अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही, सील किया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा बुढाना में ब्यूटी पॉर्लर की आड में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उसे सील कर दिया। बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम में झोलाछाप महिला डाक्टर डिलीवरी कराती थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गांव पिठलोकर निवासी साहिब अपने छोटे भाई की पत्नी समर जहां को डिलिवरी के लिए बुढ़ाना लाया था। आरोप है कि कुछ चिकित्सकों ने उसे अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम में भर्ती करवाया।
सामान्य डिलीवरी के बाद भी अवैध रूप से वसूली की गई। जिसकी शिकायत पुलिस व मुख्य चिकित्साधिकारी को की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर फौजदार के निर्देश पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अन्नू चौधरी ने पुलिस बल के साथ कोतवाली के पास स्नेहा ब्यूटी पार्लर पर छापा मारा।
ब्यूटीपार्लर के अंदर कोई मरीज तो नहीं मिला। लेकिन इस टीम को डिलीवरी टेबल व उपकरण मिले। एक युवती भी वहां पर मिली। स्थिति की गंभीरता व शिकायत को देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अन्नू चौधरी ने पुलिस बल के साथ ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया।