शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

सिपाही की हत्या, राइफल लूटी, आजीवन कारावास

सिपाही की हत्या, राइफल लूटी, आजीवन कारावास 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। थानाभवन में 12 साल पहले सिपाही की हत्या कर रायफल लूटने के मामले में दोषी नीटू कैल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-10 की पीठासीन अधिकारी हेमलता त्यागी ने फैसला सुनाया।
सहायक शासकीय अधिवक्ता कुलदीप कुमार ने बताया कि थानाभवन थाने की मस्तगढ़ पुलिया पर 12 अक्तूबर 2011 को अज्ञात लोगों ने सिपाही कृष्णपाल और अमित कुमार पर हमला कर रायफल लूट ली थी। मेरठ निवासी कृष्णपाल की मौत हो गई थी। तत्कालीन एसओ अरुण कुमार त्यागी ने 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-10 में हुई। डकैती और हत्या के दोषी शामली के कैल शिकारपुर गांव निवासी नीटू को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
शामली के कैल शिकारपुर की पूर्व प्रधान ओमकारी, उनकी बहू निशा, बेटे अमित के अलावा मोनू, सुधीर, सत्यवान, विकास, सिसौली के संजीव जयंती, बागपत के संजय, मनोज और यशपाल को 27 सितंबर को दोषमुक्त करार दिया गया था। उधर, आरोपी ऋषिपाल, धर्मेंद्र, सुमित और संजीव की मौत हो चुकी है।

वायरल फीवर से बचाव के उपाय, जानिए नुस्खे

वायरल फीवर से बचाव के उपाय, जानिए नुस्खे 

सरस्वती उपाध्याय 
मौसम के बदलने के साथ सर्दी और जुकाम होना आम बात है। ऐसा ज्यादातर सभी लोगों के साथ होता है। अक्सर ऐसा तब होता है, जब कभी धूप तो कभी बारिश या भीषण गर्मी पड़ने लगती है। बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव होने लगता है और उसमें तरह-तरह के मच्छर और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिनके काटने और इंफेक्शन फैलाने से अनेक तरह की बीमारियां फैलने लगती हैं।

मौसम के बदलने का हमारे शरीर पर भी असर होने लग जाता है। ऐसे में शरीर का तापमान मौसम के हिसाब से बार-बार बदलने लगता है और फिर हम बीमार पड़ जाते हैं, इसलिए मानसून में हर जगह सभी लोगों को वायरल फीवर होने लगता है। इस समय में बहुत तेजी से मौसमी फ्लू की समस्या सामने आने लगती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों से हम अपने आप को इस वायरल फीवर से बचाव बचा सकते हैं। तो चलिए उन नुस्खों के बारे में जानते हैं। 

तरल पदार्थों का करें सेवन...
वैसे तो शरीर को हमेशा हाड्रेटेड रखना चाहिए, लेकिन बदलते मौसम में इसका खास ध्यान रखना चाहिए कि हमें हमेशा तरल पदार्थो का सेवन अधिक से अधिक मात्रा में करना चाहिए। इसमें नारियल पानी, घर पर बने फ्रूट जूस और पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।

घर के आस-पास की करें सफाई...
बता दें वायरल फीवर मौसम के बदलने या फिर किसी भी तरह के इंफेक्शन की वजह से होता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने घर के आस-पड़ोस में सफाई रखें। घर के किसी भी कोने में कहीं पानी जमा हो, तो तुरंत उसकी सफाई करें। इनसे डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों के मच्छर पनपने का डर रहता है।

बाहर की चीजें खाने से करें परहेज...
बदलते मौसम में मार्केट में बनी हुई चीजों को बिल्कुल भी न खाएं। ये इंफेक्शन की वजह बन सकता है, क्योंकि मार्केट में बनी हुई कोई भी चीज अनहाईजेनिक हो सकती है।

मास्क का करें यूज...
भीड़भाड़ वाले जगहों पर हमेशा मास्क का उपयोग करें। कोरोना महामारी के बाद से हमने इतना तो सीखा ही है कि किसी भी बीमारी को हल्के में लेना कितना बड़ा जोखिम उठाने जैसा है।

तुलसी और दालचीनी का पानी पीएं...
बता दें तुलसी और दालचीनी औषधीय गुणों से भरपूर है, इसे पानी में उबालकर सुबह खाली पेट पीने से इम्युनिटी मजबूत रहती है।

अजवाइन का पानी पीएं...
अजवाइन एक मसाला है, जो वायरल फीवर में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है। इसे पानी में उबालकर पीने से वायरल फीवर में बहुत राहत मिलती है।
खबर में दी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

