शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग 
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा हॉट एक्ट्रेस नेहा मलिक किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा अपने सिजलिंग, ग्लैमरस और बोल्ड लुक की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं। फैंस उनके बोल्ड और हॉट फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। एक बार फिर नेहा ने अपनी तस्वीरों शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।
नेहा मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्हें ब्लैक कलर की साड़ी में देखा जा रहा हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ब्लैक आउटफिट में नेहा मलिक बेहद ही हसीन लग रही हैं। फैंस उनकी कातिलाना अदाओं से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं। इन तस्वीरों में नेहा मलिक का अलग ही स्टाइलिश देखने को मिल रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने ब्लैक साड़ी में अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाई हैं, जिसे देख हर कोई घायल हो रहा है। फोटोज में एक्ट्रेस में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में नेहा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। 
नेहा ने ब्लैक साड़ी के साथ इयररिंग्स भी पहने है और लाइट मेकअप किया है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
नेहा मलिक कैमरे के सामने बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के इस सेक्सी लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। नेहा की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं।
नेहा अपने हर लुक से फैंस को मदहोश कर देती हैं। चाहे वह ट्रेडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न लुक हो। नेहा सभी लुक में अपनी अदाएं से फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं।

मंडी में लगी आग, 10 गाड़ियां और पुलिस पहुंची

मंडी में लगी आग, 10 गाड़ियां और पुलिस पहुंची 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं आग पर काबू पाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वहां टमाटर रखने के लिए बनाया गया शेड है। 
बता दें 5 बजकर 20 मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि आजादपुर मंडी आग लग गई है। आनन-फानन 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है।

श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का को निर्दोष माना, बरी

श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का को निर्दोष माना, बरी 

अखिलेश पांडेय 
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी की एक अदालत ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ दनुष्का गुनाथिलका यौन उत्पीड़न के मामले में निर्दोष मान कर बरी कर दिया है। सिडनी के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गुरुवार को जज सारा हगेट ने 32 वर्षीय गुनातिलका को बरी कर दिया है। जज ने कहा, साक्ष्य यह स्थापित करते हैं कि आरोपी के पास संभोग के दौरान कंडोम हटाने का कोई मौक़ा नहीं था क्योंकि वह संभोग लगातार चल रहा था। न्यायाधीश हगेट ने पाया कि शिकायतकर्ता एक बुद्धिमान, शांत और संवेदनशील महिला प्रतीत होती हैं, जिन्होंने जानबूझकर गलत सबूत नहीं दिया। 
न्यायाधीश ने कहा कि उक्त महिला ने कई बार यह आभास दिया कि वह क्रिकेटर को बदनाम करने की मंशा से प्रेरित थीं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सबूत शिक़ायतकर्ता का समर्थन नहीं करते हैं। बल्कि यह उसके सबूतों की विश्वसनीयता को कमज़ोर करते हैं।
अदालत के बाहर गुनाथिलाका ने अपने वकीलों, माता-पिता और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने 11 महीनों के दौरान उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, मुझे खु़शी है कि मेरा जीवन फिर से सामान्य हो गया है। मैं वापस जाकर क्रिकेट खेलने के लिए बेक़रार हूं।
गुनाथिलका और महिला की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी। इसके बाद पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान वह पिज़्ज़ा खाने के लिए और ड्रिंक करने के लिए एक बार में मिले थे। इसके बाद वह दोनों महिला के घर गए थे। महिला के आरोप के अनुसार वहीं पर गुनाथिलका ने महिला का यौन उत्पीड़न किया था। हालांकि कोर्ट ने अब उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया है।

रामकुमार व साकेत ने खेलों में रजत पदक जीता

रामकुमार व साकेत ने खेलों में रजत पदक जीता

अखिलेश पांडेय 
हांगझोउ। रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने फाइनल में सीधे सेटों में हराया।
गैर वरीय चीनी ताइपै टीम के दोनों सदस्य सू (182) और जुंग (231) की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया।
उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 6 . 4, 6 . 4 से हराया। रामकुमार का एशियाई खेलों में यह पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है । वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरूष युगल रजत और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण जीत चुके हैं । टेनिस में इस बार भारत का यह पहला पदक है।
जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन पदक जीते थे। रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले भी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जिससे उनका पदक पक्का हो गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-347, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, सितंबर 30, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 27 सितंबर 2023

