बुधवार, 20 सितंबर 2023

महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक का विरोध किया

महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक का विरोध किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक का विरोध किया और आरोप लगाया कि सरकार संसद में सिर्फ ‘सवर्ण महिलाओं’ का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है तथा उसे अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) एवं मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की चिंता नहीं है। 
लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले ‘संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने यह दावा भी किया कि यह विधेयक समावेशी नहीं है और यह कुछ खास लोगों के लिए है। उन्होंने सवाल किया कि ओबीसी और मुस्लिम समुदायों के लिए आरक्षण का प्रावधान क्यों नहीं किया गया? ओवैसी के अनुसार, संसद में ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम है।
उनका कहना था, ‘‘प्रधानमंत्री ओबीसी हैं, लेकिन आज सदन में ओबीसी समुदाय का प्रतिनिधित्व महज 20 प्रतिशत है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार चाहती है कि संसद में सवर्ण महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े, ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं।
सरकार चाहती है कि संसद में बड़े लोग प्रवेश करें, वह नहीं चाहती कि छोटे लोग इस संसद में प्रवेश करें।’’ ओवैसी ने इस विधेयक को ‘चुनावी स्टंट’ भी करार दिया।

तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की संख्‍या बढ़ाई

तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की संख्‍या बढ़ाई 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के लोगों को तत्‍काल पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्‍वाइंटमेंट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा, अब उन्‍हें तुरंत अप्‍वाइंटमेंट मिल सकेगा। विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की संख्‍या बढ़ा दी गयी है, जिससे तत्‍काल आवेदन करने वालों को राहत मिलेगी।
गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के पासपोर्ट बनते हैं। यहां पर तत्‍काल पासपोर्ट के लिए भी काफी संख्‍या में लोग आवेदन करते हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह के अनुसार अभी तक यहां पर तत्‍काल श्रेणी के लिए रोजाना 250 अप्‍वाइंटमेंट मिलते थे। यह संख्‍या रोजाना तत्‍काल अप्‍वाइंटमेंट लेने वालों की संख्‍या को देखते हुए कम थी। इस वजह से अप्‍वाइंटमेंट की संख्‍या बढ़ा दी गयी है। अब रोजाना 415 अप्‍वाइंटमेंट दिए जाएंगे। जिससे तत्‍काल वालों को अप्‍वाइंटमेंट के लिए इंतजार नहीं करना पड़े।

तत्‍काल श्रेणी के तहत अप्‍वाइंटमेंट की संख्‍या कम होने से उन लोगों को परेशानी होती थी, जिन्‍हें नौकरी या पढ़ाई के लिए जल्‍द जाना होता था। ऐसे लोगों का पासपोर्ट न बना होने की वजह से परेशानी होती थी।तत्‍काल श्रेणी में आवेदन के बाद 10 से 15 दिन बाद अप्‍वाइंटमेंट मिलता था। कई बार इस वजह से देरी हो जाती थी। अब नए आदेश के बाद ऐसे लोगों को सबसे अधिक राहत होगी।
गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं।

किन-किन चीजों से हड्डियों को नुकसान होता है

किन-किन चीजों से हड्डियों को नुकसान होता है 

सरस्वती उपाध्याय 
कहते हैं जान है तो जहान है, अगर हम शरीर की सही देखरेख ना करें, तो कई बीमारियां घेर लेती हैं। दैनिक जीवन में हम कुछ न कुछ खाते ही रहते हैं, फिर चाहें वह हमें नुकसान क्यों ना पहुंचा दे ?
शरीर का अहम हिस्सा हड्डियों को माना जाता है, अगर किसी तरह से हड्डियों को नुकसान पहुंचता है तो ये हानिकारक हो सकता है। कैफीन, एनर्जी ड्रिंक्स, सोडा, चाय समेत कई चीजें हैं जिसका सेवन करने से नुकसान पहुंच सकता है। तो आज हम जानेंगे कि किन किन चीजों से हमारी हड्डियों को नुकसान पहुंचता है।

कैफीन: हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सिर्फ कैफीन ही नहीं बल्कि एनर्जी ड्रिंक्स, सोडा, चाय आदि भी हड्डियों को कमजोर करते हैं। क्योंकि कैफीन का सेवन ज्यादा करने से हमारा शरीर कैल्शियम को अवशोषित नहीं कर पाता, इसलिए कैल्शियम की कमी शरीर में होने लगती है और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। कैफीन के कारण हड्डियों को मजबूत करने वाले विटामिन डी के लेवल पर भी बुरा असर पड़ता है।

