'मेरी माटी मेरा देश' कलश यात्रा का आयोजन
आदिल अंसारी
जौनपुर/ रामनगर। रामनगर ब्लाक परिसर में 'मेरी माटी मेरा देश' अमृत कलश यात्रा का आयोजन बीडीओ रामनगर एवं मंडल अध्यक्ष के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके पटेल विधायक मडियाहू ने अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ कर सभी शहीदों को नमन किया।
डॉ आर पटेल ने बताया कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्यक्रम हमारे देश के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया है। हमारे देश के सभी फौजी सिपाही एवं स्वतंत्रता सेनानी देश के लिए शहीद हो गए उनको हम याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और डॉक्टर आरके पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के विकास कार्यों के द्वारा भारत 2047 तक सबसे विकसित देश हो जाएगा। विधायक ने चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण में मडियाहू के वैज्ञानिक एवं गोल्ड मेडल विजेता ऐश्वर्या मिश्रा सुल्तानपुर रामपुर को नमन किया। ऐसे लोगों पर हमारा देश गौरव महसूस कर रहा है।
ब्लॉक परिसर से अमृत कलश को माननीय विधायक जी अपने हाथों में लेकर वंदे मातरम् ,इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए आगे बढ़े। इस कार्यक्रम में बीडीओ रामनगर , ए डीओ पंचायत , एडीओ आईएसबी , मंडल अध्यक्ष राजेश, बूथ अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहें।