शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

गड्ढे भरवाने के लिए 4.13 करोड़ जमा कराएं

गड्ढे भरवाने के लिए 4.13 करोड़ जमा कराएं 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। लंबे समय से शहर में गैस आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन मुसीबत बन रही है। गड्ढों से लोग परेशान हैं। अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शहर में गड्ढे भरवाने के लिए 4.13 करोड़ रुपये पालिका के खाते में जमा किए हैं। पालिका 11,256 गड्ढों को भरवाने की तैयारी में है।
नगरपालिका परिषद क्षेत्र में आईजीएल की ओर से घरेलू गैस आपूर्ति के लिए पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में कंपनी की ओर से आपूर्ति भी सुचारु की जा चुकी है। शहर में कई जगह गड्ढे बन गए हैं। 
अब आईजीएल को शहर में करीब 120 किलोमीटर क्षेत्र में नई पाइपलाइन डालने का काम करना है। ऐसे में पालिका से अनुमति मांगी गई तो चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने यह पत्रावली रोक ली और कंपनी को पूर्व में डाली गई गैस पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों और गलियों के गड्ढों को भरने के लिए कहा गया।
इसी के चलते आईजीएल को नए क्षेत्र में काम कराने के लिए पालिका से अनुबंध करना पड़ा। इसी अनुबंध की शर्तों के अनुसार पालिका द्वारा तैयार कराए गए रोड रेस्टोरेशन चार्ज के अंतर्गत आईजीएल ने पालिका के खाते में चार करोड़ 13 लाख 50 हजार 113 रुपये की धनराशि रोड कटिंग के भुगतान के रूप में जमा कर दी। आईजीएल के डिप्टी मैनेजर अक्षय कुमार मिश्रा ने भुगतान किए जाने की पुष्टि की।

ईओ हेमराज सिंह ने आईजीएल के महाप्रबंधक को पैसा जमा होने पर नए क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। आईजीएल ने पैसा पालिका में जमा करा दिया है।
आईजीएल ने अब से पहले पालिका को सड़क के खोदने का का कोई पैसा जारी नहीं किया था। पालिका बोर्ड में ये मुद्दा कई बार छाया रहा। कई बार ताजा सीसी सड़कों को भी तोड़कर खुर्दबुर्द कर दिया गया, जिसके लिए पूर्व बोर्ड में पालिका से कई नोटिस आईजीएल को दिए गए, लेकिन इसके बावजूद भी पाइपलाइन डालने के कारण हुए गड्ढों का भरने का पैसा कंपनी जमा नहीं करा पाई।
आईजीएल के चीफ मैनेजर राजकुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अभी तक नेचुरल गैस पाइपलाइन योजना में करीब 600 किलोमीटर तक गैस पाइप लाइन डाली जा चुकी है। वर्तमान में मोहल्ला प्रेमपुरी, रामपुरी और जनकपुरी में गैस पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही 120 किलोमीटर नए क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम करने के लिए पालिका से अनुबंध के आधार पर अनुमति मिल चुकी है। आईजीएल के प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि वर्तमान में शहर के करीब 20 हजार से ज्यादा घरों में गैस की आपूर्ति की जा रही है। आईजीएल लगातार कार्य कर रही है। 
प्रतिदिन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आईजीएल ने पालिका से जिन क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन डालने की अनुमति मांगी है, उनमें क्षेत्र एक में नई मंडी, इंद्रा कॉलोनी, साकेत काॅलोनी, केवलपुरी, योगेंद्रपुरी, केडिया वाटिका, कच्ची सड़क, मैन लाइन महावीर चौक से मेरठ रोड वाया प्रकाश चौक, मैन लाइन महावीर चौक से मेरठ रोड वाया मालवीय चौक अंसारी रोड, मैन लाइन रेलवे रोड नई मंडी, रामपुरी, अलमासपुर व केवलपुरी शामिल है।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शहर के आर्यपुरी, बाग केशोदास, रेलवे लाइन, पटेलनगर, संजय मार्ग, नई मंडी, रहमतनगर गोशाला कॉलोनी, मीनाक्षी चौक से खालापार मेन रोड, कल्याणपुरी, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, सीसीएस काॅलोनी, रेशू विहार, रघु विहार, दयाल बाग, हर्ष विहार, साकेत, बसंत विहार, धर्मपुरी, ब्रह्मपुरी, रामपुरम, योगेंद्रपुरी, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, रामपुरी, केवलपुरी में अंसारी रोड, मेन लाइन रेलवे रोड, नई मंडी, अलमासपुर, केवलपुरी एवं जसवंतपुरी काॅलोनी शामिल हैं।

यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया

यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद अब लगातार बारिश का दौर जारी है। अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जन्माष्टमी के कुछ दिनों पूर्व सक्रिय हुए मानसून ने अब पूरे प्रदेश में पैर जमा लिए है। बारिश के चलते मौसम में नर्मी के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 8 और 9 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि अधिकतर जिलों में तेज बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है। शुक्रवार को रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन वा वज्रपात की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना जताई है। वहीं बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की आशंका है।

कल मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, औरैया, जालीन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है, जबकि गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 10 सितम्बर को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, जालीन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन की आशंका है। वहीं फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-326, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, सितंबर 9, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

बदसलूकी: थाने में पहुंची पीड़िता के उतरवाएं कपड़े

बदसलूकी: थाने में पहुंची पीड़िता के उतरवाएं कपड़े 

संदीप मिश्र 
कानपुर। रास्ते में युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता जांच के नाम पर थाने में पुलिस उत्पीड़न का शिकार हो गई। 
आरोपी के सामने ही लड़की के कपड़े उतरवाए गए और महिला कांस्टेबल द्वारा उसके फोटो खींचे गए। थाने में हुए इस उत्पीड़न से बुरी तरह से डरी लड़की को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनपद के साढ थाना क्षेत्र के रहने वाले किसान की 16 वर्षीय छात्रा के साथ गांव के ही रहने वाले अमन कुरील द्वारा स्कूल से आते-जाते समय छेड़छाड़ की जाती थी। युवक ने लड़की के फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बनाते हुए वायरल कर दिया था।  एक दिन फोन छीनकर लड़की के साथ मारपीट भी की गई थी। घर में शिकायत करने के बाद भी अमन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पीड़ित किसान की ओर से 3 सितंबर को साढ थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी गई। 
पुलिस ने अमन के खिलाफ छेड़खानी, पोक्सो एक्ट एवं जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेटी को जांच के नाम पर थाने बुलाया और वहां मौजूद महिला कांस्टेबल ने जांच के नाम पर आरोपी युवक के सामने ही उसकी बेटी के कपड़े उतरवा दिए। 
जिससे बुरी तरह से तनाव में आई लड़की की तबीयत बिगड़ गई और पिछले तीन दिनों से वह हाइलाइट अस्पताल में भर्ती है। 
इस मामले को लेकर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में किसान की ओर से लगाए गये आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। 
फिर भी एसीपी घाटमपुर के साथ मिलकर किसान के आरोपी की संयुक्त रूप से जांच की जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अपनी डाइट में शामिल करें हरी सब्जियां, जानिए

अपनी डाइट में शामिल करें हरी सब्जियां, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
हरी पत्तेदार सब्जियाँ सबसे अधिक पोषक तत्वों से भरपूर फूड आइटम्स मे हैं, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां भारतीय खानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन पत्तेदार सब्जियों से आप कई तरह की खाने की चीजें बना सकते हैं। 
वहीं, अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स भी हरी सब्जियों के सेवन पर जोर देने की बात कहते हैं। आज हम चर्चा करने जा रहे हैं कि मेथी की जिसको आप वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं‌। 
दिलचस्प बात यह है कि इसकी पत्तियों के साथ-साथ बीज (मेथी दाना) भी अपने कई स्वास्थय लाभों के लिए जाना जाता है।
मेथी को फाइबर से भरपूर माना जाता है‌। इसलिए यह आपकी भूख को कंट्रोल कर सकता है, जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी‌।
अगर आप सही तरीके से इसका सेवन करते हैं तो मेथी ब्लड शुगर के लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। मेथी आयरन और अन्य खनिजों का भी एक अच्छा स्रोत है, जो आपके पूरे स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है।
वजन कम करने के लिए आप अपने दिन की शुरूआत मेथी की चाय पीने के साथ कर सकते हैं. मेथी चाय आपकी सुबह की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं।मेथी चाय का सेवन वजन कम करने वालों के साथ ही डायबिटीज रोगियों के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकती है‌
मेथी के बीजों के फायदे उठाने के लिए आप इसका सेवन कई तरीकों से कर सकते हैं। आप मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख दें और रात भर भीगने दे। इसके बाद सुबह उठकर इस पानी को पीलें।
आप अपनी डाइट में अंकुरित मेथी के बीजों का भी सेवन कर सकते हैं। ऐसा करने का एक आसान तरीका है कि आप इसके अंकुरित बीजों को अपने सलाद में शामिल कर सकते हैं‌।
थेपला सबसे लोकप्रिय और हेल्दी गुजराती व्यंजनों में से एक है। ये मेथी पराठे की तरह होते हैं।लेकिन उनमें स्वादों का एक विशिष्ट संयोजन होता है। थेपला अपने आप में एक तृप्तिदायक और पौष्टिक भोजन माना जाता है।
इसे नाश्ते, दोपहर के भोजन, रात के खाने में खाया जा सकता है। आप मेथी का थेपला बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं और इसे अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
अन्य पत्तेदार सब्जियों की तरह, मेथी का उपयोग भी कई प्रकार की सब्ज़ियों को बनाने में किया जा सकता है। आप कई सब्जियों में मेथी के बीजों को शामिल कर सकते है या फिर मेथी की पत्तियों की सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं।

