कनाडा के लोगों की भारत में नो एंट्री, वीजा सस्पेंड
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादियों के मामलों को लेकर कनाडा के साथ मौजूदा समय में चल रही तनातनी के बीच भारत की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत कनाडा के लोगों की देश में नो एंट्री करते हुए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी है। जिससे कनाडा सरकार को जोर का झटका लगा है। बृहस्पतिवार को भारत की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत भारत आने की चाहत रखने वाले कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी गई है।
इससे पहले कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में नहीं जाने की सलाह देते हुए एक एडवाइजरी जारी की थी। बुधवार को इसका जवाब देते हुए भारत ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी करते हुए कनाडा के कुछ हिस्सों को भारतीय लोगों के लिए पूरी तरह असरक्षित बताया था। इसके थोड़ी देर बाद ही देर रात कनाडा ने भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया था।