का tपुत्र) के नाम से भी जाना जाता था।
सभा को संबोधित करते हुए  विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नागर ने कहा मुलायम सिंह यादव लोहिया के लेखन से प्रभावित थे और उन्होंने उनके नेतृत्व में विभिन्न समाजवादी आंदोलनों में भाग लिया।  
वह संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (एसएसपी) में शामिल हो गए, जिसकी स्थापना 1955 में लोहिया और अन्य लोगों ने की थी। वह 1967 में लोहिया के एक अन्य प्रमुख अनुयायी चरण सिंह के समर्थन से एसएसपी उम्मीदवार के रूप में जसवन्त नगर (मैनपुरी) से विधायक बने।  बाद में वह कई अन्य पार्टियों में भी रहे,जो लोहिया की विचारधारा पर आधारित थीं, जैसे भारतीय लोक दल, जनता पार्टी, भारतीय क्रांति दल और जनता दल।  सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने 1992 में अपनी पार्टी, समाजवादी पार्टी बनाई सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान यूथ के जिला अध्यक्ष अनीस अली ने कहा मुलायम सिंह यादव ने लोहिया के नारे "संसोपा ने बांधी गांठ, पिछड़े पावें सौ में साठ" (एसएसपी ने यह संकल्प लिया है, ओबीसी को  60% हिस्सा मिलना चाहिए) का पालन किया और वंचित जातियों और अल्पसंख्यकों के हितों की वकालत की। 1990 में वीपी सिंह की सरकार द्वारा मंडल आयोग की रिपोर्ट स्वीकार किए जाने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण लागू किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों और किसानों को भी प्रोत्साहन दिया, जिससे राज्य भारत में चीनी के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक बना। उन्होंने भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया और केंद्रीय रक्षा मंत्री के रूप में भारत के परमाणु परीक्षणों का समर्थन किया।  उन्होंने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा दिया संचालन कर रहे लोनी विधानसभा के महासचिव सिराज सैफी सैफी ने कहा मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश में इटावा के पास एक गांव सैफई में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा इटावा और आगरा से पूरी की। सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने 1992 में अपनी पार्टी, समाजवादी पार्टी बनाई। मुलायम सिंह यादव 1989 में  पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 
बाद में उन्होंने 1993 में दलितों व वंचित जातियों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन करके वे फिर से मुख्यमंत्री बने।  हालाँकि,1995 में यह गठबंधन भी टूट गया, जब बसपा नेता मायावती ने मुलायम सिंह यादव की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। 2003 में मुलायम सिंह यादव तीसरी बार मुख्यमंत्री बने।  वह 2007 तक सत्ता में रहे। 
उनकी मृत्यु पर पार्टी लाइनों के राजनीतिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया, जिन्होंने उनके उल्लेखनीय व्यक्तित्व और भारतीय राजनीति में उनके योगदान को व उनके कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  भारत सरकार ने उन्हें 2023 में मरणोपरांत भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया। 
उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके लिए तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की सभा में सभी ने शपथ ली। जो सपना नेताजी ने देखा है, उसमें सभी लोग समाजवादी कार्यकर्ता तन मन धन से मजबूत होकर पार्टी को मजबूत करेंगे। वह नेताजी का सपना पूरा करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से मोमिन मलिक,नीरज पंडित,रमेश यादव,शाहिद सहसवानी,योगराज नौशाद सैफी,भतीजा जुनैद खान, बंसल,सौरभ वाल्मीकि,सोनू नागर सैयद कासिम अली,नरेश त्यागी वकील मलिक,कामू सभासद,आसिफ सलमानी,समाजवादी महिला सभा विधानसभा अध्यक्ष संजीदा सैफी सोना खान,बुशरा खान,नीरज तोमर यासमीन,सायरा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

विरोध की चिंगारी 'संपादकीय'

विरोध की चिंगारी    'संपादकीय' 