रणबीर की फिल्म 'एनमिल' का टीजर रिलीज

रणबीर की फिल्म 'एनमिल' का टीजर रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनमिल का टीजर आज उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज कर दिया गया है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
टीजर में अनिल कपूर और रणबीर कपूर बाप-बेटे के किरादर में नजर आ रहे हैं, जहां अनिल अपने बेटे से काफी निराश नजर आते हैं। टीजर की शुरुआत में रणबीर, रश्मिका के सामने अपने पिता बनने की इच्छा जाहिर करते हैं, जिसपर रश्मिका कहती हैं कि बिल्कुल अपने पिता की तरह, लेकिन ये बात रणबीर को जरा भी रास नहीं आती है।
इसके बाद टीजर में कहानी को फ्लैशबैक में भी दिखाया गया है, जहां अनिल कपूर अपने बेटे को एक के बाद एक ज़ोरदार तमाचा लगाते हुए नजर आते हैं। कहानी बाप-बेटे के रिश्ते और बदले पर आधारित नजर आती है।एनिमल के टीजर के अंत में बॉबी देओल की झलक नजर आती है। फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग 
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा हॉट एक्ट्रेस नेहा मलिक किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा अपने सिजलिंग, ग्लैमरस और बोल्ड लुक की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं। फैंस उनके बोल्ड और हॉट फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। एक बार फिर नेहा ने अपनी तस्वीरों शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।
नेहा मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्हें ब्लैक कलर की साड़ी में देखा जा रहा हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ब्लैक आउटफिट में नेहा मलिक बेहद ही हसीन लग रही हैं। फैंस उनकी कातिलाना अदाओं से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं। इन तस्वीरों में नेहा मलिक का अलग ही स्टाइलिश देखने को मिल रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने ब्लैक साड़ी में अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाई हैं, जिसे देख हर कोई घायल हो रहा है। फोटोज में एक्ट्रेस में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में नेहा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। 
नेहा ने ब्लैक साड़ी के साथ इयररिंग्स भी पहने है और लाइट मेकअप किया है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
नेहा मलिक कैमरे के सामने बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के इस सेक्सी लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। नेहा की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं।
नेहा अपने हर लुक से फैंस को मदहोश कर देती हैं। चाहे वह ट्रेडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न लुक हो। नेहा सभी लुक में अपनी अदाएं से फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं।

मंडी में लगी आग, 10 गाड़ियां और पुलिस पहुंची

मंडी में लगी आग, 10 गाड़ियां और पुलिस पहुंची 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं आग पर काबू पाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वहां टमाटर रखने के लिए बनाया गया शेड है। 
बता दें 5 बजकर 20 मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि आजादपुर मंडी आग लग गई है। आनन-फानन 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है।

श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का को निर्दोष माना, बरी

श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का को निर्दोष माना, बरी 

अखिलेश पांडेय 
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी की एक अदालत ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ दनुष्का गुनाथिलका यौन उत्पीड़न के मामले में निर्दोष मान कर बरी कर दिया है। सिडनी के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गुरुवार को जज सारा हगेट ने 32 वर्षीय गुनातिलका को बरी कर दिया है। जज ने कहा, साक्ष्य यह स्थापित करते हैं कि आरोपी के पास संभोग के दौरान कंडोम हटाने का कोई मौक़ा नहीं था क्योंकि वह संभोग लगातार चल रहा था। न्यायाधीश हगेट ने पाया कि शिकायतकर्ता एक बुद्धिमान, शांत और संवेदनशील महिला प्रतीत होती हैं, जिन्होंने जानबूझकर गलत सबूत नहीं दिया। 
न्यायाधीश ने कहा कि उक्त महिला ने कई बार यह आभास दिया कि वह क्रिकेटर को बदनाम करने की मंशा से प्रेरित थीं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सबूत शिक़ायतकर्ता का समर्थन नहीं करते हैं। बल्कि यह उसके सबूतों की विश्वसनीयता को कमज़ोर करते हैं।
अदालत के बाहर गुनाथिलाका ने अपने वकीलों, माता-पिता और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने 11 महीनों के दौरान उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, मुझे खु़शी है कि मेरा जीवन फिर से सामान्य हो गया है। मैं वापस जाकर क्रिकेट खेलने के लिए बेक़रार हूं।
गुनाथिलका और महिला की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी। इसके बाद पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान वह पिज़्ज़ा खाने के लिए और ड्रिंक करने के लिए एक बार में मिले थे। इसके बाद वह दोनों महिला के घर गए थे। महिला के आरोप के अनुसार वहीं पर गुनाथिलका ने महिला का यौन उत्पीड़न किया था। हालांकि कोर्ट ने अब उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया है।

रामकुमार व साकेत ने खेलों में रजत पदक जीता

रामकुमार व साकेत ने खेलों में रजत पदक जीता

अखिलेश पांडेय 
हांगझोउ। रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने फाइनल में सीधे सेटों में हराया।
गैर वरीय चीनी ताइपै टीम के दोनों सदस्य सू (182) और जुंग (231) की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया।
उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 6 . 4, 6 . 4 से हराया। रामकुमार का एशियाई खेलों में यह पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है । वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरूष युगल रजत और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण जीत चुके हैं । टेनिस में इस बार भारत का यह पहला पदक है।
जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन पदक जीते थे। रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले भी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जिससे उनका पदक पक्का हो गया है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...