वीट ब्रान: वीट ब्रान जिसे आटे का चोकर भी कहा जाता है, इसमें हाई लेवल में फाइटेट मौजूद होता है जो कैल्शियम के अवशोषण को प्राभावित कर सकता है। क्योंकि इसमें डाइट्री फाइबर काफी ज्यादा होता है। आप वीट ब्रान के बजाय ओट्स ब्रान का सेवन करते हैं तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता क्योंकि इसमें फाइटेट का लेवल ज्यादा नहीं पाया जाता है। फाइटेट एक तरह का एंटी- न्यूट्रीएंट होता है जो आमतौर पर पौधों में पाया जाता है।

नमक: लोगों को मानना है कि नमक खाने से सिर्फ ब्लड प्रेशर का लेवल ज्यादा होता है लेकिन आपको बता दें कि इससे आपकी हड्डियों पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। अत्यधिक मात्रा में नमक का सेवन करने पर हड्डियों में से कैल्शियम खत्म होने लगता है। जर्नल ऑफ द अमेरिकन कॉलेज ऑफ न्यूट्रिशन के 2018 की एक स्टडी के अनुसार, सोडियम का सेवन ज्यादा करने से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा काफी बढ़ जाता है।

25 सितंबर को भोपाल आएंगे पीएम मोदी

25 सितंबर को भोपाल आएंगे पीएम मोदी 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 
नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल आएंगे। उनकी भोपाल यात्रा के लिए जारी तैयारियों के संबंध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी प्राप्त की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जम्बूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करने भोपाल पधार रहे हैं। 
मुख्यमंत्री चौहान ने राजकीय विमानतल पर हुई बैठक में कहा कि वर्षा की संभावना को देखते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा यातायात और पार्किंग व्यवस्था योजनाबद्ध रूप से की जाए। 
बैठक में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, जन-प्रतिनिधि भगवान दास सबनानी, सुमित पचौरी, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-338, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 21, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

पीएम ने 'गणेश चतुर्थी' की शुभकामनाएं दी

पीएम ने 'गणेश चतुर्थी' की शुभकामनाएं दी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्सव लोगों के जीवन में सौभाग्य और संपन्न लेकर आए।

‘गणपति बाप्पा मोरया’

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गणेश चतुर्थी को लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!

‘सभी बाधाओं को दूर करते रहें विघ्नहर्ता गणेश’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ! इस शुभ दिन भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव बहुत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। मेरी प्रार्थना है कि विघ्नहर्ता गणेश जी सभी बाधाओं को दूर करते रहें और हम सब मिलकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु निरंतर कार्यरत रहें। गणपति बप्पा मोरया!

‘सभी के जीवन में खुशियां लाएंगे भगवान विघ्नहर्ता’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी नई शुरुआत और नई आकांक्षाओं के वादे का प्रतीक है। बाधाओं को दूर करने वाले विघ्नहर्ता की उपस्थिति हमें चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी और सभी के जीवन में खुशी और समृद्धि लाएगी।

बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की 

ट्रेन के आगे कूद कर वृद्ध व्यक्ति ने दी जान
बेटी के ससुराली जनों पर प्रताड़ना का लग रहा आरोप

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह भरवारी कस्बे के रहने वाले वृद्ध व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है।
आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मोहल्ले आसपास और परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बताया जाता है कि मृतक की बेटी के ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते थे। मारपीट कर उसे घर से भगा दिया, जिससे बेटी का पिता वृद्ध व्यक्ति तनाव में रहता था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर लिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना के टीकरडीह गांव के रहने वाले राम आसरे पाल उम्र लगभग 65 वर्ष बीते 13 वर्षो से भरवारी कस्बे के लखन लाल कॉलोनी मेहता रोड में मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। उनकी एक बेटी प्रयागराज शहर के मुंडेरा में एक स्कूल प्रबंधक के साथ ब्याही थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से स्कूल प्रबंधक उनकी बेटी के साथ मारपीट अत्याचार कर रहा था जिससे बेटी की परेशानी से वृद्ध चिंतित रहने लगा एक सप्ताह पूर्व उनकी बेटी को प्रबंधक ने मारपीट कर घर से भगा दिया। जिससे बेटी भरवारी आकर रहने लगी बेटी के ऊपर प्रताड़ना से उसका पिता राम आसरे पाल सदमे में आ गया और मंगलवार की सुबह हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के भरवारी स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर उसने आत्महत्या कर ली है। 
मामले की जानकारी जैसे ही मृतक के घर पहुँची परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले वालों को जानकारी मिली, तो पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।  बताया जाता है कि ट्रेन हादसे से मृतक के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं और उसका शरीर काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया है। स्थानीय जीआरपी पुलिस पर आरोप है कि घटना की सूचना दिए जाने के घंटो बाद भी मौके पर जीआरपी पुलिस नहीं पहुँच सकी है। 
पुलिस की इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों से मिलने पूर्व विधायक संजय गुप्ता पहुंचे हैं और मृतक परिजनों को हर संभव मदद कर भरोसा दिलाया है।
राजू सक्सेना

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...