रविवार, 17 सितंबर 2023

सरोज का किरदार निभाती नजर आएगी दीक्षित

सरोज का किरदार निभाती नजर आएगी दीक्षित 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित सिल्वर स्क्रन पर दिवगंत कोरियोग्राफर सरोज खान का किरदार निभाती नजर आ सकती है। फिल्म निर्मााता भूषण कुमार,सरोज खान की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इस बायोपिक की कहानी पर निर्देशक हंसल मेहता काम कर रहे हैं।भूषण कुमार ने बताया है कि सरोज खान की बायोपिक का काम लेखन चरण पर है।
सरोज खान की जिंदगी के अलग-अलग फेज में उनका रोल निभाने के लिए अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है। एक अभिनेत्री सरोज खान के जवानी के दिनों का किरदार दिखाएगी जबकि दूसरी उनके उम्र के दूसरे पड़ाव का किरदार पर्दे पर लेकर आएगी। इनमें से एक के लिए माधुरी दीक्षित के नाम पर सोचा जा रहा है।
माधुरी दीक्षित और सरोज खान का खास गुरु-शिष्य का बॉन्ड रहा था। माधुरी का करियर डिफाइन करने में सरोज खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। माधुरी दीक्षित के ज्यादातर पॉपुलर गाने एक दो तीन से लेकर धक धक तक सभी सरोज खान की वजह से ही हिट रहे।माधुरी ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि सरोज खान उन्हें कोरियोग्राफ करें। इसके अलावा उन दोनों के बीच बहुत करीबी रिश्ता और अंडरस्टैंडिंग थी।

ब्राजील: विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 की मौत

ब्राजील: विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 की मौत 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 
ब्रासीलिया/साओ पाउलो। उत्तरी ब्राजील के अमेजोनस राज्य के शहर बार्सिलोस में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़ॅनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वे सभी पर्यटक थे जो मछली पकड़ने जा रहे थे।” उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि सभी पर्यटक ब्राजील के ही थे।
यह बताया गया है कि पायलट को बार्सिलोस में लैंडिंग के लिए रनवे ढूंढने में परेशानी हुई। ब्राजीलियाई ट्विन-टर्बोप्रॉप हल्के परिवहन विमान, दुर्घटनाग्रस्त एम्ब्रेयर ईएमबी 110 बैंडेइरेंटे के मालिक, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया बयान में दुर्घटना की पुष्टि की।
बार्सिलोस के मेयर एडसन मेंडेस के अनुसार, नागरिक सुरक्षा टीमों को 14 शव मिले, जिनमें 12 यात्री, पायलट और सह-पायलट शामिल थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-335, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, सितंबर 18, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 16 सितंबर 2023

भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर मिठाई वितरण की

भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर मिठाई वितरण की 

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। निवर्तमान विधायक माननीय श्री तेजेंद्र निर्वाल को भारतीय जनता पार्टी शामली जिला अध्यक्ष बनने पर अल्पसंख्यकों ने जिला महामंत्री सलमान अहमद के आवास पर मिठाईयां वितरित कर खुशी का इज़हार किया हैं। 
आज शामली निवर्तमान विधायक तेजेंद्र निर्वाल को भारतीय जनता पार्टी का शामली जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जिससे शामली जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर के मौहल्ला काजीवाडा में वार्ड 06 सभासद व अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सलमान अहमद के आवास पर तेजेंद्र निर्वाल को शामली जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मिठाईयो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सभासद पति इरशाद कुरैशी, सुफियान कुरैशी, हाफिज मौहम्मद अहमद, सलीम कुरेशी,हाफीजी मुनव्वर, अरशद शमसी, रिजवान, मोबीन, असलम, इस्लाम, तबरेज मिर्ज़ा, हाजी गय्यूर,आदि मौजूद रहे।

भाजपा से दूसरी बार जिला अध्यक्ष नियुक्त: बागपत

भाजपा से दूसरी बार जिला अध्यक्ष नियुक्त: बागपत  

मोमिन अहमद  
बागपत। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी संगठन को मजबूती से कार्य करने के लिए 19 जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है।
इसी क्रम में बागपत जिले के वेदपाल उपाध्याय को अन्य पिछड़ा वर्ग को ओर अधिक मजबूत करने के लिए दोबारा जिले की कमान सौंपी है।
वेदपाल उपाध्याय, उपाध्याय समाज से आते है। वेदपाल उपाध्याय के जिलाध्यक्ष बनने पर पूरे समाज में खुशी की लहर है।
अखिल भारतीय उपाध्याय समाज बागपत के जिलाध्यक्ष मोनू पंवार ने अपनी टीम के साथ उनके आवास पहुंचकर बंधाई दी, साथ ही भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि यह हम सबके लिए हर्ष और गौरव का विषय है कि भाजपा ने अपनी महान परम्परा का निर्वहन करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन शुरू करनेवाले, जमीन से जुड़े श्री वेदपाल उपाध्याय को दोबारा जिलाध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से चुना है। 
इस अवसर पर बाबूराम उपाध्याय, मोनू पंवार, रणवीर उपाध्याय (मिस्त्री), कृष्ण पाल दरोगा, प्रवीण उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, मा॰अशोक उपाध्याय, सुनील कुमार आर्य, हरेंद्र उपाध्याय, राकेश उपाध्याय,
शिव कुमार उपाध्याय, रमेशचन्द्र उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

ईडी ने 8 कूरियर इकाइयों पर छापेमारी की

ईडी ने 8 कूरियर इकाइयों पर छापेमारी की 

इकबाल अंसारी 
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ कैश कूरियर इकाइयों (अंगडिया) के कार्यालयों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में आठ कैश कूरियर इकाइयों (अंगडिया) के कार्यालयों की तलाशी ली, जो अंडरवर्ल्ड सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म, महादेव बुक एप्लिकेशन से जुड़ा था। 
सूत्रों के अनुसार, महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के आदेश पर हवाला ऑपरेटरों को नकदी मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के संदेह में केंद्रीय एजेंसी ने दक्षिण मुंबई और मलाड क्षेत्रों की इन इकाइयों पर छापा मारा था।
अंगडिया पारंपरिक कूरियर हैं जिनका उपयोग ज्वैलर्स, सराफा व्यापारियों और अन्य व्यवसायों द्वारा एक छोटे से शुल्क के लिए तरल नकदी और महंगी धातुएं भेजने के लिए किया जाता है।
जांच एजेंसी के अनुसार, माना जाता है कि ये अंगड़िया चंद्राकर की शादी के लिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे, जो इस साल फरवरी में दुबई में हुई थी। सूत्रों ने बताया कि संदेह है कि यह पैसा एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म को भेजा गया था, जिसने फिल्म अभिनेताओं को समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया था।
एजेंसी यह भी खोज रही है कि क्या अभिनेताओं को हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से नकद भुगतान किया जा रहा था। जांच एजेंसी ने इससे पहले अगस्त में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर छापा मारा था। 
दोनों व्यक्तियों के दुबई में होने का संदेह है
चंद्राकर और उनके करीबी सहयोगी दोनों ने महादेव बुक एप्लिकेशन ब्रांड के तहत कई वेबसाइटें और एप्लिकेशन शुरू कीं, जो ऑनलाइन कैसीनो और सट्टेबाजी प्लेटफार्मों की सुविधा प्रदान करती थीं, जो अवैध हैं। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दुबई में छिपे हुए हैं। 
यह भी संदेह है कि दोनों व्यक्ति नियमित रूप से कई पुलिस अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे और इनमें से कुछ अधिकारी इन दोनों से मिलने के लिए दुबई भी गए थे।

एक टैंक में हजारों मेंढक नजर आए, वायरल

एक टैंक में हजारों मेंढक नजर आए, वायरल 

सरस्वती उपाध्याय 
मेंढ़क को किसानों का दोस्त माना जाता है। क्योंकि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को नियंत्रित करने में इनका मुख्य योगदान है। आज के दौर में किसान महंगे कीटनाशकों की जगह मेंढ़क पालन को ही महत्व दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक बड़े से टैंक में कई हजारों मेंढक नजर आए, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट frog_lover_world पर शेयर किया गया। वीडियो में बड़े-बड़े मोटे मेंढक एक साथ टरटर्राते नजर आए। इसके पास खड़ा शख्स एक बड़ी सी छलनी से एक-एक कर इन मेंढकों को बाहर निकालता नजर आया। शख्स ने जब एक मेंढक को पानी से निकाल कर सुखी जगह पर रखा, तो उसके साइज ने सबको हैरान कर दिया।
लोगों ने बताई मेंढकों की सेना
कई लोगों ने इसे मेंढक की सेना बताया। एक यूजर ने लिखा कि जिसे बाहर निकाला गया, वो भीड़ में सबसे स्पेशल बन गया। वीडियो के कैप्शन में इसे मेंढकों की सेना बताया गया। वहीं यूजर्स ने बताया कि ये वीडियो फ्रॉग ब्रीडर्स का है, जो मेंढक की खेती करते हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...