मेरठ: आज थानों की संख्या 32 से बढ़कर 33 हुईं
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। मेरठ जनपद में आज रात 12 बजे से अब थानों की संख्या 32 से बढ़कर 33 हो गई। नया थाना लोहियानगर रात 12 बजे से पोर्टल पर आ गया। फिलहाल, इस थाने को सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल के पीछे अस्थाई रूप से बनाया गया है, स्थाई थाना बजौट में बन रहा है। एसएसपी ने सोमवार को थाने में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है। रात से काम शुरू हो गया। थाने में कार्य किया जा रहा है।
लोहियानगर थाने में मौहल्ला मोबीननगर, पहलवान नगर, नूरगार्डन, रोशनी कॉलोनी, मलिक नगर, बिस्मिल्लाह कालोनी, जामिया रेजीडेन्सी, अल्बीनगर, सैफनगर, ताज गार्डन, फातिमा गार्डन, न्यू इस्लामनगर, अलीबाग कालोनी शामिल हुई।
इसके अतिरिक्त जाकिर कालोनी, जाकिर कालोनी कच्ची, जाकिर कालोनी चौकी, मौ० आशियाना कालोनी, मौ० उमर नगर, अहमद नगर, रशीद अहमद इकबालनगर, चमड़ापैठ (सभी गली), हुमांयूनगर, सम्पूर्ण पुलिस चौकी बिजली बम्बा क्षेत्र, चौकी बिजली बम्बा क्षेत्र से ग्राम घोसीपुर चन्दौड़ी, हाजीपुर, काजीपुर जाहिदपुर 44वीं पीएसी, पीटीएस, रसूलनगर, जमुनानगर भी इसी थाने के अंतर्गत आए।
चौकी एल ब्लॉक क्षेत्र से मौहल्ले नाले से पश्चिम दिशा की ओर सेल टेक्स कॉलोनी, एल ब्लॉक, भूतनाथ चौराहा, सपना कालोनी और चौकी बिजलीबम्बा के क्षेत्र से ग्राम अल्लीपुर, नरहेडा, सलेमपुर थाना खरखौदा के क्षेत्र से ग्राम पीपलीखेडा, फफूडा, थाना परतापुर के क्षेत्र से ग्राम जैनपुर, बिजोट, जुर्रानपुर, चांदसारा, मौहम्मदपुरगुमी ततीना इस थानाक्षेत्र में शामिल हैं।