क्लब का अधिष्ठापन कार्यक्रम आयोजित किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। रोटरी क्लब शामली स्टार द्वारा क्लब का अधिष्ठापन कार्यक्रम सिटी ग्रीन शामली में आयोजित किया गया। क्लब के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक गुप्ता विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर दीपक जैन रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजनन के बाद क्लब सचिव आकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष मोहित बंसल द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों का विवरण दिया, गत वर्ष के अध्यक्ष निखिल ऐरन द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों का पूर्ण वर्ष सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा नई अध्यक्ष राहुल तायल, सचिव नितिन गर्ग ,कोषाध्यक्ष रोहित बंगा एवं समस्त टीम को रोटरी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
नए अध्यक्ष राहुल तायल द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा रखी। क्लब द्वारा पांच नए सदस्यों को शामिल किया गया । क्लब द्वारा एक इंटरेक्ट क्लब एवं एक रोटरेक्ट क्लब भी बनाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी पत्रकार बंधुओ उपहार देकर सम्मान किया गया। संस्था में मंच संचालन रोटेरियन रजत गर्ग एवं डॉ विनीत चौधरी द्वारा किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक गुप्ता जी द्वारा क्लब द्वारा लगाई गई साइंस लैब एवं आर ओ सिस्टम की भरपूर तारीफ करी और आगे के लिए भी इसी प्रकार समाज की सेवा में लगे रहने का आह्वान किया। मंच पर उपस्थित रीजनल गवर्नर सीए अजय गुप्ता जोनल असिस्टेंट गवर्नर अखिल तायल जी ने भी अपने विचार प्रकट किए।
इंस्टॉलेशन अध्यक्ष अंकुर आर्य, मोहित बंसल रहे। कार्यक्रम में सुमित गोयल ,कुणाल कौशल अन्वेष कुमार, प्रमोद ऐरन ,अमित अरोड़ा ,अंकुर अग्रवाल इंडस्ट्रियल स्टेट अध्यक्ष अंकित गोयल प्रवीण गोयल संगीत गोयल, मानव ऐरन चंचल जैन ,गौरव संगल, संजीव जैन ,मनोज गुप्ता, डॉ नीलिमा शुक्ला, गोपाल मित्तल, विशाल ऐरन ,अंकित मित्तल, प्रशांत जैन,गौरव छाबड़ा ,नितिन गर्ग, अंकित गोयल ,राजुल ऐरन,रजत बिंदल पुशांत जैन अन्वेषजी,अमित अरोड़ा नितिन तायल , आदि उपस्थित रहे।