बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला: रोहित
नई दिल्ली/कोलंबो। एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने टीम में पांच बदलाव किए हैं। विराट कोहली, कुलदीप, बुमराह, सिराज और हार्दिक नहीं खेल रहे। उनकी जगह तिलक, श्रेयस, सूर्या, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने ली है। वहीं बांग्लादेश की ओर से 20 साल के तंजीम हसन साकिब ने वनडे डेब्यू किया है। वह अब तक 12 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया के पास टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का मौका है। टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है। टूर्नामेंट में ये भारत 5वां मैच रहेगा। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा था। इसके बाद टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया।
5:25 PM : बांग्लादेश का स्कोर 150/4
शाकिब अल हसन और तौफीक हृदोय ने 96 रनों की पार्टनरशिप कर ली है। शाकिब अल हसन 77 और तौफीक हृदोय 38 रन पर खेल रहे हैं। बांग्लादेश का स्कोर 31.3 ओवरों के बाद चार विकेट पर 155 रन है।
4: 58 PM : शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश का स्कोर 124/4
शाकिब अल हसन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है। 26 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 124 रन है। शाकिब 60 और तौफीक हृदोय 25 रन पर खेल रहे हैं।
4:20 PM : बांग्लादेशी टीम को लगा चौथा झटका
14.2 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 60 रन है। मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। शाकिब अल हसन और तौफीका हृदोय क्रीज पर हैं।
3:35PM : अनामुल हक भी आउट
बांग्लादेश के अनामुल हक भी पवेलियन चलते बने हैं। अनामुल को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश का स्कोर 5.4 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 28 रन है।