जीवनसाथी को बच्चे के प्यार से वंचित करना गलत

जीवनसाथी को बच्चे के प्यार से वंचित करना गलत 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अलग रह रहे एक जोड़े के तलाक को बरकरार रखते हुए कहा है कि पति या पत्नी में से किसी एक द्वारा दूसरे जीवनसाथी को बच्चे के प्यार से वंचित करना मानसिक क्रूरता के समान है।
अदालत ने पारिवारिक अदालत के 2018 के उस आदेश के खिलाफ पत्नी की अपील खारिज कर दी जिसमें उसने तलाक मंजूर किया था। अदालत ने कहा कि मौजूदा मामले में, बेटी ‘‘पूरी तरह से अलग-थलग’’ हो गई और उसका इस्तेमाल पति के खिलाफ किया गया जो सेना के एक अधिकारी हैं। 
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने हाल के एक आदेश में कहा, ‘‘पारिवारिक अदालत के प्रधान न्यायाधीश सही निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि बच्ची का इस तरह से अलगाव एक पिता के प्रति मानसिक क्रूरता का चरम कृत्य है, जिसने बच्ची की कभी उपेक्षा नहीं की ।’’ अदालत ने कहा कि कलह और विवाद दम्पति के बीच था, जिन्होंने 1996 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया था और रिश्ते में कितनी भी कड़वाहट क्यों न हो, बच्चे को इसमें लाना या उसका इस्तेमाल पिता के खिलाफ करना उचित नहीं है। 
अदालत ने कहा, ‘‘माता-पिता में किसी एक के द्वारा दूसरे को इस तरह के प्यार से वंचित करने का कोई भी कार्य बच्चे को अलग-थलग करने के समान है, यह मानसिक क्रूरता के समान है... अपने स्वयं के बच्चे द्वारा अस्वीकार करने से अधिक कष्टदायी कुछ भी नहीं हो सकता। बच्चे को इस तरह जानबूझकर अलग थलग करना मानसिक क्रूरता के समान है।’’ अदालत ने पति द्वारा रोजाना शराब पीने के संबंध में अपीलकर्ता पत्नी की आपत्तियों को भी खारिज कर दिया और कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि कोई व्यक्ति रोजाना शराब पीता है, वह शराबी नहीं बन जाता या उसका चरित्र खराब नहीं हो जाता’’ जब तक कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई हो। 
अदालत ने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर मित्र बनाने को भी क्रूरता नहीं कहा जा सकता, जब दोनों पक्ष काम की जरूरतों के कारण अलग-अलग रह रहे हों। पत्नी ने आरोप लगाया कि जब भी वह उससे मिलने जाती थी तो पति गुमसुम रहता था और हमेशा अपने दोस्तों के साथ फोन पर व्यस्त रहता था, जिनमें महिला-पुरुष दोनों शामिल थे। पति ने पारिवारिक अदालत के समक्ष कई आधारों पर अपनी पत्नी से तलाक मांगा था।

इसमें यह भी शामिल था कि सेना का एक अधिकारी होने के नाते, उसकी तैनाती विभिन्न स्थानों पर होती थी लेकिन उसने कभी भी उसके कार्यस्थल पर उससे मिलने आने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी और उसे अपनी बेटी से घुलने मिलने नहीं दिया। 
उन्होंने यह भी दावा किया कि पत्नी पुणे चली गई और पिता और बच्ची के बीच किसी भी संपर्क को खत्म करने के लिए बेटी को दिल्ली के स्कूल से हटा लिया। पति ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने जून 2008 में एकतरफा तौर पर साथ रहना बंद कर दिया और सैन्य अधिकारियों के समक्ष झूठी शिकायतें कीं और उसके खिलाफ निंदनीय आरोप लगाए। अदालत ने क्रूरता के आधार पर तलाक बरकरार रखा है।

दूसरी छमाही में नियुक्ति की मंशा 15 प्रतिशत

दूसरी छमाही में नियुक्ति की मंशा 15 प्रतिशत 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश का यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में चालू साल की दूसरी छमाही में नए लोगों (फ्रेशर्स) के लिए नियुक्ति की मंशा 15 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
टीमलीज एजटेक की ‘करियर परिदृश्य रिपोर्ट दूसरी छमाही’ के अनुसार, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में नियुक्तियों की मंशा जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए 15 प्रतिशत है। पहली छमाही में यह 10 प्रतिशत थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में पांच ऐसी भूमिकाएं हैं, जहां नए लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है।
इनमें खाद्य और पेय (एफएंडबी) सहयोगी, यात्रा सलाहकार, कार्यक्रम संयोजक, जूनियर शेफ और कारोबार विकास कार्यकारी की भूमिकाएं शामिल हैं। टीमलीज एजटेक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शांतनु रूज ने कहा, ‘‘हमारी यह रिपोर्ट नए लोगों के लिए लगातार बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डालती है।
नए लोगों के लिए यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में उज्ज्वल संभावनाएं हैं। हम इन भूमिकाओं में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ युवा पेशेवरों को सशक्त बनाने को प्रतिबद्ध हैं।’’ यह रिपोर्ट देश के 14 भौगोलिक क्षेत्रों में 18 उद्योगों की 737 लघु, मझोली और बड़ी कंपनियों के बीच सर्वेक्षण पर आधारित है। इनमें महानगर, पहली और दूसरी श्रेणी के शहर शामिल हैं।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...