शनिवार, 23 सितंबर 2023

इनर रिंग रोड परियोजना के लिए टेंडर खोला

इनर रिंग रोड परियोजना के लिए टेंडर खोला 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ-2025 की महात्वाकांक्षी इनर रिंग रोड परियोजना के लिए टेंडर खोल दिया गया है। प्रथम चरण में 30 किमी लंबी इनर रिंग रोड का तीन हिस्सों में निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल, दो हिस्से के काम के लिए कराए गए टेंडर में 29 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। हफ्तेभर में ठेका एजेंसी नियुक्त कर दी जाएगी। 20 अक्तूबर से इस परियोजना के निर्माण का काम आरंभ होने की उम्मीद है।
शहर के विकास की सबसे अहम परियोजनाओं में शामिल 65 किमी लंबी इनर रिंग रोड का निर्माण महाकुंभ को देखते हुए दो चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में नैनी में लवायन कला गांव के पास से इस परियोजना की शुरुआत होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इस परियोजना के प्रथम चरण को तीन भागों में बांटा गया है।
सहसों से ओल्डजीटी रोड तक 15 किमी और इसके बाद वाले हिस्से मेंं 7.50 किमी लंबी इनर रिंग रोड के लिए टेंडर खोला गया है। इसके तीसरे पैकेज में भी 7.50 किमी इनर रिंग रोड का निर्माण होना है। इसका भी टेंडर जल्द कराया जाएगा। प्रथम चरण के इन तीनों हिस्सों के निर्माण की लागत 3033 करोड़ निर्धारित की गई है।
इसमें नैनी और झूंसी के बीच गंगा पर 3200 मीटर लंबा सेतु भी शामिल है। अगले माह इस परियोजना के निर्माण के लिए एजेंसी के यहां पहुंचने की उम्मीद है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर प्रस्तावित इनर रिंग रोड परियोजना के प्रथम चरण के लिए जिले के 45 गांवों के चार हजार किसानों की 195 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत अधिग्रहीत की गई है।
इनर रिंग रोड परियोजना में प्रभावित होने वाले किसानों के भूमि, भवनों, बगीचों, कुओं के स्वामित्व का मुआवजा जारी कर दिया गया है। रीवा रोड से जीटी रोड पर महुआरी, लवाइन कला होते हुए अंदावा के रास्ते इस रिंग रोड को आगे ले जाकर सहसों में फिर एनएच-2 से मिला दिया जाएगा।
इनर रिंग रोड के बन जाने से महाकुंभ के दौरान कानपुर से मध्य प्रदेश जाने वाले वाहनों को शहर में इंट्री नहीं करनी होगी। वहीं, एमपी से कानपुर या वाराणसी जाने वालों को भी इससे काफी राहत मिलेगी। बिना शहर में प्रवेश किए रिंग रोड के रास्ते निकल जाएंगे। इससे शहरियों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा कई जगह एप्रोच मार्ग बनने से जिले के ग्रामीणांचल इलाकों के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। 
इस परियोजना को महाकुंभ से पहले पूरा कराने का एनएचएआई पर दबाव है। सके लिए एनएचएआई के अफसरों के साथ महाकुंभ मेला प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है। अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
पहले चरण का तीन हिस्सों मेंं निर्माण कराया जाएगा। इसके दो भागों के लिए टेंडर कराया गया है। 20 अक्तूबर तक निर्माण आरंभ करा दिया जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-341, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, सितंबर 24, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

कमरे की छत पर देखें रहस्यमयी पैरों के निशान

कमरे की छत पर देखें रहस्यमयी पैरों के निशान 

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग। चीन के निंग्ज़िया इलाके से बेहद डरावनी घटना सामने आई है। यहां रहने वाले एक कपल ने अपने कमरे की छत पर कुछ ऐसा देखा, जिसे देख कर वह घर में से बाहर उल्टे पांव ही दौड़ पड़े। बता दें उन्होंने एक कमरे की छत पर भूत के काले पैरों के निशान देखे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 
रिपोर्ट के अनुसार, लियू और उनकी पत्नी अपने घर से कहीं बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो उन्होंने अपने एक कमरे की छत पर रहस्यमयी पैरों के निशान देखे, जिन्हें देखकर वे दोनों डर गए। लियू ने बताया कि दोपहर में जब वह बाहर निकले तो छत साफ थी, लेकिन जब रात को लौटे तो लिविंग रूम की छत पर रहस्यमयी पैरों के निशान दिखे।
वहीं, लियू ने बताया कि इन निशानों को देखकर वह और उनकी पत्नी हौरान रह गए। लिविंग रूम की छत ऐसी लग रही थी जैसे कोई गंदे जूते पहन कर उस पर से गुजरा हो। हम इन पैरों के निशानों को देखकर शॉक्ड रह गए। उन्होंने इस घटना का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। जिसमें छत पर बने हुए पैरों के निशानों को साफ देखा जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी पूरी रात डरे हुए रहे और सुबह उन्होंने फिर देखा तो पाया कि पैरों के निशान अभी भी वहीं हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए लियू ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या साइंस इसे समझा सकता है? जब मैं घर पहुंचा तो ये पैरों के निशान बने हुए मिले। हमारे घर का एक दशक पहले रिनोवेशन किया गया था। हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये पहले वहां नहीं थे। ये है काफी परेशान करने वाला। ’बता दें अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं। नेटीजंस ने इस घटना पर हैरानी जताई है।

