रविवार, 24 सितंबर 2023

स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत

स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत 

नरेश राघानी 
बाड़मेर। खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद वापस लौट रही स्कूली बच्चों की बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। 
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्कूल बस के टक्कर लगते ही परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में प्रिंसिपल एवं एक छात्रा की मौत हो गई है। घायल हुए 27 स्टूडेंट्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाड़मेर के देतानी के मॉडर्न स्कूल की बालिकाएं सांचौर में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गई थी। शनिवार की देर रात खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गई बालिकाएं स्कूल बस में सवार होकर वापस लौट रही थी। बाड़मेर जिले के रामसर पुलिस थाना क्षेत्र के सालो गांव के पास पहुंचते ही भारत माला सड़क मार्ग पर यह स्कूल बस हाईवा ट्रक से टकरा गई। 
दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के लगभग पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसकी एक साइड पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घायलों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। 
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से स्कूली बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और घायल हुए 27 बच्चों को अस्पताल में भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के ट्रीटमेंट को लेकर चिकित्सकों से बातचीत की। इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एक छात्र की मौत हुई है।

सिर मुंडाते ही ओले पड़े, उपाध्यक्ष का इस्तीफा

सिर मुंडाते ही ओले पड़े, उपाध्यक्ष का इस्तीफा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के साथ गलबहियां करते हुए उसके साथ गठजोड़ करने वाली जनता दल सेक्युलर को जोर का झटका लगा है। सिर मुंडाते ही ओले पड़ने की बात को चरित्रार्थ करते हुए जीडीएस उपाध्यक्ष ने अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाने वाली जनता दल सेकुलर को जोर का झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए वर्ष 2024 में होने वाले इलेक्शन में अपनी जीत की इच्छा रखने वाली जेडीएस के उपाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जेडीएस के कर्नाटक उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्लाह ने पार्टी से नाता तोड़ने का ऐलान करते हुए कर्नाटक अध्यक्ष को लिखे इस्तीफा में कहा है कि उन्होंने जेडीएस एवं भाजपा के साथ गठबंधन के कारण खुद को पार्टी से अलग कर लिया है। 
उन्होंने कहा है कि मैं जनता को यह बताना चाहता हूं कि मैंने समाज एवं समुदाय की सेवा करने के लिए पार्टी में रहते हुए कड़ी मेहनत की है और पार्टी की बिना किसी पद की इच्छा के सेवा की है। क्योंकि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास रखती है और उसे पर कायम है। लेकिन अब हमारे नेता कुमार स्वामी ने सत्ता पाने के लालच में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिला लिया है। इससे पहले भी जब भाजपा के साथ हमारी पार्टी ने गठबंधन किया था तो मैंने उसे अवधि के लिए खुद को पार्टी से बाहर रखने का विकल्प चुना था।

हाथी के हमले में वन विभाग का एक पहरेदार घायल

हाथी के हमले में वन विभाग का एक पहरेदार घायल 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। इडुक्की जिले के मरयूर के कोसावुचोला में एक जंगली हाथी के हमले में केरल वन विभाग का एक पहरेदार घायल हो गया। यह घटना शनिवार देर रात की है। घायल वन पहरेदार की पहचान सी. मणि के रूप में की गई है, जो केरल के वन्नाथुराई वन प्रभाग में एक सुरक्षा पहरेदार है। 
वन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि जंगली हाथी के हमले में मणि के दोनों पैर टूट गए हैं। वन विभाग के सूत्रों ने खुलासा किया कि जब जंगली हाथी ने मणि पर हमला किया तो वह आधिकारिक ड्यूटी पर थे। हाथी के हमले में घायल मणि को इलाज के लिए आदिमाली तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरल के इडुक्की जिले के चिन्नाकनाल में एक जंगली हाथी अरीकोम्बन ने चावल के लिए लोगों के घरों और दुकानों पर हमला कर दिया था। हाथी को ट्रैंकुलाइज़ करने और फिर उसे पकड़ने के बाद तमिलनाडु के वन क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया।

