रविवार, 10 सितंबर 2023

450 रुपए में सिलेंडर, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप

450 रुपए में सिलेंडर, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप 

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए इलेक्शन से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब राज्य में प्रत्येक गैस कनैक्शन धारक को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्रा को सरकार लैपटॉप देगी। 
विवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के लोगों को रसोई के बजट में बड़ी राहत प्रदान की है। 
मुख्यमंत्री ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब राज्य में केवल उज्ज्वला योजना के पात्र लोगों को ही नहीं बल्कि गैर उज्ज्वला योजना वाले गैस कनेक्शन धारकों को हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 
इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा दो तरह की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। जिनमें एक लिस्ट में उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन धारी शामिल रहेंगे, जबकि दूसरी लिस्ट में अन्य गैस कनेक्शन धारकों के नाम शामिल किए गए हैं। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए 12वीं कक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाने की भी घोषणा की है। 
उन्होंने कहा है कि अभी तक सरकार की ओर से 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ही लैपटॉप दिए जा रहे थे। लेकिन अगले साल जो बच्चे 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे, उन्हें लैपटॉप का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया है कि अगले साल से हर स्कूल में 12वीं कक्षा में टॉप 3 रैंक लाने वाले छात्रों को सरकार की ओर से एक स्कूटी दी जाएगी।

मंदिर से गायब हुआ शिवलिंग, जांच में जुटी पुलिस

मंदिर से गायब हुआ शिवलिंग, जांच में जुटी पुलिस 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के के खुशहाल पर्वत मोहल्ले में मंदिर से शिवलिंग गायब हो गया। स्थानीय लोग सुबह पूजा करने पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। 
सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस खोजबीन कर रही है। खुशहाल पर्वत मुहल्ले में पुराना शिव मंदिर है। कई सालों से लोग यहां पूजा अर्चना करते हैं। 
रविवार की सुबह श्रद्धालु पहुंचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब मिला। इंस्पेक्टर विनोद यादव का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं ?

100 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया: उप सीएम

100 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया: उप सीएम

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 
लखनऊ/प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भगवतपुर ब्लॉक सरदार बल्लभ भाई पटेल 100 बेड के अस्पताल का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों निर्देश दिया कि 10 दिन में खामियों दूर कर मरीजों की भर्ती सुनिश्चित करें, जो भी आवश्यकता है‌, उसको उपलब्ध कराया जाएगा। भगवतपुर में नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें बताया गया कि गर्मी और पानी टपकने की समस्या के चलते अस्पताल में मरीजों की भर्ती नहीं हो रही है, जबकि ओपीडी चलती है। ओपीडी में रोजाना लगभग 100 मरीज आ रहे हैं। 
डिप्टी सीएम ने कहा कि गड़बड़ी को दूर कर 10 दिन में मरीजों की भर्ती की व्यवस्था करें। जो भी समस्या आ रही है उसको दूर किया जाएगा। मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि अस्पताल में 16 डॉक्टरों की तैनाती है, जिसमें फिजिशियन, नेत्र, अस्थि, बाल रोग, गॉयनी आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती है। 15 पैरा मेडिकल स्टाफ हैं। यहां पर 100 बेड हैं और सभी बेड पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है। एक्सरे और पैथालॉजी की सुविधा भी है। 
पानी टपने के कारण मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे हैं।
सीलिंग का कार्य चल रहा है। अस्पताल में दो अक्तूबर तक मरीज भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है और डेंगू और वायरल के मरीज भी बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए दो अक्तूबर तक नहीं, 10 दिन में अस्पताल को तैयार करें। अस्पताल में जो भी स्टाफ की कमी होगी और जो भी समस्याएं हैं, उसको दूर किया जाएगा। बता दें कि 2019 में कुंभ मेले में बनाए गए केंद्रीय चिकित्सालय के जो उपकरण और बेड लगाए गए थे, उसको कुंभ होने के बाद यहां शिफ्ट किया गया है। 
इस मौके पर जिलाधिकारी नवीन सिंह चहल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ आशु पांडेय, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. इश्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-328, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, सितंबर 11, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 9 सितंबर 2023

समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन

समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन 

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। शनिवार को शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर डीआईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी के साथ थाना चील्ह पर, एसपी मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व उपजिलाधिकारी के साथ थाना चुनार पर उपस्थित रहकर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा थाना कोतवाली शहर पर, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली कटरा पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना कोतवाली देहात पर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कछवां पर, तहसीलदार द्वारा थाना लालगंज पर, नायब तहसीलदार द्वारा थाना हलिया पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना जिगना व सन्तनगर पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना ड्रमण्डगंज पर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना अदलहाट पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना जमालपुर पर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व तहसीलदार द्वारा थाना अहरौरा पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना मड़िहान पर, नायब तहसीलदार द्वारा थाना राजगढ़ पर सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया।

प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कुछ का निस्तारण, कुछ में निस्तारण हेतु जिम्मेदारों को दिए निर्देश

थाना कोतवाली शहर पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना कोतवाली कटरा पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित, थाना पड़री पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना लालगंज पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त 6 निस्तारित, थाना हलिया पर 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना जिगना पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना सन्तनगर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त 4 निस्तारित, थाना चुनार पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 5 प्रार्थना पत्र 1 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 घायल

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 घायल 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज के यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अतरी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान गोली चलने से दो युवक घायल हो गए। गोली युवकों की जांघ में लगी है। उन्हें स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के अतरी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर संतोष नाम के युवक ने गांव के ही दिनेश और मनीष को गोली मार दी। घटना शनिवार को दोपहर में हुई कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। गोली मारने वाला आरोपी फरार हो गया। उसकी लाइसेंसी बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायलों को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजवाया गया है।

पीएम ने जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया

पीएम ने जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जी20 महिलाओं के सशक्तीकरण में बड़ी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात का भी उल्लेख किया कि मानव को सशक्त बनाने और पृथ्वी को अधिक समावेशी एवं टिकाऊ बनाने पर कैसे सामूहिक रूप से विचार किया जा सकता है।
उन्होंने भारतीय नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भारत द्वारा प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किए जाने का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि शिखर सम्मेलन के "एक कुटुंब" सत्र में उन्होंने युवाओं के विकास को आगे बढ़ाने और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने के तरीकों पर जोर दिया। 
उन्होंने कहा, ‘‘इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में विश्वास और पारदर्शिता की भावना कैसे बढ़ाई जाए।
भारत समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। जी20 महिलाओं के सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है।’’ प्रधानमंत्री का कहना है, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन के ‘एक कुटुंब’ सत्र में मानव को सशक्त बनाने और हमारे ग्रह को अधिक समावेशी और साथ ही टिकाऊ बनाने के बारे में सामूहिक रूप से कैसे सोचा जाए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई।’
’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात का उदाहरण दिया गया कि कैसे हमारे नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया गया है।

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक  अखिलेश पांडेय  लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग पर नियंत्रण के लिए एक नई नीति ...