राहुल पर जनगणना से ध्यान भटकाने का आरोप

राहुल पर जनगणना से ध्यान भटकाने का आरोप 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जाति आधारित जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए महिला आरक्षण विधेयक वर्तमान स्वरूप में पारित किया गया, जो तत्काल लागू नहीं हो सकता।
राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को महिला आरक्षण विधेयक तत्काल लागू करना चाहिए। उन्होंने यह आग्रह भी किया कि सरकार जाति आधारित जनगणना कराए और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय हुई जाति जनगणना के आंकड़े जारी किए जाएं।

उन्होंने कहा, "महिलाओं को आरक्षण आज ही दिया जा सकता है, लेकिन सरकार वह नहीं करना चाहती है। यह ध्यान भटकाने की कोशिश है। ओबीसी की जनगणना से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।
" कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि भारत सरकार के 90 सचिवों में से केवल तीन सचिव ही ओबीसी वर्ग से क्यों हैं? संसद एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने संबंधी (एक सौ अट्ठाईसवां संविधान संशोधन) विधेयक, 2023 को राज्यसभा ने कल बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही इस विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई। लोकसभा ने बुधवार को इसे पारित किया था।

चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया

चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया 

सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी

कौशाम्बी। सरसवा विकासखंड के ग्राम पंचायत अलवारा में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत शुक्रवार को जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर गांव की समस्या गांव में समाधान करने के लिए तमाम अधिकारी एकत्रित हुए जन चौपाल में अधिकारियों ने शासन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया है।
शुक्रवार को अलवारा गांव में उप आयुक्त श्रम एवं रोजगार मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। शान द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। मनरेगा योजना की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। 
मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया और साथ में कलश यात्रा निकालते हुए घर-घर माटी और अक्षत एकत्रित किया गया। जन चौपाल आयोजन कार्यक्रम में एपीओ आशीष मिश्रा, एडीओ मार्तंड सिंह, एडीओ आइएसबी सतीश पांडे, ग्राम विकास अधिकारी राम भवन, ग्राम प्रधान दया शंकर, सरोज कोटेदार, राम आसरे, सरोज एवं तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शैलेंद्र मौर्य

दर्दनाक: मामा ने युवती की गला रेतकर हत्या की

दर्दनाक: मामा ने युवती की गला रेतकर हत्या की 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रिश्ते के मामा ने 18 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोप है कि युवती किसी से फोन पर बात करती थी। आरोपी ने कई बार ऐसा करने से मना किया। बात न मानने पर उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
निशा भारतीय (18) की शुक्रवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके रिश्ते के मामा राजकुमार भारती को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि निशा किसी से लगातार फोन पर बात करती थी। उसने कई बार उसे ऐसा करने से रोका लेकिन वह अपनी आदत बाज नहीं आ रही थी। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खनन माफिया का मददगार कोतवाल सस्पेंड किया

खनन माफिया का मददगार कोतवाल सस्पेंड किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। पुलिस अधीक्षक ने खनन माफिया के मददगार कैराना कोतवाल पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किए गए कोतवाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी किए जाने के निर्देश दिए हैं। 
कोतवाल ने पुलिस और प्रशासन की रेड की कार्यवाही को लीक कर दिया था। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक की ओर से अवैध खनन की छापेमारी का मामला लीक होने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कैराना कोतवाल विपिन कुमार मौर्य को सस्पेंड कर दिया है। 
इंस्पेक्टर के खिलाफ की गई यह कार्यवाही एसडीएम की ओर से एडीएम को भेजी गई उस जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें अवैध खनन माफिया के खिलाफ की गई छापा मार कार्यवाही का मामला लीक होने के मामले में इंस्पेक्टर की लापरवाही पाई गई है। मंगलवार की रात बसेड़ा एवं मंडावर के बीच यमुना नदी के भीतर अवैध खनन किए जाने का मामला उजागर हुआ था। 
एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव एवं सीओ अमरदीप मौर्य ने मौके पर पहुंच कर छापामार कार्रवाई की थी। लेकिन कार्यवाही की बात पहले ही लीक हो जाने की वजह से खनन माफिया मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को कैराना कोतवाल विपिन कुमार मौर्य के खिलाफ एडीएम को अपनी रिपोर्ट भेजी है जिसमें एसडीएम ने बताया है कि छापामार कार्यवाही के दौरान मौके से पकड़ी गई जेसीबी वहां से गायब कर दी गई है, जबकि मशीन को कब्जे में लेने की पुलिस की जिम्मेदारी थी। 
इसी मामले को लेकर उन्होंने अपनी रिपोर्ट एडीएम को भेजी है। 
हालांकि मामले पर कार्यवाही की गतिविधियां शुरू होने पर गायब हुई जेसीबी मशीन को बरामद होना दिखाते हुए बृहस्पतिवार को बाद में कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया गया है। एसडीएम एवं सीओ की छापेमारी में उक्त मशीन के कब्जे में लेने का दावा किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने इस मामले की जांच कॉक्स श्यामवीर सिंह के सुपुर्द की है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...