सरकार ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ‘कुप्रबंधन’ किया

सरकार ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ‘कुप्रबंधन’ किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि सरकार ने अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र में ‘कुप्रबंधन’ किया है और चूंकि वह बेरोजगारी व मंहगाई जैसे मुद्दों का समाधान करने में भी असमर्थ है, इसलिए आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संसद का विशेष सत्र भी संपन्न हो गया है, यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार देश का ध्यान अहम मुद्दों से ‘भटकाने’ की कोशिश कर रही है, जिनमें ‘अडाणी घोटाला, जाति आधारित गणना और खासतौर पर बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती असमानता और आर्थिक संकट’ शामिल है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी सरकार आंकड़ों को कितना छिपाती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि देश की अधिकतर जनता कष्ट में है। रमेश ने दावा किया कि पिछले सप्ताह सामने आए कुछ तथ्यात्मक रिपोर्ट को भी ‘दबाया जा रहा है।
’ उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सितंबर 2023 की नवीनतम रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी के बाद उबरने के प्रयास में मोदी सरकार की ‘पूरी तरह से विफलता’ दिखाई देती है। रमेश ने कहा, ‘‘फरवरी 2020 में 43 प्रतिशत लोग श्रम बल में शामिल थे। करीब साढ़े तीन साल बाद यह हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत रह गई है।
यह गंभीर चिंता का विषय है कि अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि 2021-22 में, 25 साल से कम उम्र के 42 प्रतिशत से अधिक स्नातक बेरोजगार थे।’’ उन्होंने दावा किया कि 2022 में, महिलाओं की आय महामारी से पूर्व के मुकाबले 85 प्रतिशत थी।
रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘याद रखना चाहिए कि भारत में महामारी से पहले ही गत 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी दर थी। मोदी सरकार ने इन आंकड़ों को जनता से छिपाने की पुरजोर कोशिश की।
’’ कांग्रेस नेता ने रेखांकित किया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमत में तेजी से वृद्धि हुई है जिससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। रमेश ने कहा, ‘‘टमाटर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बाद, अब जनवरी 2023 से अबतक अरहर दाल की कीमतें 45 प्रतिशत बढ़ गई हैं, और कुल मिलाकर दालें 13.4 प्रतिशत महंगी हो चुकी हैं।
अगस्त से अबतक आटे की कीमत में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है, बेसन की कीमतें 21 फीसदी बढ़ी हैं, गुड़ की कीमत में 11.5 प्रतिशत और चीनी की कीमत में पांच प्रतिशत वृद्धि हुई है।’’ रमेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के साठगांठ वाले पूंजीवाद की वजह से अर्थव्यवस्था के सभी लोग कुछ कंपनियों तक सीमित हो गए हैं और लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का उनसे मुकाबला करना असंभव सा हो गया है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मार्सेलस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में कंपनियों के कुल मुनाफे का 80 प्रतिशत हिस्सा केवल 20 कंपनियों के पास गया था। इसके विपरीत, छोटे व्यवसाय की बाजार हिस्सेदारी भारत के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। 2014 से पहले छोटे व्यवसायों की बिक्री कुल बिक्री की लगभग सात प्रतिशत थी जो 2023 की पहली तिमाही में घटकर चार प्रतिशत से कम हो गई।
’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के लिए यह गंभीर चिंता का विषय होना चाहिए कि परिवारों की वित्तीस देनदारी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय हमें विश्वास दिलाना चाहता है कि लोग मकान और घर खरीद रहे हैं जबकि आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि गत एक साल में ‘सोना गिरवी रख कर लिया जाने वाला ऋण’ 23 प्रतिशत तक बढ़ गया और ‘पर्सनल लोन’ 29 प्रतिशत तक बढ़ा है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि लोग अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए कर्ज ले रहे हैं।
रमेश ने दावा किया कि एक दशक में पहली बार भारत में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि आरबीआई की बुलेटिन से पता चलता है कि वित्तवर्ष 2023 में एफडीआई में 16 प्रतिशत की कमी आई है। रमेश ने कहा कि आम परिवार और छोटे कारोबार भारी दबाव में हैं, लेकिन सरकार ‘उनकी समस्या का समाधान करने में असमर्थ है और इसलिए आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने में व्यस्त है।

दुनिया का सबसे बड़ा और भारी खीरा उगाया

दुनिया का सबसे बड़ा और भारी खीरा उगाया 

सरस्वती उपाध्याय 
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। अगर बात करें खीरा की तो हर कोई इसको सलाद के तौर पर भोजन के साथ लोग सेवन करते हैं। हालांकि, खीरे के कई फायदे भी हैं। हाल ही में एक ऐसे ही शख्स का एक गजब का कारनामा किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक माली ने हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा और भारी खीरा उगाया है, जिसका वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

दुनिया का सबसे भारी खीरा 
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उस खीरे का वजन 30 पाउंड (13.61 kg) है। यह कारनामा करने वाले गार्डनर का नाम विंस सजोडिन है। ऐसा कर उन्होंने 2015 में डेविड थॉमस द्वारा बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। खीरे को दुनिया का सबसे बड़ा और भारी खीरा बताया जा रहा है, जिसे काटें तो शायद एक पूरी बारात खा ले। बता दें कि, 2 साल पहले ही विंस सजोडिन ने दुनिया का सबसे भारी मैरो विकसित किया था, जिसका वजन 116.4 किलोग्राम था। दरअसल, इस कारनामे के लिए विंस ने गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया था। 

'सीक्रेट फॉर्मूले' की वजह से बड़ा आकार
बताया जा रहा है कि, मई में लगाए गए बीज से यह खीरा उगाया गया है, जिसे हर दिन लिक्विड फूड दिया गया है। विंस सजोडिन ने बताया कि, उनका परिवार उन्हें 'विंस द वेज' कहता है। 'सब्जियां ताजी हवा के साथ-साथ एक 'सीक्रेट फॉर्मूले' की वजह से इतना बड़ा आकार ले पाती हैं। यह एक बड़ा अचीवमेंट है।
विंस सजोडिन का कहना है कि मैं आज सुबह पूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक डेविड थॉमस से बात कर रहा था और वह आश्चर्यचकित था। बीच में तापमान में बदलाव के कारण डर था कि, कहीं खीरा फट ना जाए, लेकिन शुक्र है कि खीरा सुरक्षित रहा।' उन्होंने आगे बताया कि, 'खीरे को जालीदार झूलन खटोले में उगाया गया था, जिससे उसे वजन सहने में मदद मिली।' विंस सजोडिन की मानें तो उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है।

भारतीय टीम ने 399 रन का स्कोर बनाया

भारतीय टीम ने 399 रन का स्कोर बनाया 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का स्कोर बनाया है। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर 383/6 था, जो 2013 में बेंगलुरु में आया था।
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (105) और शुभमन गिल (104) ने शतक लगाए। इनके अलावा केएल राहुल (52) और सूर्यकुमार यादव (72*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। भारत से पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज गायकवाड़ महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।
शुरुआती झटके के बाद गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। श्रेयस ने 116.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद में 105 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए। शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वनडे में गिल का यह छठा शतक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार शतक लगाया है कप्तान राहुल ने अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्हें अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार यादव का अच्छा साथ मिला।
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार ने कैमरून ग्रीन के ओवर में 4 छक्के भी लगाए। कप्तान राहुल 38 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।
अंत तक बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की और से कैमरून ग्रीन ने अपने 10 ओवर में 103 रन देते हुए 2 विकेट लिए। एडम जैम्पा ने 1 सफलता हासिल की। जोश हेजलवुड ने भी 1 विकेट चटकाया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-342, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, सितंबर 25, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...