उत्तर प्रदेश की राजनीति को केंद्र की राजनीति की नींव से परिभाषित करने पर कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा विरोधी गतिविधियां प्रत्यक्ष रूप से सक्रिय हो गई है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में सरकार सनातन आस्था विरोधी गतिविधियां, कानून लागू करना, हिंदुत्व की भावना को पीड़ा प्रदान करने का कार्य कर रही है। 
हो सकता है कि कानून जनहित में लागू किया गया हो ? परंतु सनातन समुदाय को ठेस पहुंचाने वाला व्यक्ति 'शिवशक्ति' विरोधी होने का दंभ तो कर ही रहा है। यह किसी एक व्यक्ति का विचार नहीं है। बल्कि, संपूर्ण सनातन अनुयायियों की आस्था है। 'हिंदू रक्षा दल' के अध्यक्ष के विरुद्ध कानूनी कारवाई का प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ रहा है। 
आस्था के बीच में आने वाला कोई भी साधारण या विशेष व्यक्ति घृणा और दुत्कार का अधिकारी बन जाता है। हिंदू रक्षा दल के द्वारा योगी विरोधी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 
किंतु उसके विचार के समर्थन का दायरा बढ़ गया है। वहीं, परोक्ष रूप से भाजपा विरोधी विचारधारा का दायरा तीव्र गति से असीमित होता जा रहा है। भाजपा की नीतियों में केवल राजनीतिक एजेंडा शेष रह गया है। 
सत्तारूढ़ भाजपा नेतृत्व में विवेकहीनता का आधिपत्य स्थापित हो गया है। ऐसे नियम लागू करना, जन मानस की आस्था को हताहत करने के समान है। जिसे कोई भी आस्तिक व्यक्ति, किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगा। परिणाम स्वरुप महंत यति नरसिंहानंद ने योगी आदित्यनाथ और लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) को खुले मंच से ललकारा है। असभ्यता, अशिष्टता और अभद्रता की पाराकाष्ठा को पार कर दिया है। महंत के बयान से संत और सरकार, दोनों के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया गया है।
इससे सीएम योगी के सम्मान को ठेस पहुंचना स्वाभाविक है। लेकिन ऐसे हालत क्यों उत्पन्न हुए ? इस पर विचार करने की आवश्यकता है। यति के विरुद्ध भी स्थानीय पुलिस ने नियम अनुसार कार्रवाई की है। परंतु विरोध की चिंगारी का प्रसार स्थापित हो गया है। हिंदू विरोधी सरकार का विचार जनता के मन में घर करने लगा है। सत्ता का लोभ और दमनकारी नीतियों का विश्लेषण स्वयं जनता अपने आप करने के लिए आगे आ खड़ी हुई है। यह विरोध स्वाभाविक है या कोई छलावा है ? इसका निष्कर्ष लोकसभा चुनाव परिणाम ही बता पाएंगे।
राधेश्याम  'निर्भयपुत्र'

'मेरी माटी मेरा देश' कलश यात्रा का आयोजन

'मेरी माटी मेरा देश' कलश यात्रा का आयोजन 

आदिल अंसारी 
जौनपुर/ रामनगर। रामनगर ब्लाक परिसर में 'मेरी माटी मेरा देश' अमृत कलश यात्रा का आयोजन बीडीओ रामनगर एवं मंडल अध्यक्ष के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके पटेल विधायक मडियाहू ने अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ कर सभी शहीदों को नमन किया। 
डॉ आर पटेल ने बताया कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्यक्रम हमारे देश के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया है। हमारे देश के सभी फौजी सिपाही एवं स्वतंत्रता सेनानी देश के लिए शहीद हो गए उनको हम याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और डॉक्टर आरके पटेल ने  बताया कि प्रधानमंत्री के विकास कार्यों के द्वारा भारत 2047 तक सबसे विकसित देश हो जाएगा। विधायक ने चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण में मडियाहू के वैज्ञानिक एवं गोल्ड मेडल विजेता ऐश्वर्या मिश्रा सुल्तानपुर रामपुर को नमन किया। ऐसे लोगों पर हमारा देश गौरव महसूस कर रहा है। 
ब्लॉक परिसर से अमृत कलश को माननीय विधायक जी अपने हाथों में लेकर वंदे मातरम् ,इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए आगे बढ़े। इस कार्यक्रम में बीडीओ रामनगर , ए डीओ पंचायत , एडीओ आईएसबी , मंडल अध्यक्ष राजेश, बूथ अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहें।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...