मां के गर्भ से निकलते ही चलता दिखा 'नवजात'

मां के गर्भ से निकलते ही चलता दिखा 'नवजात' 

सरस्वती उपाध्याय 
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है। 
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। 
इस वीडियो में एक बच्चे को मां के गर्भ से निकलते ही चलते देखा गया। बच्चा जैसे ही मां के पेट से बाहर निकला, वो वॉक करने लगा। वीडियो में बच्चे को बेड पर एक नर्स पकड़े दिख रही है। वहीं उसके हाथ के सपोर्ट पर बच्चा चलने लगा। ये वीडियो अद्भुत है क्यूंकि मां के गर्भ से निकलने के बाद बच्चों की हड्डियां काफी कमजोर होती हैं। वो चलने में असमर्थ होते हैं। लेकिन यहां तो मैजिक हो गया। 
बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसे देखने के बाद लोग हैरान हैं। ये वाकई हैरानी की बात है कि गर्भ से निकला नवजात अपने कदम बढ़ा रहा था। बच्चों को ऐसा करने में पांच से छह महीने लगते हैं। तब तक उनके पैर की हड्डियां थोड़ी मजबूत होती हैं। इसके बाद ही वो चल पाते हैं। 
लेकिन इस बच्चे को तो कुछ ज्यादा ही जल्दी थी। उसने तुरंत ही अपना कमाल दिखाया और वॉक करने लगा। 
बता दें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जहां से अभी तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है। लोगों ने इस बच्चे को 5 G बच्चा बताया। कैप्शन में लिखा था कि ऐसे बच्चे किसी चीज का वेट नहीं करते। कमेंट में लोगों ने इस वीडियो को काफी मजेदार बताया। वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये तो एक साल का होने से पहले ही कई कारनामे कर दिखाएगा। वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि शायद इसकी मां ने प्रेग्नेंसी में काफी चिकन सूप पिया था।

160 कि.ग्रा. वजन की महिला बिस्तर से गिरी, टीम

160 कि.ग्रा. वजन की महिला बिस्तर से गिरी, टीम 

कविता गर्ग 
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को 160 किलोग्राम वजन की एक बीमार महिला अपने बिस्तर से नीचे गिर गई, जिसे उठाने के लिए परिवार के सदस्यों ने अग्निशमन विभाग की मदद मांगी। 
नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि खराब स्वास्थ्य की वजह से चलने-फिरने में दिक्कत से जूझ रही 62 वर्षीय महिला वाघबिल इलाके में अपने फ्लैट में सुबह करीब आठ बजे दुर्घटनावश बिस्तर से गिर गई। 
ठाणे नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि परिवार के सदस्य महिला को वापस बिस्तर पर लिटाने में नाकाम रहे। निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए अग्निशमन अधिकारियों से संपर्क किया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) का एक दल तुरंत फ्लैट पर पहुंचा, जिन्होंने महिला को उठाया और वापस बिस्तर पर लिटाया। अधिकारी ने कहा कि महिला को गिरने से किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि आरडीएमसी कई तरह की आपात स्थितियों से निपटता है लेकिन यह एक असामान्य स्थिति थी।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...