अभिनेत्री ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर, गुडन्यूज शेयर की
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहे हैं। एक्ट्रेस ने खास अंदाज में पति अभिनव शुक्ला के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है। रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है। बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक शादी के पांच साल बाद मां बनने वाली हैं।
ब्लैक जंप सूट में रुबीना बेबी बंप प्लांट करती दिखाई दे रही हैं। गुड न्यूज पर फैंस और उनके दोस्त रिएक्ट कर रहे हैं। पोस्ट पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
रुबीना को निया शर्मा, सनम जौहर, हिमांशु खुराना, सृति झा, चेतना पांडे और कई अन्य लोगों ने मॉम टू बी और डेड टू बी को बधाई दी हैं।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर क्रूज से कुछ तस्वीरों का साझा करते हुए लिखा- 'हमने वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया का पता लगाएंगे क्योंकि हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे यात्री का स्वागत करेंगे! तस्वीरों में दोनों रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं।