बुधवार, 13 सितंबर 2023

₹5,000 प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाना देना होगा

₹5,000 प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाना देना होगा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कर्जदारों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया। आरबीआई ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को कर्ज की पूरी राशि की अदायगी के बाद 30 दिन के भीतर चल या अचल संपत्ति से जुड़े मूल दस्तावेज संबंधित कर्जदाता को वापस करने तथा जो भी शुल्क लगाया गया है, उसे हटाने का निर्देश दिया। आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा कि निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर उसके दायरे में आने वाली इकाइयों (आरई) को 5,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाना देना होगा। 
केंद्रीय बैंक ने कहा कि वित्तीय संस्थान ऐसे चल या अचल संपत्ति दस्तावेजों को जारी करने में अलग-अलग रुख अपनाते हैं, जिससे ग्राहकों की शिकायतें और विवाद बढ़ते हैं। 
आरबीआई ने कहा, ‘‘उचित व्यवहार संहिता और चीजों को एक समान बनाने के मकसद से बैंकों और उसके दायरे में आने वाले अन्य वित्तीय संस्थान कर्ज की पूरी राशि की अदायगी/निपटान के बाद चल या अचल संपत्ति से जुड़े सभी मूल दस्तावेज 30 दिन के भीतर संबंधित कर्जदाता को वापस करेंगे। 
साथ ही जो भी शुल्क पंजीकृत है, उसे हटाएंगे।’’ केंद्रीय बैंक ने कहा कि अगर इसमें कोई देरी होती है, तो संस्थान इस बारे में संबंधित कर्जदाता को इसके कारण के बारे में सूचना देंगे। आरबीआई ने सभी बैंकों और अपने दायरे में आने वाले वित्तीय संस्थानों के लिये जारी अधिसूचना में कहा है कि कर्जदाता को उसकी प्राथमिकता के अनुसार मूल चल/अचल संपत्ति दस्तावेजों को या तो उस बैंक शाखा से एकत्र करने का विकल्प दिया जाएगा जहां ऋण खाता संचालित किया गया था या संबंधित इकाई के किसी अन्य कार्यालय से जहां दस्तावेज उपलब्ध हैं। 
चल/अचल संपत्ति के मूल दस्तावेजों की वापसी की समयसीमा और स्थान के बारे में कर्ज मंजूरी पत्रों में उल्लेख किया जाएगा। आरबीआई ने यह भी कहा है कर्जदाता या संयुक्त कर्जदाताओं के निधन की स्थिति को लेकर वित्तीय संस्थान कानूनी उत्तराधिकारियों को चल/अचल संपत्ति के मूल दस्तावेजों की वापसी को लेकर पहले से प्रक्रिया निर्धारित करके रखेंगे। ऐसी प्रक्रिया के बारे में ग्राहकों को जानकारी के लिये अन्य समान नीतियों और प्रक्रियाओं के साथ इसे वेबसाइट पर प्रदर्शित करना होगा। 
अधिसूचना में कहा गया है कि चल/अचल संपत्ति के मूल दस्तावेजों के नुकसान या उसके गुम होने की स्थिति में संबंधित वित्तीय संस्थान कर्जदार को ऐसे दस्तावेजों की नकल /प्रमाणित प्रतियां प्राप्त करने में सहायता करेंगे और हर्जाने का भुगतान करने के साथ संबंधित लागत का बोझ भी उठाएंगे।
इसमें कहा गया है, ‘‘हालांकि, ऐसे मामलों में, वित्तीय संस्थानों के पास इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिये 30 दिन का अतिरिक्त समय उपलब्ध होगा और हर्जाने की गणना उसके बाद जाएगी। यानी कुल 60 दिन की अवधि के बाद हर्जाने का भुगतान करने की जरूरत होगी।’’ आरबीआई ने कहा कि ये निर्देश उन सभी मामलों पर लागू होंगे जहां मूल चल/अचल संपत्ति दस्तावेज एक दिसंबर, 2023 या उसके बाद जारी होने हैं।

सीएम के मंत्रिमंडल ने 2 परियोजनाएं रद्द की

सीएम के मंत्रिमंडल ने 2 परियोजनाएं रद्द की

इकबाल अंसारी 
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने दो बिजली परियोजनाओं को रद्द कर दिया है, क्योंकि वे आर्थिक रूप से अव्यवहारिक पाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जलविद्युत परियोजनाओं को रद्द किया गया है, उनमें किंशी चरण प्रथम और ऊपरी खरी चरण प्रथम एवं द्वितीय परियोजनाएं शामिल हैं।
संगमा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "आर्थिक मुद्दों और विभिन्न कंपनियों द्वारा इन परियोजनाओं को लागू करने में देरी के कारण मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है कि इन परियोजनाओं को रद्द कर दिया जाए।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "लेकिन राज्य सरकार और संबंधित विभाग नये प्रारूप में जल्द ही नये साझेदारों या पुराने साझेदारों की भूमिका खंगालेंगे।" उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने शिलांग में पुलिस मुख्यालय में एक इंजीनियरिंग शाखा के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

अधिक प्रोटीन का सेवन करना बेहद नुकसानदायक

अधिक प्रोटीन का सेवन करना बेहद नुकसानदायक 

सरस्वती उपाध्याय 
प्रोटीन हमारे आहार में एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है और इसकी कमी से आपकी प्रतिरक्षा कम हो सकती है। आपके बाल और त्वचा को नुकसान हो सकता है, मांसपेशियों का नुकसान हो सकता है और थकान हो सकती है। हालांकि, बहुत अधिक प्रोटीन उतना ही खतरनाक है, जितना कि बहुत कम‌। जब आप अपने आहार में बहुत सारा प्रोटीन शामिल कर रहे हैं, लेकिन इसे कार्ब्स, विटामिन, खनिज और फाइबर जैसे अन्य आवश्यक पोषक तत्वों के साथ संतुलित करने में विफल रहते हैं, तो आप कई जटिलताओं को आमंत्रित कर सकते हैं‌।
उच्च प्रोटीन आहार डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है और इसमें फाइबर और पर्याप्त पानी का सेवन शामिल करना महत्वपूर्ण है। यदि आहार में प्रोटीन अधिक और फाइबर कम हो तो कई लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं का अनुभव हो सकता है। इसके अलावा, उच्च प्रोटीन आहार लेने से लोगों के यूरिन में बहुत सारा कैल्शियम नष्ट हो सकता है।
अत्यधिक प्रोटीन का सेवन किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है, जिससे संभावित रूप से पहले से मौजूद किडनी की समस्या वाले व्यक्तियों में किडनी की समस्या हो सकती है।
उच्च-प्रोटीन आहार मूत्र के माध्यम से पानी की कमी को बढ़ा सकता है, यदि आप पानी का सेवन नहीं बढ़ाते हैं तो संभावित रूप से निर्जलीकरण हो सकता है।
प्रोटीन पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करने से कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन और खनिज जैसे अन्य आवश्यक पोषक तत्वों की उपेक्षा हो सकती है।
बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन का सेवन करने पर कुछ लोगों को कब्ज सहित पाचन संबंधी असुविधा का अनुभव हो सकता है।
अत्यधिक प्रोटीन के सेवन से यूरिन के माध्यम से कैल्शियम की हानि हो सकती है, जो समय के साथ हड्डियों के स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव डाल सकती है।
बहुत अधिक कैलोरी का सेवन, यहां तक ​​कि प्रोटीन स्रोतों से भी, वजन बढ़ने का कारण बन सकता है, खासकर यदि आप समग्र कैलोरी सेवन के प्रति सचेत नहीं हैं।

जिला जेल में 186 चश्मों का वितरण किया

जिला जेल में 186 चश्मों का वितरण किया 

जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार में नेत्र परीक्षण शिविर में 186 चश्मों का किया वितरण

कौशाम्बी। जनपद न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मिश्र द्वारा सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट के सहयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में बुधवार को जिला जेल में 186 चश्मों का वितरण किया है।
यह जानकारी जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेश चन्द्र गुप्ता ने देते हुए बताया कि जिला कारागार में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर चश्मा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल, जेल अधीक्षक भूपेश सिंह, उप जेल अधीक्षक ओम प्रकाश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता उपेन्द्र नाथ शुक्ल एवं जिला कारागार के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

पीएम ने 450 पुलिसकर्मियों को आमंत्रित किया

पीएम ने 450 पुलिसकर्मियों को आमंत्रित किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अचूक सुरक्षा प्रदान करने में अहम योगदान देने वाले दिल्ली पुलिस के लगभग 450 कर्मियों को शनिवार को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल 'भारत मंडपम' क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से उनकी टीम में से पांच-छह पुलिसकर्मियों के नाम भेजने का अनुरोध किया गया है। 
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कठिनाइयों और पारिवारिक मुद्दों के बावजूद अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम विशेष रूप से शामिल किए जा सकते हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि सिपाही से लेकर निरीक्षक पद तक के कुल 450 पुलिसकर्मियों के प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज करने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस आयुक्त की विशेष प्रशस्ति डिस्क और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-331, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 14, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

नीतीश में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद है

नीतीश में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद है 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की वरिष्ठ नेता लेशी सिंह ने विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना बताया और दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयां मौजूद हैं और देश की जनभावना है कि वह देश का नेतृत्व करें। श्रीमती सिंह ने मंगलवार को यहां जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के सम्बंध में पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि इंडिया गठबंधन का अभी एकमात्र लक्ष्य भाजपा को केंद्र की गद्दी पर से उतारना है। 
प्रधानमंत्री कौन बनेगा ? यह गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण विषय नहीं है। 
निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएं जाहिर करने का अधिकार है, कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहता है और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयां मौजूद हैं। देश की जनभावना है कि श्री नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें। मंत्री ने कहा कि जी-20 की बैठक में राष्ट्रपति की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रात्रिभोज में शिरकत करने दिल्ली गए थे, जहां देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य वैश्विक नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई और इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक कयास लगाया जाना बिल्कुल उचित नहीं है। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का व्यवहार और राजनीतिक शिष्टाचार ऐसा है कि वह सभी से सम्मानपूर्वक ही मुलाकात करते हैं।

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया  इकबाल अंसारी  पोर्ट एलिजाबेथ। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेह...